बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) पिछले तीन दिनों से मुंबई के नानावती अस्पताल (Nanavati Hospital) में भर्ती हैं। प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के हवाले से यह रिपोर्ट दी गई। अमिताभ बच्चन बीमार होने की वजह से अस्पताल में भर्ती हुए हैं जिसके बारे में सुनकर हर तरफ केवल उनके लिए दुआ में हाथ उठ रहे हैं। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार रुटीन चेकअप के लिए गए बिग बी बीते मंगलवार से अस्पताल में भर्ती हैं (Amitabh Bachchan Hospitalised)। वहीं सूत्रों की मानें तो अमिताभ (Big B) को अस्पताल में एक-दो दिन और बिताने पड़ सकते हैं। अमिताभ बच्चन बीमार हैं और इसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।