कई बार कुछ खाने-पीने के बाद पेट में जलन का अहसास होता है, तो इसे हल्की-फुल्की एसिडिटी की समस्या समझकर इग्नोर कर देते हैं। वैसे अगर पेट में जलन का अहसास (Burning Sensation In Stomach) लगातार होने लगे, तो शारीरिक एवं मानसिक परेशानी बढ़ जाती है और किसी भी काम पर ध्यान केंद्रित नहीं हो पाता है। इसलिए आज इस आर्टिकल में पेट में बर्निंग सेंसेशन (Burning Sensation In Stomach) से जुड़े कई महत्वपूर्ण सवालों का जवाब जानेंगे।
- पेट में जलन की समस्या क्या है?
- पेट में जलन के लक्षण क्या हैं?
- पेट में जलन का अहसास क्यों होता है?
- पेट में जलन का अहसास क्यों हो सकता हैं?
- पेट में जलन की समस्या का निदान कैसे किया जाता है?
- पेट में बर्निंग सेंसेशन का इलाज कैसे किया जाता है?
- पेट में जलन का अहसास ना हो, इसलिए क्या करें?
पेट में जलन (Burning Sensation In Stomach) से जुड़े इन सवालों का जवाब एक-एक कर समझने की कोशिश करते हैं।
और पढ़ें : शिशुओं में एसिड रिफ्लक्स के लक्षण, कारण और क्या हैं उपाय?
पेट में जलन की समस्या (Burning Sensation In Stomach) क्या है?
अगर आप भी पेट में जलन यानी पेट में बर्निंग सेंसेशन या दर्द जैसी तकलीफ महसूस करते हैं, तो ऐसी शिकायत कई लोग करते हैं। नैशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन (National Center for Biotechnology Information) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार पेट से जुड़ी इस तकलीफ के पीछे अनहेल्दी ईटिंग हैबिट एवं अनहेल्दी लाइफस्टाइल को माना गया है। इसलिए पेट में बर्निंग सेंसेशन की समस्या को अगर शुरुआती दिनों से ध्यान दिया जाए तो इस परेशानी को दूर करने में मदद मिल सकती है। इसलिए पेट में बर्निंग सेंसेशन के लक्षणों को समझना जरूरी है।
पेट में जलन के लक्षण क्या हैं? (Symptoms of Stomach burning)
पेट में जलन के लक्षण महसूस होने के साथ-साथ निम्नलिखित परेशानी भी देखी या महसूस की जा सकती है। जैसे:
- ब्लोटिंग (Bloating) महसूस होना।
- बेल्चिंग और गैस (Belching and gas) की समस्या होना।
- मतली और उल्टी (Nausea and vomiting) होना।
- मुंह में एसिडिक (Acidic taste) टेस्ट आना।
- खाने (Meal) के पहले या बाद भी पेट भरा हुआ महसूस होना।
- पेट (Stomach) निकला हुआ दिखाई देना।
- पेट के ऊपरी हिस्से में जलन (Burning in your stomach) महसूस होना।
- पेट दर्द (Belly pain) महसूस होना।
ये अलग-अलग लक्षण पेट में बर्निंग सेंसेशन की समस्या पैदा कर सकते हैं। इसलिए अगर आप पेट में जलन का अहसास करते हैं, तो इसके कारणों को समझें और पेट की इस बीमारी से दूर रहें।
और पढ़ें : क्या आप महसूस कर रहे हैं पेट में जलन, इंफ्लमेटरी बाउल डिजीज हो सकता है कारण
पेट में जलन का अहसास क्यों होता है? (Cause of Burning Sensation In Stomach)
महिला या पुरुषों को किसी भी उम्र में पेट में जलन का अहसास यानी इनडायजेशन (Indigestion) की समस्या हो सकती है, जो एक आम परेशानी है। हालांकि कुछ केसेस में पहले से होने वाली शारीरिक परेशानी या दवाओं के सेवन से भी पेट में जलन का अहसास हो सकता है। ऐसे में निम्नलिखित हेल्थ कंडिशन पेट में बर्निंग सेंसेशन (Burning Sensation In Stomach) की समस्या को इन्वाइट कर सकती है। जैसे:
हेल्थ कंडिशन (Health Condition)
- अल्सर (Ulcers)
- गेस्ट्रोइंटेस्टाइनल डिजीज (GERD)
- पेट का कैंसर (Stomach cancer)
- गैस्टोपेरेसिस (Gastroparesis) की समस्या।
- पेट का इंफेक्शन (Stomach infections) की समस्या होना।
- इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम (Irritable bowel syndrome) की समस्या।
- पैंक्रियाज (Pancreas) में सूजन आना।
- थायरॉइड (Thyroid disease) की समस्या।
इन हेल्थ कंडिशन की वजह से पेट में जलन का अहसास हो सकता है। इसके अलावा दवाओं के सेवन से भी पेट में जलन की समस्या हो सकती है।
मेडिकेशन (Medication)
- एस्पिरिन (Aspirin) का सेवन करना।
- एस्ट्रोजेन एवं बर्थ कंट्रोल (Estrogen and birth control pills) दवाओं का सेवन करना।
- स्टेरॉयड की दवाओं (Steroid medications) का सेवन करना।
- एंटीबायोटिक्स (Antibiotics) का सेवन करना।
- थायरॉइड की दवाओं (Thyroid medicines) का सेवन करना।
दवाओं के साथ-साथ पेट में बर्निंग सेंसेशन (Burning Sensation In Stomach) की समस्या के पीछे एक और कारण है।
लाइफस्टाइल (Lifestyle)
- तेजी से या बार-बार खाना खाना।
- अत्यधिक एल्कोहॉल (Alcohol) का सेवन करना।
- तनाव (Stress) में रहना।
- स्मोकिंग (Smoking) करना।
ये सभी कारण पेट में जलन का अहसास (Burning Sensation In Stomach) या इनडायजेशन की समस्या को दावत देने का काम करते हैं। इसलिए अगर आप प्रायः पेट में जलन का अहसास (Burning Sensation In Stomach) करते हैं, तो जल्द से जल्द डॉक्टर से कंसल्ट करें।
और पढ़ें : GERD Surgery: कब पड़ सकती है इस सर्जरी की आवश्यकता?
पेट में जलन की समस्या महसूस होने पर इसका निदान कैसे किया जाता है? (Diagnosis of Burning Sensation In Stomach)
पेट में जलन का अहसास अगर आप रोजाना कर रहें हैं, तो ऐसे में डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी है। हेल्थ एक्सपर्ट पेशेंट से तकलीफों के बारे में जानकारी लेते हैं और मेडिकल हिस्ट्री समझते हैं। बीमारी की गंभीरता और पेशेंट के हेल्थ कंडिशन को समझने के लिए ब्लड टेस्ट (Blood tests) और पेट या स्मॉल इंटेस्टाइन के एक्स-रे (X-rays) की करवाने की सलाह देते हैं। टेस्ट रिपोर्ट के आधार पर पेट में जलन की तकलीफ को दूर करने के लिए इलाज की प्रक्रिया शुरू की जाती है।
और पढ़ें : Digestive Health Issues : जानिए क्या है पाचन संबंधी विकार और इससे जुड़ी खास बातें
पेट में बर्निंग सेंसेशन का इलाज कैसे किया जाता है? (Treatment for Burning Sensation In Stomach)
पेट में बर्निंग सेंसेशन की समस्या को दूर करने के लिए ओवर-दि-काउंटर (OTC) मेडिसिन लेने की सलाह दी जा सकती है, जिससे एसिड रिफ्लक्स और इनडायजेशन की समस्या से निजात मिल सकती है। वहीं अगर कोई व्यक्ति एच. पायलोरी इंफेक्शन (H. pylori infection) की समस्या से पीड़ित हैं, तो ऐसे में एंटीबायोटिक्स प्रिस्क्राइब की जा सकती है। कुछ विशेष परिस्थितियों में डॉक्टर पेशेंट की हेल्थ कंडिशन एवं बीमारी की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए भी दवा प्रिस्क्राइब कर सकते हैं।
पेट में जलन का अहसास ना हो, इसलिए क्या करें? (Tips to prevent Burning Sensation In Stomach)
और पढ़ें : खाने के बाद क्यों आती है डकार? जानिए डकार के कारण, लक्षण और उपाय
पेट में जलन से बचाव के लिए निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें। जैसे:
- स्मोकिंग (Smoking) ना करें।
- एल्कोहॉल (Alcohol) के सेवन से बचें।
- स्ट्रेस (Stress) से दूर रहें।
- ऐसे खाद्य या पेय पदार्थों का सेवन ना करें जिससे पेट से जुड़ी समस्या हो।
- सोने से तुरंत पहले खाना ना खाएं।
- खाने को अच्छे से चबा-चबा (Chew) कर ही खाएं।
- वैसी दवाओं के सेवन से बचें जिससे आपको इनडायजेशन की समस्या शुरू होती हो।
- हेल्दी वेट (Healthy weight) मेंटेन करें।
इन 8 टिप्स को फॉलो कर आप पेट से जुड़ी समस्या से बच सकते हैं और स्वस्थ रह सकते हैं।
और पढ़ें : Acid Reflux Diet: एसिड रिफ्लक्स डायट में क्या करें शामिल और किन 7 चीजों से करें परहेज?
पेट में बर्निंग सेंसेशन (Burning Sensation In Stomach) से जुड़ी कोई भी समस्या अगर आप महसूस करते हैं, तो इसे इग्नोर ना करें। क्योंकि ज्यादा दिनों तक पेट में जलन या दर्द जैसी समस्याओं को इग्नोर कर छोटी सी बीमारी गंभीर रूप ले सकती है। इसलिए पेट में बर्निंग सेंसेशन के लक्षण समझ आने पार डॉक्टर से सलाह लें। डॉक्टर द्वारा प्रिस्क्राइब्ड दवाओं से इस तकलीफ को कम करने में मदद मिल सकती है।
कॉन्स्टिपेशन (Constipation) की समस्या को योग से भी दूर किया जा सकता है। जानने के लिए नीचे दिए इस वीडियो लिंक पर क्लिक करें।
[embed-health-tool-bmr]