यूरेथ्राइटिस के कारण पेनिस में सूजन के लक्षण इस प्रकार हैं, जैसे कि:
और पढ़ें : कैसे चुनें सेक्स के लिए सबसे अच्छा लुब्रीकेंट: लुब्रीकेंटस के प्रकार, उनके फायदे और नुकसान
4- लिंग में इंफेक्शन : एलर्जी (Allergic infection)
पेनिस में सूजन का एक कारण एलर्जी या इचिंग रिएक्शन भी है। जिस कारण पेनिस में जलन और खुजली भी हो सकती है। पेनिस में होनेवाली एलर्जी के कारणों में शामिल हैं:
- लेटेक्स कंडोम
- अधिक कैमिकल सोप का इस्तेमाल
- प्रोपलीन ग्लाइकोल
- क्लोरीन
सूजन के अलावा, कुछ इस तरह के लक्षण नजर आ सकते हैं, जैसे कि:
अगर आपको लगता है कि ऊपर दिए गए लिस्टिंग में किसी चीज के उपयोग से एलर्जी हो रही है। तुरंत उसका उपयोग बंद कर दें।
और पढ़ें : STD: सुरक्षित संभोग करने की डाले आदत, नहीं तो हो सकता है इस बीमारी का खतरा
5- पोस्टहाइटिस (Posthitis)
पुरुषों की लिंग में सूजन का एक कारण पोस्टाइटिस की समस्या भी हो सकती है। पोस्टाइटिस, एक प्रकार का बैक्टीरिया है, जिसके कारण पेनिस की त्वचा मोटी होती जाती है और फिर लिंग में सूजन आने लगती है। इसमें, केवल पेनिस की त्वचा पर ही सूजन आती है, ग्रंथियों में नहीं। यदि आपमें ऐसे लक्षण हैं, तो आपको पोस्टहाइटिस हाे सकता है। पोस्टहाइटिस (Posthitis) अक्सर बैलेनाइटिस बैक्क्टीरिया के कारण विकसित होते हैं, इसके लक्षणों में शामिल हैं:
- पेनिस में लालपन होना
- पेनिस का टाइट होना
और पढ़ें: पुरुषों का सेक्स स्टेमिना बढ़ाने के लिए बेस्ट हैं ये ड्रिंक्स
6- बालनोपोस्टहाइटिस (Balanoposthitis)
आमतौर पर, बालनोपोस्टहाइटिस और पोस्टहाइटिस, दोनों को एक साथ होते हैं। इनके एक साथ होने पर ग्रंथियों और चमड़ी में सूजन आ जाती है। बैलेनाइटिस की तुलना में बालनोपोस्टहाइटिस कम आम है। बालनोपोस्टहाइटिस (Balanoposthitis) में लिंग की ग्रंथियों में सूजन आ जाती है। इसमें लिंग के ग्रंथियों में अंदरुनी रूप से सूजन आ जाती है। इसका प्रभाव पुरुष की प्रजनन क्षमता पर भी पड़ता है।
बालनोपोस्टहाइटिस के साथ पेनिस में सूजन का कारण बनते हैं।
7- पेनिस में कैंसर (Penile cancer)
कुछ मामलों में, पुरुषों की लिंग में सूजन, पेनाइल कैंसर का संकेत हो सकती हैं। वैसे तो, पेनिस में कैंसर के मामले बहुत कम देखे जाते हैं, लेकिन इसके होने पर स्थिति काफी गंभीर हो जाती है। पेनिस की ग्रंथियों में होने वाले आसामान्य कोशिकाओं का विकास, कब कैंसर का रूप ले लें, यह कहा नहीं जा सकता है। यह कैंसर बाकी कैंसर की तरह पूरे शरीर में फैल जाए, यह कहा नहीं जा सकता है।
जिसके लक्षणों में शामिल हो सकते हैं: