ब्रिटिश जर्नल ऑफ न्यूट्रिशन में प्रकाशित 2011 की एक स्टडी में भी सिलियम और कोलेस्ट्रॉल (Metamucil and Cholesterol) के बीच एक संबंध पाया गया। शोधकर्ताओं ने रिजल्ट निकाला कि सिलियम को नॉर्मल या हाय फाइबर वाले आहार में शामिल करने से एलडीएल और टोटल कोलेस्ट्रॉल (Total cholesterol) का लेवल कम हो गया।
मेटामुसिल (Metamucil) का उपयोग कैसे करें?
मेटामुसिल विभिन्न रूपों में उपलब्ध है, जिनमें शामिल हैं:
- पाउडर (Powder)
- वेफर (Wafer)
- हेल्थ बार (Health bar)
- कैप्सूल (Capsule)
वेफर्स और हेल्थ बार फायबर के अच्छे सोर्स हैं, लेकिन उन्हें कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए रिकमेंड नहीं किया जाता है। डॉक्टरी सलाह से आप इनका सेवन कर सकते हैं।
और पढ़ें: VLDL नार्मल वैल्यू: जानिए कोलेस्ट्रॉल लेवल की इस वैल्यू के बारे में!
मेटामुसिल और कोलेस्ट्रॉल (Metamucil and Cholesterol) : मेटामुसिल के साइड इफेक्ट्स
मेटामुसिल और कोलेस्ट्रॉल का संबंध जान लेने के बाद ये भी जान लीजिए कि इसके कुछ साइड इफेक्ट्स भी हैं। हालांकि, अधिकांश लोगों में इसके सेवन से कोई समस्या नहीं होती है। साइड इफेक्ट्स में निम्न शामिल हैं।
सिलियम के उपयोग से कुछ लोगों को हल्की एलर्जी का अनुभव हो सकता है, जैसे कि हाइव्स, सूजी हुई पलकें और अस्थमा। मेटामुसिल दुर्लभ, गंभीर एलर्जी प्रतिक्रियाएं भी पैदा कर सकता है, जैसे: बहुत ज्यादा खुजली होना, सांस लेने में तकलीफ, गले में जकड़न, बेहोशी, फ्लशिंग आदि।

मेटामुसिल और कोलेस्ट्रॉल (Metamucil and Cholesterol) : उपयोग करते वक्त बरतनी चाहिए ये सावधानियां
- डायबिटीज रोगी को सिलियम का सेवन करने से पहले डॉक्टर से जरूर सलाह लेनी चाहिए। इससे सेवन से ब्लड शुगर लेवल कम (Hypoglycemia) हो सकता है)।
- यदि आपकी हाल फिलहाल में कोई सर्जरी होने वाली है, तो आपको सर्जरी से दो सप्ताह पहले मेटामुसिल को लेना बंद कर देना चाहिए। यह ब्लड शुगर लेवल को काफी कम कर सकता है।
- यदि आपको फेकल इम्पैक्शन (Fecal impaction) यानी वृहदान्त्र (कोलन) या मलाशय में हार्ड स्टूल का इकट्ठा हो जाने की समस्या है तो मेटामुसिल का सेवन आपको नहीं करना चाहिए।
- यदि आप ऐसी हर्ब्स, दवाओं या सप्लिमेंट्स का उपयोग कर रहे हैं जो ब्लड प्रेशर (Blood Pressure) को कम करते हैं तो मेटामुसिल उसके साथ इंटरैक्ट कर सकता है या उनकी प्रभावशीलता को प्रभावित कर सकता है।
- यदि आपको आंतों की समस्या है, तो आपको मेटामुसिल का सेवन नहीं करना चाहिए।
मेटामुसिल और कोलेस्ट्रॉल (Metamucil and Cholesterol) के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
मेटामुसिल और कोलेस्ट्रॉल के बारे में अक्सर कुछ सवाल पूछे जाते हैं चलिए उनका जवाब जान लेते हैं।