अनानास के गुण
अनानास के रस में विटामिन-सी और ब्रोमेलैन पाया जाता है जो मुंहासे के उपचार में लाभदायक होता है। ब्रोमेलैन एक एंजाइम है जो हमारी त्वचा को नमी देता है। इसके अलावा दक्षिण और मध्य अमेरिका में पिछले कई सालों से इसका इस्तेमाल शरीर में आई सूजन को दूर करने के लिए किया जाता है।
पाइनएप्पल (अनानास) में विटामिन-सी होता है। विटामिन-सी शरीर में कोलेजन को बनाने में भी मदद करता है। दरअसल, कोलेजन शरीर में पाया जाने वाला एक प्रोटीन है जो त्वचा को पोषण प्रदान करता है और एजिंग को रोकता है।
[mc4wp_form id=”183492″]
अनानास के पोषक तत्व
1 कटोरी अनानास में 0.55 g प्रोटीन, 45 kcl ऊर्जा, 210 कैलोरी, 11.82 g कार्बोहाइड्रेट, 8.29 g शुगर, 52 IU विटामिन-ए, 16.9 mg विटामिन-सी, 0.106 mg विटामिन-बी6, 0.25 mg आयरन, 13 mg कैल्शियम 12 mg मैग्नीशियम और 125 mg पोटेशियम होता है।
और पढ़ें: बोटोक्स गाइड: जानिए चेहरे को जवां बनाने वाली इस तकनीक के बारे में सबकुछ
खूबसूरती के लिए अनानास का उपयोग कैसे करें?
स्किन से दाग-धब्बों को दूर करने के लिए और नैचुरल स्किन ग्लो के लिए अनानास के रस का उपयोग बहुत फायदेमंद है, लेकिन इसको स्किन पर सीधे लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।