सर्दियों में बुजुर्गों का ध्यान रखने की खास आवश्यकता होती है। सर्दियों के दिन बुजुर्गों में स्किन से लेकर सांस से जुड़ी कई समस्याएं हो सकती हैं। अगर आप किसी पहाड़ी इलाके में रहते हैं, जहां सर्दियों के दिनों में बर्फ गिरती है, तो यह बुजुर्गों के लिए और भी बड़ी समस्या हो सकती है। क्योंकि, बर्फीले रास्तों के कारण उनके फिसलने का डर सबसे अधिक हो सकता है। जिससे उन्हें चोट भी लग सकती हैं।