टाइप 2 डायबिटीज में माइक्रोएल्बुमिन्यूरिया (Microalbuminuria in type 2 diabetes) की समस्या हो सकती है। यह एक ऐसी कंडिशन है जो कुछ मामलों में किडनी डिजीज (Kidney disease) का संकेत हो सकती है। माइक्रोएल्बुमिन्यूरिया साधारण तौर पर यूरिन में मौजूद प्रोटीन जिसे एल्बुमिन (Albumin) कहा जाता है कि उपस्थिति को दर्शाती है। टाइप 2 डायबिटीज में माइक्रोएल्बुमिन्यूरिया को डायट और एक्सरसाइज से ठीक किया जा सकता है। माइक्रोएल्बुमिन्यूरिया कंडिशन इस बात का संकेत है कि आपकी किडनी ठीक से काम नहीं कर रही है। इससे कार्डियोवैस्कुलर डिजीज का भी रिस्क हो सकता है। इस कंडिशन का पता यूरिन टेस्ट के जरिए लगाया जाता है। डायबिटीज में माइक्रोएल्बुमिन्यूरिया किन परेशानियों की वजह बन सकती है और इस स्थिति को मैनेज कैसे किया जाए इसके बारे में इस आर्टिकल में जानकारी दी जा रही है।