डायबिटीज में एमाराइल: सेमी एमाराइल 0.5 MG टेबलेट (Semi Amaryl 0.5 MG Tablet)
एमाराइल का इस्तेमाल नॉनइंसुलिन-डिपेंडेंट डायबिटीज मेलिटस (Noninsulin-dependent diabetes mellitus) यानी टाइप 2 डायबिटीज (Type 2 Diabetes) की स्थिति में किया जाता है। उन रोगियों के लिए इस दवा को बेहतरीन माना जाता है, जिन्हें सही आहार और व्यायाम से ब्लड शुगर को कम करने में सफलता न मिल रही हो। इसका प्रयोग अन्य डायबिटीज की दवाईयों के साथ कम्बाइन करके भी किया जा सकता है। सेमी एमाराइल 0.5 MG टेबलेट (Semi Amaryl 0.5 MG Tablet) एक तरह की सल्फोनायलयूरिया एंटीडायबिटिक मेडिसिन (sulfonylurea antidiabetic medicine ) है, जो पैंक्रियाज से इंसुलिन को रिलीज करने में मदद करती है ताकि ब्लड शुगर लेवल कम हो सके। इस दवा का सेवन डॉक्टर की सलाह के अनुसार करना चाहिए। क्योंकि, इसके इस्तेमाल के बाद आप कुछ साइड इफेक्ट्स का अनुभव भी कर सकते हैं। इस दवा की 10 टेबलेट्स की एक स्ट्रिप ऑनलाइन लगभग 50 रुपये में उपलब्ध है।
और पढ़ें: टाइप टू डायबिटीज में केलेस्थेनिक्स एक्सरसाइज : स्वस्थ रहने का है अच्छा तरीका!
ग्लिमेपाइराइड 1-MG (Glimepiride 1-MG)
ग्लिमेपाइराइड 1-MG टेबल एंटीडायबिटिक की क्लास से संबंधित है, जिसे सल्फोनायलयूरिया कहा जाता है। इसका इस्तेमाल करने की सलाह टाइप 2 डायबिटीज (Type 2 Diabetes) से पीड़ित लोगों में ब्लड शुगर लेवल को कम करने के लिए किया जाता है। इस दवा में मौजूद ग्लिमेपिराइड Glimepiride पैंक्रियाज में अंदर मौजूद इंसुलिन रिलीज़ करने वाले सेल्स पर एक्ट करता है, सेल्स पर कैल्शियम चैनल्स को एक्टिवेट करता है जिससे इंसुलिन सेल से पास आउट होती है। यह इंसुलिन तब शरीर में प्रत्येक कोशिका को ग्लूकोज लेती है और उसका सही उपयोग करती है, इस प्रकार इससे ब्लड ग्लूकोज लेवल कम होने में मदद मिलती है। इस दवा का सेवन भी डॉक्टर की सलाह के अनुसार हो करना चाहिए। डायबिटीज में एमाराइल (Amaryl for diabetes) के इस प्रकार के बारे में आप जान ही गए होंगे। ऑनलाइन यह दवा की 30 टेबलेट्स की कीमत केवल 100 रुपये है।

और पढ़ें: इन कारणों से बढ़ रही है भारत में डायबिटीज की बीमारी, तीसरा कारण है बेहद कॉमन
डायबिटीज में एमाराइल: एमाराइल 2mg टेबलेट (Amaryl 2mg Tablet)
एमाराइल 2mg में भी ग्लिमेपिराइड (Glimepiride) होता ,है जो ब्लड ग्लूकोज लेवल को लो करने में प्रभावी है। इसका इस्तेमाल डायबिटीज के उपचार के लिए किया जाता है। अगर सही आहार और एक्सरसाइज से ब्लड ग्लूकोज लेवल को कंट्रोल न किया जा सके, तो इस दवा की सलाह दी जा सकती है। इस दवा से पहले डॉक्टर रोगी की पूरी मेडिकल हिस्ट्री जानेगे। यही नहीं, आपको पहले ही अपनी मेडिकल हिस्ट्री के बारे में उन्हें बता देना चाहिए। इसके साथ ही अपने डॉक्टर को उन दवाइयों के बारे में भी बता दें, जिनका सेवन आप कर रहे हैं। इस दवा की तीस टेबलेट्स की एक स्ट्रिप आपको लगभग 150 रुपए में ऑनलाइन मिल जाएगी।
यह तो थी डायबिटीज में एमाराइल (Amaryl for diabetes) के उदाहरणों की जानकारी। जैसा की पहले भी कई बार मेंशन किया गया है कि इन दवाइयों को केवल तभी लेना चाहिए, अगर डॉक्टर ने इसे लेने को कहा हो। क्योंकि, इसे लेने के बाद कुछ साइड इफेक्ट्स का अनुभव भी मरीज को हो सकता है। जैसे सिरदर्द, चक्कर आना, जी मिचलाना, स्किन रैशेज, डायरिया, उल्टी आना, पेट में दर्द, मेटाबोलिक प्रॉब्लम्स आदि। इनमें से अधिकतर साइड इफेक्ट्स माइल्ड होते हैं। लेकिन, यह समस्याएं अगर आपको अधिक समय तक रहें और बदतर हो जाएं, तो तुरंत मेडिकल हेल्प लें।
क्या आप जानते हैं कि डायबिटीज को रिवर्स कैसे कर सकते हैं? तो खेलिए यह क्विज!
और पढ़ें: डायबिटीज में गुडुची: ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के साथ ही डायबिटीज कॉम्प्लिकेशन्स को कम करने में भी मददगार!
यह तो थी डायबिटीज में एमाराइल (Amaryl for diabetes) के बारे में जानकारी। यह तो आप जान ही गए होंगे कि टाइप 2 डायबिटीज (Type 2 Diabetes) की स्थिति में डॉक्टर इस दवा को लेने की सलाह दे सकते हैं। इसे लेने से पहले अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूरी जानकारी ले लें। इसे लेने के बाद अगर कोई साइड इफ़ेक्ट आपको नजर आता है तो तुरंत मेडिकल हेल्प लें। आप हमारे फेसबुक पेज पर भी अपने सवालों को पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।