backup og meta

टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों में डिमेंशिया प्रिवेंशन के लिए एस्प्रिन का उपयोग कितना कारगर है?

टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों में डिमेंशिया प्रिवेंशन के लिए एस्प्रिन का उपयोग कितना कारगर है?

डायबिटीज के कारण कई और समस्याएं व्यक्ति को घेर लेती हैं, उन्हीं में से एक है एक डिमेंशिया (Dementia)  भी है। टाइप 2 डायबिटीज (T2D) वस्कुलर और नॉन-वस्कुलर डिमेंशिया दोनों के डेवलपमेंट के लिए रिस्क फैक्टर्स में से एक है। हाय ब्लड प्रेशर और ओबेसिटी जैसे कई रिस्क फैक्टर्स के कारण टाइप 2 डायबिटीज वाले मरीजों में डिमेंशिया विकसित होने का हाय रिस्क माना जाता है। क्योंकि दुनिया भर में टाइप 2 डायबिटीज एक बड़ी समस्या है, इसलिए टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों में डिमेंशिया प्रिवेंशन एक महत्वपूर्ण मुद्दा है। टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों में डिमेंशिया प्रिवेंशन के लिए एस्प्रिन (Aspirin for dementia prevention in patients with type 2 diabetes) का इस्तेमाल कारगर साबित हो रहा है।

कुछ रिसर्च में पाया गया कि टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों में डिमेंशिया प्रिवेंशन के लिए एस्प्रिन या एनएसएआईडी इफेक्टिव पाई गई। एस्पिरिन की लो डोज अल्जाइमर रोग को रोक सकती है। इस आर्टिकल में टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों में डिमेंशिया प्रिवेंशन के लिए एस्प्रिन (Aspirin for dementia prevention in patients with type 2 diabetes) का इस्तेमाल प्रभावी है या नहीं, जानते हैं।

क्या डायबिटीज डिमेंशिया का कारण बन सकती है? (Can diabetes cause dementia?)

डिमेंशिया कई प्रकार की बीमारियों या चोटों के कारण हो सकता है। सामान्य तौर पर, डिमेंशिया न्यूरॉन्स (Neurons) के डीजनरेशन (Degeneration) या शरीर के अन्य सिस्टम में डिसरप्शन (Disruptions) की वजह से होता है जो मस्तिष्क की सेल्स के कार्य को प्रभावित करते हैं। शोधकर्ता अभी भी पूरी तरह से नहीं समझ पाए हैं कि डायबिटीज डिमेंशिया का कारण बनती है या नहीं। हालांकि, यह निश्चित है कि हाय ब्लड शुगर या इंसुलिन दिमाग को ये कुछ छोटे नुकसान पहुंचा सकता है:

  • हार्ट डिजीज और स्ट्रोक (Stroke) का खतरा बढ़ जाता है, जो ब्रेन की ब्लड वेसल्स (Blood vessels) को नुकसान पहुंचा सकता है।
  • मस्तिष्क में कुछ कैमिकल्स में असंतुलन होना।
  • शरीर में क्रोनिक इंफ्लामेशन (Chronic inflammation) जो समय के साथ मस्तिष्क की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचा सकता है।

रिसर्च ने अल्जाइमर (Alzheimer) और हाय ब्लड शुगर लेवल (High blood sugar level) के बीच एक लिंक भी दिखाया है। स्टडीज से पता चलता है कि हाय ब्लड शुगर के लेवल वाले लोगों में बीटा-एमिलॉइड (Beta amyloid) में वृद्धि पाई जाती है। यह एक प्रोटीन जो मस्तिष्क में सेल्स के लिए टॉक्सिक है। स्टडी में अल्जाइमर डिजीज से पीड़ित लोगों के दिमाग में बीटा-एमिलॉयड (Beta amyloid) प्रोटीन के क्लंप (Clump) बनते हुए दिखाई दिए हैं।

डायबिटीज वाले लोगों में अक्सर अन्य स्थितियां (Comorbidities) होती हैं जो डिमेंशिया के डेवलप होने में योगदान कर सकती हैं।

और पढ़ें: ग्लिपीजाइड: टाइप 2 डायबिटीज में इस्तेमाल होने वाली इस मेडिसिन के बारे में जानकारी है आवश्यक

डिमेंशिया के अन्य रिस्क फैक्टर्स में शामिल हैं:

और पढ़ें: मोटापे और डायबिटीज से इंसुलिन रेजिस्टेंस का होना हो सकता है खतरे का संकेत!

डायबिटीज और डिमेंशिया (Diabetes and dementia)

टाइप 2 डायबिटीज वाले लोगों में कॉग्निटिव इम्पेयरमेंट (कॉन्सेंट्रेट/नई चीजें सीखने/याद रखने में समस्या), जैसे डिमेंशिया होने का रिस्क बहुत ज्यादा होता है। डायबिटीज के रोगियों के कॉग्निटिव फंक्शन (cognitive function) में कमी के कारण डिमेंशिया विकसित होने का खतरा देखा गया है, हालांकि कुछ स्टडीज में डायबिटीज और डिमेंशिया के बीच लिंक अभी भी एक विवाद का विषय है।

एक स्टडी में पाया गया कि टाइप 2 डायबिटीज वाले वृद्ध वयस्कों में 5 साल के पीरियड में टाइप 2 डायबिटीज के बिना दो बार तेजी से कॉग्निटिव डिक्लाइन (cognitive decline) का अनुभव होता है। इसी तरह, अन्य शोधों की मानें तो टाइप 2 डायबिटीज वाले लोगों में अल्जाइमर डिजीज का रिस्क 56 प्रतिशत बढ़ गया है।

टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों में डिमेंशिया प्रिवेंशन के लिए एस्प्रिन (Aspirin for dementia prevention in patients with type 2 diabetes) : क्या कहती है रिसर्च?

टाइप 2 डायबिटीज मेलिटस वाले 28,321 रोगियों जिनकी उम्र 50 से अधिक थी, जिन्हें डिमेंशिया की कोई हिस्ट्री नहीं थी। स्टडी में टाइप 2 डायबिटीज मेलिटस के सैम्पल्स को दो ग्रुप में बांटा: एक जिन्होंने कभी एस्पिरिन का उपयोग नहीं किया था और दूसरा जिन्होंने नियमित रूप से एस्पिरिन का उपयोग किया था। नियमित एस्पिरिन का इस्तेमाल करने वालों को एक वर्ष से अधिक समय तक ऑब्जर्व किया है।

टाइप 2 डायबिटीज मेलिटस वाले एस्पिरिन यूजर्स अधिक उम्र के थे और ज्यादातर पुरुष थे, उनमें स्ट्रोक की भी हिस्ट्री पाई गई, वे कई तरह की एंटीडायबिटिक दवाओं का इस्तेमाल करते थे। एंटीहायपरटेन्सिव (Antihypertensive) ड्रग्स और स्टैटिन (Statins) का अधिक बार इस्तेमाल करते थे। पाया गया कि एस्पिरिन की कम औसत दैनिक खुराक (<40 mg) वाले नियमित एस्पिरिन यूजर्स में अन्य सब-ग्रुप और नॉनस्पिरिन यूजर्स की तुलना में अल्जाइमर डिजीज और नॉन-अल्जाइमर डिमेंशिया इवेंट्स से मुक्त होने की संभावनाएं अधिक थीं।

और पढ़ें: एकरबोस: जानिए, टाइप 2 डायबिटीज में प्रयोग होने वाली इस दवा के क्या हैं साइड इफेक्ट्स?

टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों में डिमेंशिया प्रिवेंशन के लिए एस्प्रिन की लो डोज कारगर (Low dose aspirin effective for dementia prevention in patients with type 2 diabetes)

स्टडी की एक फाइंडिंग से पता चला है कि 40 मिलीग्राम की औसत दैनिक खुराक में एस्पिरिन का नियमित उपयोग टाइप 2 मधुमेह मेलिटस वाले मरीजों में अल्जाइमर रोग के डेवलपमेंट के रिस्क को कम कर सकता है जबकि नॉन-अल्जाइमर डिमेंशिया में इसका कोई लाभ नहीं देखा गया था, लेकिन जब एस्पिरिन की औसत दैनिक खुराक प्रति दिन 80 मिलीग्राम से अधिक थी, टाइप 2 मधुमेह मेलिटस वाले मरीजों में अल्जाइमर डिमेंशिया और नॉन-अल्जाइमर डिमेंशिया दोनों के रिस्क बढ़ गए। स्टडी में यह भी पता चला कि पुरुषों की तुलना में महिलाओं में डिमेंशिया की समस्या अधिक थी। हालांकि, एस्पिरिन ग्रुप की लो डोज वाली महिलाओं में नॉन एस्पिरिन ग्रुप की तुलना में डिमेंशिया की समस्या कम थी। इन प्रभावों के सटीक मैकेनिज्म को समझने के लिए और जांच की आवश्यकता है।

डायबिटीज और डिमेंशिया को कैसे मैनेज करें? (How to Manage Diabetes and Dementia?)

डायबिटीज और डेमेंशिया से पीड़ित किसी व्यक्ति की लाइफ एक्सपेक्टेंसी कई फैक्टर्स के आधार पर अलग-अलग होती है। ये दोनों ही कॉम्प्लेक्स बीमारियां हैं। उदाहरण के लिए, जो लोग अपने ग्लूकोज के स्तर को प्रभावी ढंग से मैनेज नहीं करते हैं, एक्सरसाइज नहीं करते हैं, या जो स्मोकिंग करते हैं, उनकी लाइफ एक्सपेक्टेंसी स्वस्थ जीवन शैली और स्टेबल ब्लड शुगर लेवल वाले व्यक्ति की तुलना में कम होगी। डायबिटीज को मैनेज के लिए कदम उठाने से डिमेंशिया को विकसित होने से नहीं रोका जा सकता है, लेकिन आप लाइफस्टाइल में कुछ बदलावों के साथ अपने रिस्क को कम करने में सक्षम हो सकते हैं। इसमे शामिल है:

और पढ़ें: एनपीएच इंसुलिन: ब्लड शुगर लेवल को तुरंत कर देता है कम, डायबिटीज टाइप 1 और टाइप 2 दोनों के लिए है उपयोगी

टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों में डिमेंशिया प्रिवेंशन के लिए एस्प्रिन (Aspirin for dementia prevention in patients with type 2 diabetes) को लेकर अन्य रिसर्च

पिछली कई रिसर्च में पाया गया है कि एनएसएआईडी (NSAIDs) या एस्पिरिन लेने वाले रोगियों में अल्जाइमर रोग का रिस्क कम था। हालांकि, ऐसी अन्य रिसर्च भी हैं जो एनएसएआईडी या एस्पिरिन के ऐसे प्रोटेक्टिव इफेक्ट्स को कंफर्म करने में फेल रही हैं। एक स्टडी की मानें तो एस्पिरिन की लो डोज अल्जाइमर डिजीज को रोक सकती है। इन तरह के कंट्रोवर्सिअल रिजल्ट्स से पता चलता है कि इस पर और रिसर्च की जरूरत है। इसलिए, टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों में डिमेंशिया प्रिवेंशन के लिए एस्प्रिन (Aspirin for dementia prevention in patients with type 2 diabetes) या अन्य किसी भी तरह की दवाओं के सेवन से पहले डॉक्टर से सलाह लेना बहुत ही जरूरी है। साथ ही डायबिटीज के मरीजों को किसी भी प्रकार की डायट या एक्सरसाइज प्रोग्राम का हिस्सा बनने से पहले डॉक्टर का परामर्श लेना सही होता है।

उम्मीद करते हैं कि आपको टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों में डिमेंशिया प्रिवेंशन के लिए एस्प्रिन (Aspirin for dementia prevention in patients with type 2 diabetes) के उपयोग से संबंधित जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों में डिमेंशिया प्रिवेंशन के लिए एस्प्रिन के यूज से संबंधित अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

All Accessed on 9th December 2021

https://care.diabetesjournals.org/content/43/2/314

niddk.nih.gov/health-information/diabetes/overview/risk-factors-type-2-diabetes

cdc.gov/aging/dementia/index.html

ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC2606895/

https://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/diabetes/in-depth/diabetes-and-exercise/art-20045697

Current Version

09/12/2021

Manjari Khare द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड Sayali Chaudhari

Updated by: Manjari Khare


संबंधित पोस्ट

क्या आप जानते हैं टाइप टू डायबिटीज पेशेंट में सेक्स डिस्पैरिटी से जुड़ी ये जरूरी जानकारी?

हाय आयरन इंटेक से टाइप 2 डायबिटीज का रिस्क बढ़ सकता है, इस बारे में जानते हैं आप?


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

Sayali Chaudhari

फार्मेकोलॉजी · Hello Swasthya


Manjari Khare द्वारा लिखित · अपडेटेड 09/12/2021

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement