backup og meta

Candiforce 200: कैंडिफोर्स 200 क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya


shalu द्वारा लिखित · अपडेटेड 03/09/2020

Candiforce 200: कैंडिफोर्स 200 क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

फंक्शन

कैंडिफोर्स 200 (Candiforce 200) कैसे काम करती है?

कैंडिफोर्स 200 एमजी कैप्सूल एक एंटीफंगल दवा है। इसमें इट्राकोनाजोल का समायोजन होता है। यह कवक के विकास को रोककर काम करता है जिसका उपयोग फेफड़ों, मुंह और गले में फंगस, योनि और शरीर के अन्य हिस्सों जैसे नाखूनों के संक्रमण और अन्य विभिन्न संक्रमणों के इलाज के लिए किया जाता है। यह फंगस सेल को नष्ट करके फंगस को मारता है। कैंडिफोर्स का उपयोग निम्न बीमारियों में किया जाता है।

ब्लास्टोमायकोसिस

इस दवा का उपयोग ब्लास्टोमायकोसिस के उपचार में किया जाता है। जो एक फंगल संक्रमण है जो त्वचा, हड्डियों और जोड़ों को प्रभावित कर सकता है। यह संक्रमण फंगस ब्लास्टोमीस डर्माटिटिडिस के कारण होता है।

एस्परगिलोसिस

इस दवा का उपयोग इनवेसिव एस्परगिलोसिस के उपचार में किया जाता है जो एस्परगिलस के कारण होने वाला फंगल संक्रमण है। संक्रमण फेफड़ों या प्रतिरक्षा प्रणाली को प्रभावित करता है।

और पढ़ें: Clonidine : क्लोनिडीन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

ऑन माइकोसिस

इस दवा का उपयोग पैर की उंगलियों और नाखूनों के फंगल संक्रमण के उपचार में किया जाता है।

हिस्टोप्लास्मोसिस

इस दवा का उपयोग हिस्टोप्लाज्मोसिस के उपचार में किया जाता है। यह एक प्रकार का फंगल संक्रमण है, जो फेफड़ों और शरीर के अन्य भागों को प्रभावित कर सकता है। संक्रमण हिस्टोप्लाज्मा कैप्सुलटम के कारण होता है।

डोसेज

कैंडिफोर्स 200 (Candiforce 200) का सामान्य डोज क्या है

कैंडिफोर्स 200 एमजी कैप्सूल को बिना डॉक्टर के प्रिस्क्राइब किए उपयोग नहीं करना चाहिए। जब आप डॉक्टर को अपने समस्या और लक्षण के बारे में बताते हैं तो डॉक्टर आपकी स्थिति की जांच करता है। जांच के आधार पर वह आपकी बीमारी को समझता है। इसके अलावा वह आपके शरीर के वजन और उम्र के आधार पर दवा का डोज तय करता है। सभी व्यक्तियों के लिए अलग-अलग डोज निर्धारित की जाती है। बच्चों या वयस्कों में बिना डॉक्टर की सलाह के दवा का उपयोग नहीं करना चाहिए। कैंडिफोर्स 200 का सामान्य डोज एक दिन में 3 बार 200 मिलीग्राम मौखिक रूप से लिया जाता है। चिकित्सा की अवधि कम से कम 3 महीने तक की होती है।

ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?

ओवरडोज के मामले में आपातकालीन चिकित्सा की तलाश करें या तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। दवा का ओवरडोज कई प्रकार के जोखिम पैदा कर सकता है। यदि आपने ओवरडोज लिया है तो अपनी स्थिति बिगड़ने का इंतजार न करें। ओवरडोज की सूचना अपने चिकित्सक को अवश्य दें। 

और पढ़ें: Aciloc RD : एसिलोक RD क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

कैंडिफोर्स 200 (Candiforce 200) का डोज मिस हो जाए तो क्या करूं?

कैंडिफोर्स 200 का सेवन भूलने पर खुराक की याद आते ही उसे लें। हालांकि, अगर आपकी अगली डोज का समय होने वाला है तो भूले हुए डोज की बजाए, अगली खुराक का सेवन पहले से तय किए गए समय पर करें। एक साथ दो खुराकों का सेवन न करें।

उपर दी गई जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। इसलिए किसी भी दवा या सप्लिमेंट का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर करें। हैलो स्वास्थ्य किसी भी प्रकार की चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है

[mc4wp_form id=’183492″]

उपयोग

मुझे कैंडिफोर्स 200 (Candiforce 200) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?

  • कैंडिफोर्स 200 को डॉक्टर द्वारा दिए गए निर्देश पर लेना चाहिए।
  • कैंडिफोर्स 200 को डॉक्टर द्वारा बताई गई अवधि तक लेना चाहिए। 
  • इस दवा को मौखिक रूप से लिया जाता है। इसे पानी से पूरा निगलना चाहिए। इस दवा को भोजन के साथ लिया जा सकता है। 
  • दवा को ज्यादा देर तक हवा में खुला न रखें। इसे पैकेट से निकालने के बाद तुरंत पानी से निगल लें।

और पढ़ें:  Alex Syrup: एलेक्स सिरप क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

  • इस दवा के बेहतर प्रभाव के लिए इसको प्रतिदिन एक ही समय पर लें।
  • दवा का प्रयोग करने से पहले हाथ को अच्छी तरह से साफ कर लेना चाहिए।
  • भले ही आपको कुछ ही समय में दवा लेने से बेहतर महसूस होने लगा हो, लेकिन दवा को अवधि से पहले बंद न करें। इससे संक्रमण वापस आ सकता है
  • यदि आपको दवा के उपयोग से कुछ दिनों में राहत महसूस नहीं होती है, तो इस बारे में डॉक्टर को सूचित करें। 
  • इस दवा के सबसे आम दुष्प्रभाव हो सकते हैं जिनके बारे में चिकित्सक को जरूर बताएं।

और पढ़ें:Albendazole : एल्बेंडाजोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

साइड इफेक्ट्स

कैंडिफोर्स 200 (Candiforce 200) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

कैंडिफोर्स 200 कुछ दुष्प्रभाव पैदा कर सकता है। कई बार ये साधारण दुष्प्रभाव होते हैं। जो स्वंय ही ठीक हो जाते हैं। कई बार बहुत दुर्लभ, लेकिन गंभीर दुष्प्रभाव देखने को मिलते हैं। ऐसी स्थिति में अपने डॉक्टर से संपर्क करें। कैंडिफोर्स से होने वाले दुष्प्रभाव निम्न हैं।

कुछ दुष्प्रभाव गंभीर हो सकते हैं। यदि आप इनमें से किसी भी लक्षण का अनुभव करते हैं, तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

  • धुंधली दृष्टि 
  • कान में अजीब आवाज आना
  • सामान्य से अधिक पेशाब 
  • पेशाब को नियंत्रित करने में असमर्थता
  • बहरापन
  • हीव्स
  • खुजली
  • चेहरे, गले, जीभ, होंठ, आंख, हाथ, टखने या निचले पैरों में सूजन
  • जी मिचलाना
  • पेट दर्द
  • उल्टी
  • त्वचा या आंखों का पीला पड़ना
  • गला बैठना
  • अत्यधिक थकान
  • भूख में कमी
  • पीला मल
  • त्वचा में सुन्नता, झुनझुनी होना

नोट: ऐसा दुष्प्रभावों का कारण हो सकता है। इस दवा को लेते समय अगर आपको कोई असामान्य समस्या है तो अपने डॉक्टर से बात करें।

और पढ़ें: Becosules : बीकोस्यूल्स क्या है? जानिए इसके उपयोग, डोज और सावधानियां

सावधानियां और चेतावनी

कैंडिफोर्स 200 (Candiforce 200) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या जानना चाहिए?

  • दवा का उपयोग करने से पहले दवा की एक्सपायरी डेट चेक करने न भूलें।
  • यदि दवा का पैकेज कहीं से फटा हुआ है तो उस पैकेज का इस्तेमाल न करें।
  • यदि आप किसी प्रकार की दवा या हर्बल सप्लिमेंट का सेवन कर रहे हैं तो कैंडिफोर्स 200 का उपयोग करने से पहले अपने डॉक्टर को इसकी सूचना दें।
  • यदि आप एक एंटासिड ले रहे हैं, तो इसे कैंडिफोर्स 200 लेने के 1 घंटे पहले या 2 घंटे बाद लें।
  • यदि आपका कभी हार्ट फेलियर हुआ हो तो  इस दवा को लेने से पहले अपने डॉक्टर से बात करें।
  • यदि आपको किसी भी प्रकार की एलर्जी की समस्या है तो इसके उपयोग से पहले अपने चिकित्सक को इस बारे में खुलकर बताएं।
  • कैंडिफोर्स 200 के कई दुष्प्रभाव हो सकते हैं जो आपकी ड्राइविंग क्षमता को प्रभावित कर सकते हैं। कैंडिफोर्स 200 का उपयोग कभी-कभी चक्कर आना या धुंधली दृष्टि कारण बन सकता है। इससे आपकी गाड़ी चलाने से कई प्रकार के जोखिम पैदा हो सकते हैं।

और पढ़ें : Papain : पैपिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

  • इस दवा के उपयोग से हाथ और पैरों में कमजोरी, सुन्नता और दर्द हो सकता है। यदि यह लंबे समय तक दर्द का कारण बने रहते हैं, तो अपने डॉक्टर से बात करें।
  • इस दवा को लेते समय यदि आपके अंदर पीलिया के लक्षण दिखाई देते हैं, जैसे कि आंखों और त्वचा का पीला होना, खुजली तो दवा का उपयोग बंद करके अपने चिकित्सक को सूचित करें।
  • इस दवा को शराब के सेवन के साथ लेने की सलाह नहीं दी जाती है।
  • इस दवा का उपयोग हृदय से ग्रसित लोगों में बहुत सावधानी के साथ किया जाना चाहिए।

क्या गर्भावस्था या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान कैंडिफोर्स 200 (Candiforce 200) को लेना सुरक्षित है?

यह दवा गर्भवती महिलाओं में उपयोग के लिए अनुशंसित नहीं है जब तक आवश्यक न हो। इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर के साथ सभी जोखिमों और लाभों पर चर्चा की जानी चाहिए। स्तनपान के दौरान कैंडिफोर्स 200 का इस्तेमाल करना असुरक्षित हो सकता है। मानव डेटा से पता चलता है कि दवा स्तन के दूध से होकर गुजर सकती है और बच्चे को नुकसान पहुंचा सकती है।

और पढ़ें: Vitamin B6 (Pyridoxine) : विटामिन बी 6 (पाइरिडोक्सिन) क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

और पढ़ें : Okacet : ओकासेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

रिएक्शन

क्या दूसरी दवाएं कैंडिफोर्स 200 (Candiforce 200) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?

सभी दवाएं प्रत्येक व्यक्ति के साथ अलग-अलग रूप में इंटरैक्शन करती हैं। किसी भी दवा को शुरू करने से पहले आपको अपने डॉक्टर के साथ सभी संभावित इंटरैक्शन की जांच करनी चाहिए।

  • वारफरिन (Warfarin)
  • एटोरवास्टेटिन (Atorvastatin)
  • अल्प्राजोलम (Alprazolam)
  • इरीथ्रोमाइसीन (Erythromycin)  

क्या कैंडिफोर्स 200 (Candiforce 200) स्वास्थ्य स्थितियों को प्रभावित कर सकती है?

  • गंभीर प्रभाव के बढ़ते जोखिम के कारण सिस्टिक फाइब्रोसिस वाले रोगियों में सावधानी के साथ इस दवा का उपयोग किया जाना चाहिए।
  • इस दवा का उपयोग करने से कम समय के लिए या हमेशा के लिए हियरिंग लॉस यानि बहरापन हो सकता है। किसी भी हियरिंग लॉस की समस्या के किसी भी लक्षण की निगरानी करना आवश्यक है। यदि ये लक्षण ठीक नहीं होते हैं तो दवा का उपयोग बंद करके चिकित्सक से बात करें।
  • महिलाएं मासिक धर्म में इसके प्रयोग को लेकर अपने स्त्री विशेषज्ञ से बात करें।
  • एड्स से पीड़ित रोगियों में इसके प्रयोग से पहले डॉक्टर से बात करनी चाहिए।
  • कि़डनी या लिवर की बीमारी के रोगियों में कैंडिफोर्स 200 के उपयोग पर सीमित जानकारी उपलब्ध है। इसके उपयोग को लेकर रोगियों को डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए। लिवर और किडनी की बीमारियों वाले रोगियों में इस दवा का उपयोग सावधानी से किया जाना चाहिए।

और पढ़ें : Pepto-bismol (bismuth): पेप्टो बिस्मोल क्या है?

स्टोरेज

मैं कैंडिफोर्स 200 (Candiforce 200) को कैसे स्टोर करूं?

इस दवा को कंटेनर में बंद करके रख सकते हैं। इसको बच्चों और घर के जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए। इसे कमरे के तापमान पर स्टोर कर सकते हैं। अधिक गर्मी, प्रकाश और अधिक नमी से इसे दूर रखना चाहिए। कैंडिफोर्स 200 को बाथरूम में स्टोर करके न रखें। जब तक ऐसा करने को न कहा जाए तब तक उसे नाली या टॉयलेट में न डालें।

और पढ़ें :Aceclo Plus: एसिक्लो प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

कैंडिफोर्स 200 (Candiforce 200) किस रूप में उपलब्ध है?

कैंडिफोर्स 200 कैप्सूल के रूप में ही उपलब्ध है।

उपर दी गई जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। इसलिए किसी भी दवा या सप्लिमेंट का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर करें।

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


shalu द्वारा लिखित · अपडेटेड 03/09/2020

advertisement iconadvertisement

Was this article helpful?

advertisement iconadvertisement
advertisement iconadvertisement