सी सेक्शन के बाद एंडोमेट्रियोसिस (Endometriosis After C-Section) होने पर क्या करें?
यूटेरस के अंदर की लाइनिंग पर एंडोमेटेरियल टिशू होते हैं। ये प्रेग्नेंसी को सपोर्ट करते हैं। पीरियड्स आने पर ये टिशूज बह जाते हैं। जिन लोगों के शरीर में अन्य जगहों पर एंडोमेट्रियल जैसे टिशूज होते हैं, उनमें एंडोमेट्रियोसिस नामक स्थिति होती है। एब्डोमिनल वॉल, ओवरीज, ब्लैडर जैसी जगहों पर ये ऊतक बढ़ सकते हैं। […]