और पढ़ें: प्रोस्टेट कैंसर के लिए रेडिएशन थेरिपी से जुड़े सवालों के जवाब हैं यहां!
बाइल डक्ट कैंसर का निदान कैसे किया जाता है? (Diagnosis of Bile duct cancer)
बाइल डक्ट कैंसर के निदान के लिए इन ऊपर बताये टेस्ट करवाने की सलाह देते हैं। इसके साथ ही इलाज शुरू करने के पहले निम्नलिखित बातों का भी ध्यान रखा जाता है। जैसे:
- कैंसरस सेल्स बाइल डक्ट सिस्टम (Bile duct system) के ऊपरी हिस्से या फिर निचले हिस्से में फैला है।
- कैंसरस सेल्स लिवर (Liver), लिम्फ नॉड्स (Lymph nodes) या किसी अन्य ऑर्गन तक फैल चूका है।
- नर्व (Nerves) या वेन (Veins) के आसपास कैंसरस सेल्स फैला हुआ है।
- ट्यूमर को सर्जरी की सहायता से पूरा रिमूव करना है या नहीं।
- पेशेंट को प्राइमरी स्केलेरोसिंग कोलिन्जाइटिस (Primary sclerosing cholangitis) की समस्या तो नहीं है।
- CA 19-9 लेवल सामान्य से कम या ज्यादा है।
- कैंसर हाल फिलाल में डायग्नोस किया गया है या फिर से कैंसर की शुरुआत हुई है।
इन सभी बातों को ध्यान में रखने के बाद कोलेजनियोकार्सिनोमा (Cholangiocarcinoma) का इलाज शुरू किया जाता है।
बाइल डक्ट कैंसर (Bile duct cancer) के ट्रीटमेंट के दौरान मेडिकेशन भी प्रिस्क्राइब की जाती है। इलाज के दौरान या ट्रीटमेंट पूरी होने के बाद भी डॉक्टर द्वारा दिए गए टिप्स को फॉलो करें।
और पढ़ें : Endometrial Cancer: एंडोमेट्रियल कैंसर क्या है? जानिए एंडोमेट्रियल कैंसर के लक्षण, कारण और इलाज
बाइल डक्ट कैंसर का इलाज कैसे किया जाता है? (Treatment for Bile duct cancer)

बाइल डक्ट कैंसर का इलाज तीन अलग-अलग तरीकों से किया जा सकता है। जैसे:
- सर्जरी (Surgery)
- रेडिएशन थेरिपी (Radiation therapy)
- कीमोथेरिपी (Chemotherapy)
- लिवर ट्रांसप्लांट (Liver transplant)
- टार्गेटेड ड्रग थेरिपी (Targeted drug therapy)
- इम्यूनोथेरिपी (Immunotherapy)
- हीटिंग कैंसर सेल्स (Heating cancer cells)
- फोटोडायनेमिक थेरिपी (Photodynamic therapy)
- बिलियरी ड्रैनेज (Biliary drainage)
कैंसर (Cancer) का नाम सुनते ही ज्यादातर मरीज या उनके केयर टेकर परेशान हो जाते हैं। जबकि डॉक्टर्स एवं अलग-अलग रिसर्च रिपोर्ट की मानें तो किसी भी गंभीर बीमारी की जानकारी अगर शुरुआती स्टेज में मिल जाए तो उस बीमारी को हराना आसान होता है। इसलिए शरीर में होने वाले अच्छे बुरे सभी तरह के बदलाव पर ध्यान दें और परेशानी महसूस होने पर डॉक्टर से कंसल्ट करें।
और पढ़ें : स्टेज 4 ब्रेस्ट कैंसर (Stage 4 Breast Cancer): कारण, लक्षण, इलाज और बचाव
कोलेजनियोकार्सिनोमा से बचाव के लिए क्या हैं घरेलू उपाय? (Home remedies for Cholangiocarcinoma)
कोलेजनियोकार्सिनोमा के लक्षण अगर नजर आते हैं, तो ऐसी स्थिति में जल्द से जल्द डॉक्टर से कंसल्ट करना चाहिए। वहीं इस कैंसर से बचाव के लिए निम्नलिखित घरेलू उपाय किये जा सकते हैं। जैसे:
- स्मोकिंग (Smoking) ना करें।
- एल्कोहॉल (Alcohol) का सेवन ना करें।
- नियमित योगासन (Yogasan) या एक्सरसाइज (Workout) करें। अगर योग या एक्सरसाइज करने में सक्षम ना हों, तो वॉक (Walk) करें।
- न्यूट्रिशन वाले खाद्य पदार्थों (Nutritious food) का सेवन करें। इसके साथ ही हरी सब्जियों का सेवन रोजाना करें, क्योंकि इसमें बीटा कैरोटीन (Beta carotin) मौजूद होता है, जो लिवर को हेल्दी बनाये रखें में सहायक माना गया है।
- केमिकल फ्री कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट्स (Chemical free products) का इस्तेमाल करें, क्योंकि केमिकल्स भी शरीर पर नकारात्मक प्रभाव डालते हैं।
- अगर कैंसर का ट्रीटमेंट चल रहा हो, तो दवाओं (Medication) का सेवन समय पर करें।
इन टिप्स को फॉलो करें और अगर आप कैंसर पेशेंट (Cancer patients) हैं या आपके परिवार में किसी व्यक्ति को कैंसर है, तो डॉक्टर से समय-समय पर कंसल्टेशन जरूर करें।
और पढ़ें : ट्रिपल-नेगिटिव ब्रेस्ट कैंसर (Triple-Negative Breast Cancer) क्या है?
नैशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन (National Center for Biotechnology Information) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार भारत में साल 2010 में कैंसर पेशेंट्स की संख्या 979,786 थी वहीं 2020 में कैंसर पेशेंट्स की संख्या 1,148,757 हो गई है। कैंसर पेशेंट्स (Cancer patients) की संख्या बढ़ते जा रही है, लेकिन रिसर्च रिपोर्ट्स के अनुसार कैंसर पेशेंट्स भी ठीक होते हैं अगर इलाज समय पर शुरू कर दिया जाए तो। इसलिए शरीर में होने वाले अच्छे बुरे सभी बदलाओं को नोटिस करें। अगर कोई परेशानी महसूस हो तो उसे इग्नोर ना करें।
अगर आप बाइल डक्ट कैंसर (Bile duct cancer) से जुड़े किसी तरह के सवाल का जवाब जानना चाहते हैं, तो आप हैलो स्वास्थ्य के फेसबुक पेज पर कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हैलो स्वास्थ्य के हेल्थ एक्सपर्ट आपके सवालों का जवाब जल्द से जल्द देने की पूरी कोशिश करेंगे।
स्वस्थ रहने के लिए अपने डेली रूटीन में योगासन शामिल करें। यहां हम आपके साथ योग महत्वपूर्ण जानकारी शेयर कर रहें हैं, जिसकी मदद से आप अपने दिनचर्या में योग को शामिल कर सकते हैं। नीचे दिए इस वीडियो लिंक पर क्लिक कर योगासन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी जानिए।