इस एक्सरसाइज को करने के लिए एक पांव को आगे की तरफ निकालें फिर झुके, फिर पांव को पीछे ले जाएं, आप ऐसा पहले कमर्शियल ब्रेक में दोहराते रहें, वहीं दूसरे ब्रेक में दूसरे पांव के साथ यही एक्सरसाइज दोहराएं। करीब 30 से 60 सेकंड कर इस एक्सरसाइज को करें। आप महसूस करेंगे कि आपका इनर व आउटर थाई (जांघ) पहले की तुलना में मजबूत हो रहा है। वहीं आप शो के पूरे ब्रेक के दौरान इस एक्सरसाइज की सीरीज को कर सकते हैं।
इस बेस्ट एक्सरसाइज को करने के दौरान इस बात का ध्यान रखें कि आपके कंधे कमर की सीध में हो, पांव को आगे व पीछे ले जाने की मुवमेंट को फील करें। यदि आपको जोड़ों का दर्द है, तो उस स्थिति में आप पांव की उंगलियों पर वजन गड़ाए।
और पढ़े : एड़ी में मोच और दर्द को दूर करने के लिए करें ये आसान एक्सरसाइज
अपर बॉडी एक्सरसाइज
बेस्ट एक्सरसाइज में से एक अपर बॉडी एक्सरसाइज भी है। इसके लिए आप पूरे ब्रेक के दौरान कई प्रकार के पुशअप्स कर सकते हैं। यदि आप सोचते हैं कि पुशअप काफी हार्ड है, तो आप इसकी अन्य वैरायटी को अपना सकते हैं। अगर आपने इससे पहले कभी भी पुशअप्स नहीं किया है, तो दीवार के सहारे पुशअप्स करें। दीवार से कुछ दूरी बनाकर उसपर हाथ रखकर पुशअप करें। हाथों को दीवार से दूर ले जाएं (कोशिश करें कि छाती भी बाहर की तरफ जाए), फिर हाथों को नजदीक लाएं (छाती दीवार के नजदीक आए), ऐसा बार बार करते रहें। खड़े-खड़े पुशअप करने का यह स्टैंडर्ड पुजिशन है। यदि आप इसे अच्छे से करने लगे तो इसके बाद आप सोफा या फिर स्टडी टेबल पर इस पुशअप्स को आजमाएं। इस एक्सरसाइज को करने से आपके शोल्डर की स्ट्रेंथ बढ़ाने के साथ पेट की मसल्स मजबूत होगा। यह करने में भी आप सफल होते हैं, तो जमीन पर पुशअप्स करना फायदेमंद होगा। आप उसे ट्राय कर सकते हैं। यदि आप चाहें तो एक्सपर्ट की मदद ले सकते हैं।
पाएं टाइट एब्स
टीवी देखते हुए बेस्ट एक्सरसाइज को कर आप भी टाइट एब्स पाने की चाह रखते होंगे। टेलीविजन वर्कआउट का यह सबसे सिंपल पार्ट है, लेकिन आसान वर्कआउट नहीं है। दुबला होने के साथ टाइट व स्ट्रांग एब्स पाने के लिए आप प्लैंक एक्सरसाइज और उसके कुछ वैरिएशन को कर सकते हैं। इसके लिए पुशअप्स पुजिशन में आ जाएं, वहीं हाथों पर शरीर का वजन डालकर आप प्लैंक एक्सरसाइज कर सकते हैं। हाथ व कंधों पर शरीर का पूरा वजन दे सकते हैं। इसमें आपको हाथों को झुकाने की जरूरत नहीं है, बल्कि इसी पुजिशन में ज्यादा से ज्यादा समय तक रहना है। वैसे तो 30 से 60 सेकंड का ब्रेक होता है आप ब्रेक के दौरान इसे कर सकते हैं। शुरुआत में आप 15 सेकंड से ज्यादा न कर पाएं, लेकिन इसे करते रहें। लगातार करते रहने से आपकी कैपसिटी भी बढ़ेगी।
अधिक फैट बर्न करने की चाह
बेस्ट एक्सरसाइज में यदि आप अधिक फैट बर्न करने की चाह रख रहे हैं, तो यह आपके फेवरेट टीवी शो पर निर्भर करता है क्योंकि आप कमर्शियल ब्रेक के दौरान अपर बॉडी, लोअर बॉडी के साथ एब्स व अन्य बेस्ट एक्सरसाइज को कर चुके होते हैं। इससे हार्ट रेट बढ़ाने के साथ ज्यादा से ज्यादा फैट बर्न किया जा सकता है। यदि आप भी भी टीवी देख ही रहे हैं, तो आने वाले ब्रेक में आप कार्डियो एक्सरसाइज कर सकते हैं। आप सीढ़ी पर चढ़ उतरने के साथ जहां है वहीं पर जॉगिंग कर सकते हैं। आप चाहें तो उतनी ही जगह पर रस्सी की मदद से जंपिंग भी कर सकते हैं।
ज्यादा से ज्यादा कैलोरी बर्न करने की सोच रहे हैं, तो उस स्थिति में जरूरी है कि इन्हीं एक्सरसाइज को ब्रेक के दौरान रिपीट करते रहे। दो या उससे ज्यादा बार करने से आप ज्यादा से ज्यादा कैलोरी बर्न कर सकते हैं।
और पढ़े : रिसर्च : टार्ट चेरी जूस (tart cherry juice) से एक्सरसाइज परफॉर्मेंस में होता है इंप्रूवमेंट
फैट और कैलोरी बर्न करने के लिए होम वर्कआउट पर एक नजर
होम वर्कआउट बेस्ट एक्सरसाइज है। यदि आप कोई भी एक्सरसाइज को नियमित करते हैं, तो उस स्थिति में दो से तीन सप्ताह में आप रिजल्ट देख सकते हैं। आप नियमित तौर पर एक्सरसाइज करते हैं, पौष्टिक आहार का सेवन करते हैं, तो आपके हाथ मजबूत होंगे, आपका पेट अंदर की तरफ जाएगा और टाइट होगा, वहीं आपके पांव दर्द के साथ जीना सीख जाएंगे। ऐसा कर वजन कम करने के लक्षण को भी आप हासिल कर सकते हैं।