विटामिन सी सप्लिमेंट्स (Vitamin C Supplements) कई लोगों के लिए फायदेमंद होते हैं। जब बात ब्रेस्टफीडिंग की आती है तो इस स्थिति में भी इसे फायदेमंद माना जाता है। ब्रेस्टफीडिंग में विटामिन सी सप्लिमेंट्स (Vitamin C supplements in Breastfeeding) के फायदे इस प्रकार हैं:
मिल्क सप्लाई में बढ़ोतरी (Increase in Milk Supply)
अगर प्रसव के बाद महिला मिल्क सप्लाई में समस्या का अनुभव कर रही है, तो यह सप्लीमेंट उनके काम आ सकता है। यदि आप इस सप्लिमेंट्स को नियमित रूप से भी लेते हैं, तो मिल्क-फ्लो काफी स्थिर हो जाता है। यदि, आपको अपने बच्चे के लिए मिल्क प्रोडक्शन में कोई कठिनाई हो रही है, तो आप अपने डॉक्टर से विटामिन सी के बारे में बात करें और उसकी सलाह लें कि क्या आप इस स्थिति में विटामिन सी सप्लिमेंट्स (Vitamin C Supplements) को ले सकते हैं या नहीं। अपनी मर्जी से इन्हें लेने से आपको कई नुकसान भी हो सकते हैं।

और पढ़ें: स्तनपान से जुड़ी समस्याएं और रीलैक्टेशन इंड्यूस्ड लैक्टेशन
इम्यून सिस्टम होता है मजबूत (Stronger Immune System)
ब्रेस्टफीड कराने वाली माताएं अक्सर बीमार पड़ने से डरती हैं। क्योंकि, यह बीमारी उसके शिशु तक पहुंच सकती है। लेकिन, अगर आप नियमित रूप से विटामिन सी (Vitamin C) लेते हैं, तो आपके शरीर की इंफेक्शन से लड़ने की क्षमता बढ़ती है। यही नहीं, आप इसके फायदों को अपने बच्चे तक भी पास कर सकती हैं।
दांत और हड्डियां होती हैं मजबूत (Strengthens Teeth and Bones)
अगर नर्सिंग मदर विटामिन सी सप्लिमेंट्स (Vitamin C Supplements) ले रही हैं, तो उन्हें अपनी टीथ प्रॉब्लम्स और टूटी या इंजर्ड बोनस की फ़िक्र करने की जरूरत नहीं है। यही नहीं, उनके इन सप्लीमेंट को लेने से फायदा शिशु को भी होगा। इनके अलावा भी ब्रेस्टफीडिंग में विटामिन सी सप्लिमेंट्स (Vitamin C supplements in Breastfeeding) कई तरीकों से लाभदायक साबित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से बात अवश्य करें। अब जानते हैं कि विटामिन सी (Vitamin C) ब्रेस्ट मिल्क को कैसे प्रभावित करता है?
और पढ़ें: कई महीनों और हफ्तों तक सही से दूध पीने वाला बच्चा आखिर क्यों अचानक से करता है स्तनपान से इंकार
विटामिन सी ब्रेस्ट मिल्क को कैसे प्रभावित करता है?