backup og meta

टीबी की वैक्सीन बीसीजी का टीका (BCG Tuberculosis Vaccine) कब लें?

टीबी की वैक्सीन बीसीजी का टीका (BCG Tuberculosis Vaccine) कब लें?

बीसीजी वैक्सीन (बीसीजी का टीका) किस लिए इस्तेमाल की जाती है?

बीसीजी वैक्सीन टीबी जैसी घातक बीमारी के प्रति रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रदान करती है । ये वैक्सीन खासकर उन लोगों को दी जाती है जिन्हें टीबी होने का ज्यादा खतरा रहता है। इसके अलावा ये वैक्सीरन ब्लाडर का ट्यूमर या उसके कैंसर के रोकथाम के लिए भी दी जाती है।

इसके अलावा भी कई रोगों के लिए ये वैक्सीन दी जाती है। अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क अवश्य करें।

और पढ़ें : बच्चों में नजर आए ये लक्षण तो हो सकता है क्षय रोग (TB)

बीसीजी टीका (BCG Vaccine) क्या है?

बीसीजी का टीका मुख्य रूप से टीबी से बचाव के लिए लगाया जाता है। यह उन शिशुओं को दिया जाता है जिनको टीबी होने की संभावनाएं ज्यादा रहती हैं। इसके साथ ही जिन देशों में टीबी और कुष्ठ रोग आम समस्या होती है, उन देशों में शिशु के जन्म के समय ही बीसीजी का टीका लगाने की सलाह दी जाती है। इतना ही नहीं बीसीजी बुरूली अल्सर (Buruli ulcer) इंफेक्शन और अन्य नॉन ट्यूबरकुलोस माईकोबैक्टीरिया (nontuberculous mycobateria) संक्रमण से भी सुरक्षा प्रदान करता है। बीसीजी के टीके से व्यक्ति को टीबी के संक्रमण से करीब बीस सालों तक बचाव होता है।

और पढ़ें : डायबिटीज के कारण इन अंगों में हो सकता है त्वचा संक्रमण

बीसीजी का टीका (BCG Vaccine) कब लगता है?

बीसीजी का टीका छह साल से कम आयु के बच्चों को लगाया जाता है। यदि शिशु या बच्चा तीन महीनों के लिए किसी ऐसे देश में जाने वाला हो, जहां पर ट्यूबरकुलोसिस के मामले 0.04 प्रतिशत तक होते हैं। ट्यूबरकुलोसिस संक्रमित देशों में बार-बार जाना। यदि घर का कोई सदस्य ट्यूबरकुलोसिस के अधिक मामलों वाले देश से आए, तो ऐसे में नवजात शिशु को बीसीजी वैक्सीन की आवश्यकता होती है।

बीसीजी का टीका लगाने का सही समय (Right time to vaccinate BCG)

शिशु के जन्म के कुछ दिनों बाद से छह माह तक बीसीजी का टीका लगाए जाने का सही समय माना जाता है। लेकिन, बच्चे के पांच साल के होने तक भी आप उसको बीसीजी का टीका लगवा सकते हैं। यदि आपका शिशु छह माह से ज्यादा आयु का हो गया हो, तो ऐसे में आप शिशु में टीबी की जांच करवा सकते हैं। टेस्ट की रिपोर्ट के आधार पर इस बात को निर्धारित किया जाता है कि शिशु को बीसीजी वैक्सीन दी जाएगी या नहीं।

और पढ़ें : जानिए , टीबी को दोबारा होने से कैसे रोका जा सकता है ?

बीसीजी का टीका किसको नहीं लगवाना चाहिए?

  • जिस नवजात शिशु का बॉडी मास 2000 ग्राम से कम हो।
  • शिशु, जिनमें जन्म से ही प्रतिरक्षा की कमी हो।
  • जिस व्यक्ति को पहले या वर्तमान में टीबी हुआ हो।
  • कमजोर रोगप्रतिरोधक क्षमता वाले व्यक्ति जैसे एचआईवी से संक्रमित व्यक्ति या जो ऑर्गन ट्रांसप्लांट करने वाले हो।
  • गर्भावस्था में महिला बीसीजी का टीका नहीं दिया जाना चाहिए। भले ही बीसीजी से भ्रूण को किसी प्रकार की हानि न हो, पर फिर भी इस विषय पर अन्य अध्ययन की आवश्यकता है।
  • किडनी रोग से ग्रसित मरीज।
  • गंभीर रोग से ग्रसित इंसान को भी बीसीजी का टीका नहीं दिया जाना चाहिए।

और पढ़ें : बेबी पूप कलर से जानें कि शिशु का स्वास्थ्य कैसा है

कैसे ली जाती है बीसीजी वैक्सीन?

टीबी में वैक्सीन का प्रयोग (Vaccine use in TB)

आपका डॉक्टर तय करेगा कि आपको इस वैक्सीन की जरूरत है या नहीं। जब टीबी के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है, तो इसका इंजेक्शन चमड़ी में लगाया जाता है। इसके बाद इंजेक्शन लगाए गए हिस्से को करीब 24 घंटे तक सूखा रखना होता है। इस हिस्से का साफ भी रखना होता है जिससे पता चल सके कि इंजेक्शन कहां लगाया गया है।

यह वैक्सीन एक बार ही दी जाती है लेकिन अगर इसका सटीक असर ना हो तो अगले दो-तीन महीने में इसे फिर दिया जा सकता है। इसका असर स्किन टीबी टेस्ट से पता किया जाता है।

बीसीजी के टीके की खोज (Discovery of BCG Vaccine)

बीसीजी वैक्सीन को माईकोबैक्टीरियम बोविस (Mycobacterium bovis) के सबसे कमजोर बैक्टीरिया से तैयार किया जाता है। यह बैक्टीरिया टीबी के मुख्य कारण माने जाने वाले बैक्टीरिया एम. ट्यूबरकुलोसिस (M. tuberculosis) से संबंधित होता है। यह दवा 13 सालों (1908 से 1921 तक) में तैयार की गई थी। इसको फ्रांस के बैक्टीरियोलोजिस्ट (Bacteriologist) एडबर्ट कैलमिटी और कैमिली ग्युरिन ने तैयार किया था। इन दोनों ही बैक्टीरियोलोजिस्ट के नाम के कारण इस वैक्सीन को बेसिल कालमेट ग्युरिन (Bacillus calmette-guerin) नाम दिया गया। यह टीका टीबी के उच्च जोखिम वाले शिशुओं को जन्म के तुरंत बाद दिया जाता है। बीसीजी वैक्सीन टीबी से बचाव के लिए शिशुओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता को तैयार करती है।

और पढ़ें : ल्यूकेमिया के कारण, प्रकार और उपचार समझने के लिए खेलें यह क्विज

कैसे रखी जाती है टीबी वैक्सीन (TB Vaccine)?

बीसीजी वैक्सीन को प्रमुख रूप से फ्रिज में रखा जाता है। ऐसा इसलिए किया जाता है जिससे यह खराब ना हो, पर इस बात का ध्यान रखना आवश्यक है कि वैक्सीन जम ना जाए। हालांकि, इस वैक्सीन के कुछ अन्य प्रकारों को अलग ढंग से रखा जाता है। हर वैक्सीन पर उसे रखने के निर्देश दिए जाते हैं।

चेतावनी और खतरे

बीसीजी वैक्सीन लेने के पहले इन बातों को जरूर जान लें (Things to know before taking BCG vaccine)

  • प्रेग्नेंट, नवजात को दूध पिता रही या मां बनने वाली महिलाओं को इस वैक्सीन को लेने से पहले डॉक्टरी सलाह लेनी जरूरी है।
  • अगर आप कोई और दवाई ले रहे हैं, तो डॉक्टर से सलाह लें। कई बार वैक्सीन दूसरी दवाओं के साथ रिएक्शन करती है।
  • अगर आपको किसी प्रकार की एलर्जी है तो बीसीज वैक्सीन के तत्वों के बारे में जान लें।
  • अगर आपको कोई और गंभीर बीमारी या समस्या है, तो डॉक्टर की मदद जरूर लें।

साइड इफेक्ट (Side effects)

क्या हैं बीसीजी वैक्सीन के साइड इफेक्ट? (Side effects of BSG vaccine)

बीसीजी वैक्सीन के ये साइड इफेक्ट हो सकते हैं-

  • लिंफ ग्रंथियों में सूजन आना
  • वैक्सीन लगाए जाने वाली जगह पर लाल धब्बे और उभार जिसे जाने में कुछ दिन से महीनों लग सकते हैं
  • बुखार
  • पेशाब में खून
  • पेशाब में दर्द
  • पेट खराब होना
  • उल्टी आना

अगर आपको निम्न साइड इफेक्ट दिखाई दें, तो तत्काल डॉक्टर की मदद लें। जैसे-

  • स्किन में बहुत ज्यादा लाल धब्बे पड़ना
  • सांस लेने या निगलने में तकलीफ होना
  • आवाज में घरघराहट आना

अगर टीबी (TB) की इस वैक्सीन का ओवरडोज हो जाए तो  क्या करें?

ऐसी स्थिति में सबसे पहले किसी आपातकाल सुविधा की मदद लें। हॉस्पिटल जाते वक्त जो भी दवाई आपने ली हैं, उनका पर्चा साथ रहे।

अगर मैं वैक्सीन लेना भूल जाऊं?

अगर आप वैक्सीन का डोज लेना भूल जाएं तो बिना देर किए वो डोज लें। हालांकि, डोज भूलने के बाद आपके दूसरे डोज का वक्त आ गया है, तो शेड्यूल के हिसाब से ही वैक्सीन लें। डबल डोज लेने से बचें।

उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

BCG vaccine. https://www.who.int/biologicals/areas/vaccines/bcg/en/. Accessed On 19 Feb 2020

BCG Vaccine. https://www.cdc.gov/tb/publications/factsheets/prevention/bcg.htm. Accessed On 19 Feb 2020

BCG Vaccine: Information for Parents – English version. https://www.healthed.govt.nz/resource/bcg-vaccine-information-parents-%E2%80%93-english-version. Accessed On 19 Feb 2020

Bacillus Calmette-Guerin (BCG) Vaccine. https://medlineplus.gov/druginfo/meds/a682809.html. Accessed On 19 Feb 2020

Current Version

28/02/2022

Piyush Singh Rajput द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Manjari Khare


संबंधित पोस्ट

हेपेटाइटिस बी से बचाव के लिए जरूरी है 12 घंटों के भीतर ही लगवाएं वैक्सीनेशन

Musculoskeletal Tuberculosis: जानिए क्या है हड्डियों और जोड़ों की टीबी?


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Piyush Singh Rajput द्वारा लिखित · अपडेटेड 28/02/2022

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement