backup og meta

मानसिक तनाव का कारण हो सकता है आपका मोबाइल

मानसिक तनाव का कारण हो सकता है आपका मोबाइल

आज के हाईटेक युग में बड़ों से लेकर बच्चे तक मोबाइल की लत के शिकार हैं। अगर देखा जाए, तो हम मोबाइल पर इतना ज्यादा निर्भर हो चुके हैं कि शायद इसके बिना जीवन कल्पना करना भी मुश्किल है। अगर स्वास्थ्य की दृष्टि से देखें, तो आज के समय में कई गंभीर बीमारियों के कारणों में से मोबाइल भी एक है, खासतौर पर तनाव का कारण।

यह भी पढ़ें : Cauliflower: फूल गोभी क्या है?

जानें मोबाइल की आदत कैसे है मानसिक तनाव का कारण

1. मोबाइल से मानसिक तनाव का कारण नींद प्रभावित कर सकती है

स्मार्ट फोन और सोशल मीडिया पर लोग इतने ज्यादा एक्टिव हो गए हैं कि वो भलें ही जितने थक गए हों, लेकिन बिस्तर पर जाते ही सब अपने स्मार्टफोन और सोशल मीडिया पर लग जाते हैं। जो समय हमें अपनी आठ घंटे की नींद को पूरा करने में देना चाहिए, वो समय हम मोबाइल के साथ बाट लेते हैं। बिस्तर से ठीक पहले अपने फोन को स्कैन करना आपकी नींद में रूकावट डाल सकता है। फोन से निकलने वाली हानिकारक तरंगे और माइक्रोफिल्म आपकी आंखों को प्रभावित कर सकती है। लेकिन, रात में मेलाटोनिन नामक प्रकाश का उत्पादन आपके दिमाग और आंखो को बाधित कर सकता है, जो आपको सोने बाधा पैदा करता है। इससे बचने के लिए आप अपनी आंखे बंद करने से कम से कम 30 मिनट पहले तक अपने फोन का उपयोग न करने की आदत डालें।

2. ध्यान केंद्रित करने से रोकता है

आज कल मोबाइल की आदत के कारण होने वाले मानसिक परेशानियों में ध्यान केंद्रित न होना भी मौजूद है। कभी ऑफिस या घर में काम करते समय बार-बार आने वाले नोटिफिकेशन के कारण आप अपने काम में एकाग्र नहीं हो पाते हैं, आपका ध्यान बार-बार मोबाइल पर ही जाता है। इस पर फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने पाया है कि मोबाइल काम पर ध्यान केंद्रित करने की आपकी क्षमता को कमजोर कर सकता है। सोते समय या किसी काम के दौरान आप फोन को “डोंट डिस्टर्ब ‘ मोड पर रखे  या स्विच ऑफ करें।

जानिए ब्रेन स्ट्रोक के बाद होने वाले शारीरिक और मानसिक बदलाव

3. मोबाइल से फैलने वाले बैक्‍टीरिया भी है मानसिक तनाव का कारण

क्या आपको पता है कि सबसे ज्यादा कीटाणु पाए जाने वाले स्थानों में मोबाइल भी एक है। इस बारे में यूनिवर्सिटी ऑफ एरिजोना के माइक्रोबायोलॉजिस्ट चार्ल्स गेरबा कहते हैं कि ज्यादातर फोन पर कीटाणु पाए जाते हैं। गैजेट-फ्रेंडली एंटीबैक्टीरियल वाइप या माइक्रो फाइबर कपड़े से अपने फोन को रोजाना साफ करना चााहिए।

4. मानसिक तनाव का कारण : आंखों के लिए हानिकारक है !

मोबाइल फोन का इस्तेमाल कई ​बार आंखों के तनाव का कारण भी हो सकता है। इसके इन डिवास का इस्तेमाल थोड़ा दूर से करना चाहिए। चूंकि, टैबलेट कंप्यूटर, स्मार्टफ़ोन और अन्य हाथ से पकड़े जाने वाले डिवाइसों को नज़दीकी रेंज में पढ़ने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

​​दि विजन काउंसिल के अनुसार जैसे-जैसे डिजिटल डिवाइस का उपयोग बढ़ता है, वैसे-वैसे दृष्टि संबंधी समस्याएं भी होती हैं, जिसमें आंखों का खिंचाव भी शामिल है। आंखों के तनाव के लक्षणों में आंखों की लालिमा या जलन, सूखी आंखें, धुंधली दृष्टि, पीठ दर्द, गर्दन में दर्द और सिरदर्द शामिल हैं।

5. एक्सीडेंट के खतरे बढ़ जाते हैं !

हम सभी जानते हैं कि फोन में ध्यान लगाकर चलना खतरनाक हो सकता है, और ऐसे अध्ययन हैं जो इस बिंदु को रेखांकित करते हैं। ट्रैफिक एंड ट्रांसपोर्टेशन इंजीनियरिंग जर्नल के किए गए अध्ययनों की समीक्षा के अनुसार, फोन का अधिक उपयोग करने वाले लोग रोड पर चलते समय बाएं और दाएं कम देखते थें और जिससे वाहन की चपेट में आने और एक्सीडेंट के खतरे बढ़ जाते हैं।

क्या कहते हैं शोध?

वैज्ञानिक शोध निष्कर्षों में पाया गया है कि मोबाइल फोन और सेल टावर का आजकल अत्यधिक उपयोग हो रहा है। बेहतर रिसेप्शन के लिए सेल टावर की गिनती भी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। यह सेल टावर और मोबाइल फोन हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक हैं। सेल टावर और मोबाइल फोन से इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन होता है। यह रेडिएशन शरीर के लिए हानिकारक नहीं होती पर इनसे उत्पन्न गर्मी में इतनी क्षमता होती है कि हमारे स्वास्थ्य को धीरे-धीरे प्रभावित करती है और इसका ज्यादा उपयोग हानिकारक हो सकता है। न्यूरोलॉजिकल समस्याएं भी अन्य बीमारियों के रूप में सामने आती हैं जिससे उनके मूल कारण का पता लगाना मुश्किल हो सकता है।

एक ब्रिटिश मेडिकल मैगजीन द लांसेट के अनुसार सेलफोन विकिरण सीधे सेल फंक्शन को बदल सकते हैं और रक्तचाप में वृद्धि का कारण बन सकते हैं। कुछ मामलों में रक्तचाप की बढ़ोत्तरी व्यक्ति में स्ट्रोक या दिल के दौरे को ट्रिगर करने का कारण बन सकती है।

स्वीडन के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑन वर्किंग लाइफ (National Institute for Working Life Sweden) के अध्ययन में एक सम्भावना दर्शाई है कि मोबाइल फोन के मात्र दो मिनट के प्रयोग के बाद से ही त्वचा पर थकान, सिरदर्द और जलती हुई उत्तेजना शुरू हो सकती है। यूके के राष्ट्रीय रेडियोलॉजिकल प्रोटेक्शन बोर्ड के अनुसार, मोबाइल फोन उपयोगकर्ता माइक्रोवेव ऊर्जा की एक महत्त्वपूर्ण दर को अवशोषित करते हैं जिससे उनकी आँखों, मस्तिष्क, नाक, जीभ और आस-पास की मांसपेशियों को हानि पहुँचने की सम्भावना बढ़ जाती है।

बच्चों में कफ की समस्या बन गई है सिरदर्द? इसे दूर करने के लिए अपनाएं ये उपाय

भारत में मोबाइल फोन रिहैब केन्द्र

मोबाइल फोन की लत बहुत ही भयानक स्थिति में आ गई है। स्थिति इतनी गम्भीर हो गई है कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड साइंसेज (National Institute of Mental Health and Sciences) द्वारा बंगलुरु में भारत का पहला इंटरनेट डि-एडिक्शन सेंटर खोला गया। इसके अन्तर्गत सर्विस फॉर हेल्दी यूज ऑफ टेक्नोलॉजी (Service for Healthy Use of Technology – Shut) चिकित्सालय द्वारा इस विषय पर अध्ययन और उपचार किया जाता है।

एक एनजीओ ‘उदय फाउंडेशन’ (Uday Foundation) द्वारा दिल्ली में पहला इंटरनेट डि-एडिक्शन सेंटर बनाया गया। सेंटर फॉर चिल्ड्रेन इन इंटरनेट एंड टेक्नोलॉजी डिस्ट्रेस (Center for Children in Internet and Technology Distress – CCITD) दिल्ली नाम का यह केन्द्र दक्षिण दिल्ली के सर्वोदय एन्क्लेव में चलाया जा रहा है।

बच्चों पर मोबाइल के प्रभाव को कम करने के लिए अपनाएं ये टिप्स

मोबाइल की वजह से मानसिक तनाव का कारण कम करने के लिए ध्यान रखें

  • लगातार मोबाइल का इस्तेमाल करने से बचें।
  • मोबाइल का प्रयोग करते समय एंटी-ग्लेयर चश्मे पहनें।
  • मोबाइल में अधिक गेम न खेलें।
  • रात में सोने से पहले और सुबह उठने के बाद मोबाइल को चेक करना एक बीमारी है, इसे स्मार्टफोन ब्लाइंडनेस कहते हैं।
  • फोन को दिल के पास न रखें या ज्यादा देर तक जेब में न रखें।
  • स्मार्टफोन को तकिए के नीचे बिलकुल न रखें। अनिद्रा का शिकार हो सकते हैं।

इसलिए ध्यान रखें की, मोबाइल को जरुरत के लिए इस्तेमाल करें, न की उसको एक प्रकार का व्यसन बनाएं जो आपके शारीरिक और मानसिक सेहत के लिए हरिकारक है।

और पढ़ें :-

Celery : अजवाइन क्या है?

जानें मेडिटेशन से जुड़े रोचक तथ्य : एक ऐसा मेडिटेशन जो बेहतर बना सकता है सेक्स लाइफ

कभी आपने अपने बच्चे की जीभ के नीचे देखा? कहीं वो ऐसी तो नहीं?

दांत टेढ़ें हैं, पीले हैं या फिर है उनमें सड़न हर समस्या का इलाज है यहां

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

https://www.medscape.com/viewarticle/738383. Accessed on 30 June 2019

https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3042390/. Accessed on 30 June 2019

https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC6449671/. Accessed on 30 June 2019

https://www.cosmopolitan.com/uk/body/health/a17851630/mobile-phone-affecting-anxiety-mental-health/. Accessed on 30 June 2019

https://www.verywellmind.com/constantly-checking-your-phone-4137954. Accessed on 30 June 2019

Current Version

03/11/2020

Aamir Khan द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड Dr. Pooja Bhardwaj

Updated by: Sanket Pevekar


संबंधित पोस्ट

Rumination Syndrome: जानिए रुमिनेशन सिंड्रोम क्या है? जानिए रुमिनेशन सिंड्रोम के लक्षण, कारण और इलाज क्या है! 

Ways to Stop Overthinking: ओवर थिंकिंग से बचने के उपाय में फॉलो करें सिर्फ 5 आसान टिप्स! 


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

Dr. Pooja Bhardwaj


Aamir Khan द्वारा लिखित · अपडेटेड 03/11/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement