सच ही तो कहते हैं कि ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए स्किन केयर करना जरूरी है। अगर स्किन का ध्यान ना रखा जाए, तो पिंपल (Pimple), दाग-धब्बे (Dark spots) और ऐसी कई तरह की परेशानियां त्वचा पर साफ नजर आ सकती है। नैशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन (National Center for Biotechnology Information) में पब्लिश्ड साल 2019 के रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार 27.9 प्रतिशत पुरुष एवं 36.7 प्रतिशत महिलाएं सेंसेटिव स्किन की समस्या से परेशान हैं। वैसे तो त्वचा संबंधी कई परेशानियां हैं, लेकिन उन्हीं में से एक है ऑयली स्किन (Oily Skin) की समस्या। आज इस आर्टिकल में ऑयली स्किन के लिए बेस्ट टोनर (Best Toner For Oily Skin) के बारे में आपसे जानकारी शेयर करेंगे। इस आर्टिकल महिलाओं और पुरुषों के लिए बेस्ट स्किन टोनर (Skin Toner) के बारे में जानेंगे, क्योंकि तैलीय त्वचा के शिकार दोनों ही होते हैं।
- स्किन टोनर क्या है?
- ऑयली स्किन के लिए बेस्ट टोनर कौन-कौन से हैं?
- ऑयली स्किन के लिए टोनर खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखें?
ऑयली स्किन के लिए बेस्ट टोनर (Best Toner For Oily Skin) से जुड़े इन सवालों का जवाब जानते हैं।
और पढ़ें : Skin Lesions: स्किन लीजन क्या है? जानिए स्किन लीजन का कारण, इलाज और घरेलू उपाय
स्किन टोनर (Skin Toner) क्या है?
टोनर एक लिक्विड स्किन केयर प्रॉडक्ट है, जो बिल्कुल पानी की तरह होता है। स्किन टोनर निम्नलिखित तरह के हो सकते हैं। जैसे:
- ऑयली स्किन (Oily skin) को दूर करने वाले
- त्वचा के डेड सेल्स (Dead cells) को हटाने वाले
- त्वचा को एक रंग प्रदान करने वाले
- त्वचा की गंदगियों (Impurities) को दूर करने वाले
- बंद रोमछिद्रों (Pores) को खोलने वाले
- त्वचा को नमी (Hydrate) प्रदान करने वाले
- स्किन केयर प्रॉडक्ट्स को एब्सॉर्ब करने वाले
- स्किन को रिपेयर करने वाला
इन्हीं खासियत की वजह से टोनर (Toner) के इस्तेमाल की सलाह दी जाती है। चलिए अब जानते हैं ऑयली स्किन के लिए बेस्ट टोनर (Best Toner For Oily Skin) की लिस्ट में कौन-कौन से टोनर शामिल हैं।
और पढ़ें : मुहांसे कम न कर दें आपके चेहरे की रौनक, इन तरीकों से पाएं एक्ने फ्री स्किन
ऑयली स्किन के लिए बेस्ट टोनर कौन-कौन से हैं? (Best Toner For Oily Skin)
ऑयली स्किन के लिए बेस्ट टोनर की लिस्ट में शामिल टोनर इस प्रकार हैं-
-
खादी नैचुरल रोज वाटर हर्बल स्किन टोनर (Khadi Natural Rose Water Herbal Toner)
ऑयली स्किन के लिए बेस्ट टोनर की लिस्ट में सबसे पहले बात खादी नैचुरल रोज वाटर हर्बल स्किन टोनर (Khadi Natural Rose Water Herbal Toner) की करते हैं। खादी के इस स्किन टोनर में गुलाब (Rose) और एलोवेरा (Aloe vera) के एक्स्ट्रैक्ट को एकसाथ मिलाकर तैयार किया गया है, जो ऑयली स्किन की समस्या को दूर करने में सक्षम है। वहीं नैशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन (National Center for Biotechnology Information) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार त्वचा के लिए गुलाब और एलोवेरा दोनों को लाभकारी बताया गया है। बाजार में खादी नैचुरल रोज वाटर हर्बल स्किन टोनर (Khadi Natural Rose Water Herbal Toner) की कीमत 270 रूपए है।
-
बायोटिक टी ट्री स्किन क्लीयरिंग मेटिफाईंग फेशियल टोनर (Biotique Tea Tree Skin Clearing Mattifying Facial Toner)
ऑयली स्किन के लिए टोनर की लिस्ट में अब बारी है बायोटिक टी ट्री स्किन क्लीयरिंग मेटिफाईंग फेशियल टोनर (Biotique Tea Tree Skin Clearing Mattifying Facial Toner) की। इस टोनर में टी ट्री (Tea tree) की मौजूदगी एक्ने और ऑयली स्किन की प्रॉब्लेम से निजात दिलाने में सहायक बताया गया है। यू.एस नैशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन (U.S. National Library of Medicine) पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार टी ट्री ऑयल एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-वायरल और एंटी-फंगल होते हैं, जो तैलीय त्वचा की समस्या से निजात दिलाने में सक्षम होते हैं। बाजार में बायोटिक टी ट्री स्किन क्लीयरिंग मेटिफाईंग फेशियल टोनर (Biotique Tea Tree Skin Clearing Mattifying Facial Toner) की कीमत 220 रूपए है।
-
लोटस हर्बल्स बेसिलटोन कुकुम्बर एंड बेसिल क्लेरिफाइंग एंड बैलेंसिंग टोनर (Lotus Herbal Basiltone Cucumber & Basil Clarifying & Balancing Toner)
ऑयली स्किन के लिए टोनर में शामिल लोटस हर्बल्स बेसिलटोन कुकुम्बर एंड बेसिल क्लेरिफाइंग एंड बैलेंसिंग टोनर (Lotus Herbal Basiltone Cucumber & Basil Clarifying & Balancing Toner) को खीरा, तुलसी के पत्ते और नीम के अर्क को मिलाकर तैयार किया गया है, जो ऑयली स्किन की समस्या को दूर कर त्वचा में नमी बनाये रखते हैं। नैशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन (National Center for Biotechnology Information) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार खीरे में पानी की मात्रा त्वचा को हाइड्रेट (Hydrate) करती है। तुलसी और नीम कील मुंहासे और ऑयली स्किन से छुटकारा दिलाते हैं। बाजार में लोटस हर्बल्स बेसिलटोन कुकुम्बर एंड बेसिल क्लेरिफाइंग एंड बैलेंसिंग टोनर (Lotus Herbal Basiltone Cucumber & Basil Clarifying & Balancing Toner) की कीमत 295 रूपए है।
-
मामाअर्थ विटामिन सी फेस टोनर (Mamaearth Vitamin C Face Toner)
ऑयली स्किन के लिए बेस्ट टोनर (Best Toner For Oily Skin) की लिस्ट में शामिल मामाअर्थ विटामिन सी फेस टोनर (Mamaearth Vitamin C Face Toner) लोगों के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। इस टोनर में विटामिन सी की मौजूदगी त्वचा से गंदगी को निकालने और चेहरे से एक्स्ट्रा ऑयल को दूर करने में सहायक बताया गया है। यू.एस के लीनस पॉलिंग इंस्टिट्यूट (Linus Pauling Institute of US) द्वारा पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार विटामिन सी (Vitamin C) बेहद आवश्यक होता है। इसलिए मामाअर्थ विटामिन सी फेस टोनर (Mamaearth Vitamin C Face Toner) का इस्तेमाल ऑयली स्किन एवं स्किन से जुड़ी अन्य परेशानियों को दूर करने के लिए किया जा सकता है। बाजार में मामाअर्थ विटामिन सी फेस टोनर (Mamaearth Vitamin C Face Toner) की कीमत 399 रूपए है।
-
हिमालया रिफ्रेशिंग एंड क्लेरिफाइंग टोनर (Himalaya Refreshing & Clarifying Toner)
कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट्स की लिस्ट में हिमालया बेहद जाना-माना नाम है। ऑयली स्किन के लिए बेस्ट टोनर (Best Toner For Oily Skin) की लिस्ट में हिमालया रिफ्रेशिंग एंड क्लेरिफाइंग टोनर (Himalaya Refreshing & Clarifying Toner) को भी लोग खूब पसंद करते हैं। इस टोनर में नैचुरल इंग्रीडिएंट्स जैसे नींबू के रस को शामिल किया गया है, जो त्वचा से एक्स्ट्रा ऑयल को दूर कर सकती है। नैशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन (National Center for Biotechnology Information) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार नींबू (Lemon) त्वचा संबंधी परेशानियों को दूर करने कारगर है। बाजार में हिमालया रिफ्रेशिंग एंड क्लेरिफाइंग टोनर (Himalaya Refreshing & Clarifying Toner) की कीमत 95 रूपए है।
-
वॉव लेवेंडर एंड रोज नो पैराबेंस एंड सल्फेट स्किन मिस्ट टोनर (WOW Lavender & Rose No Parabens & Sulphate Skin Mist Toner)
नैचुरल इंग्रीडिएंट्स जैसे गुलाब जल, लैवेंडर, ग्रीन टी और खीरे के अर्क से वॉव लेवेंडर एंड रोज नो पैराबेंस एंड सल्फेट स्किन मिस्ट टोनर (WOW Lavender & Rose No Parabens & Sulphate Skin Mist Toner) तैयार किया गया है। वहीं ऑयली स्किन के लिए बेस्ट टोनर (Best Toner For Oily Skin) का इस्तेमाल खासकर वॉव लेवेंडर एंड रोज नो पैराबेंस एंड सल्फेट स्किन मिस्ट टोनर (WOW Lavender & Rose No Parabens & Sulphate Skin Mist Toner) का महिलाएं एवं पुरुष दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं। नैशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन (National Center for Biotechnology Information) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार गुलाब जल, लैवेंडर (Lavender), ग्रीन टी (Green Tea) और खीरा त्वचा को सॉफ्ट, एक्ने फ्री (Acne free), डार्क स्पॉट्स फ्री (Dark spots free) एवं एक्स्ट्रा ऑयल को दूर करने में मददगार है। बाजार में वॉव लेवेंडर एंड रोज नो पैराबेंस एंड सल्फेट स्किन मिस्ट टोनर (WOW Lavender & Rose No Parabens & Sulphate Skin Mist Toner) की कीमत 299 रूपए है।
-
लैक्मे एब्सोल्यूट पोर फिक्सर टोनर (Lakmé Absolute Pore Fix Toner)
ऑयली स्किन के लिए टोनर की लिस्ट में कॉस्मेटिक ब्रांड लैक्मे के टोनर को भी शामिल किया गया है। लैक्मे एब्सोल्यूट पोर फिक्सर टोनर (Lakmé Absolute Pore Fix Toner) में मौजूद मौजूद गुण चहेरे के एक्स्ट्रा सीबम और अशुद्धियों को दूर करता है और त्वचा को ताजगी एवं नमी प्रदान करता है। इस टोनर में मौजूद हेजल (Hazel) और लैवेंडर (Lavender) एक्सट्रैक चेहरे के लिए लाभकारी बताई गई है। वहीं रिसर्चगेट (ResearchGate) द्वारा हेजल और लैवेंडर को हेल्दी बताया गया है। लैक्मे एब्सोल्यूट पोर फिक्सर टोनर (Lakmé Absolute Pore Fix Toner) का इस्तेमाल महिला एवं पुरुष दोनों कर सकते हैं। बाजार में लैक्मे एब्सोल्यूट पोर फिक्सर टोनर (Lakmé Absolute Pore Fix Toner) की कीमत 335 रूपए है।
ऑयली स्किन के लिए बेस्ट टोनर (Best Toner For Oily Skin) की लिस्ट में शामिल ये 7 स्किन टोनर लाभकारी माने जाते हैं, लेकिन अगर आपको स्किन से जुड़ी कोई समस्या है तो पहले डॉक्टर से कंसल्ट करें और फिर इनमें से किसी भी टोनर का इस्तेमाल करें।
नोट : ऑयली स्किन के लिए बेस्ट टोनर (Best Toner For Oily Skin) की कीमत सिर्फ आपके जानकारी के लिए दी गई। इनके कीमत में कम या ज्यादा हो सकती है।
और पढ़ें : Stress And Acne: जानिए स्ट्रेस और एक्ने से दूर रहने का राज!
ऑयली स्किन के लिए टोनर खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखें? (Tips to choose Oily skin Toner)
ऑयली स्किन के लिए टोनर खरीदने से पहले निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें। जैसे:
- टोनर की कीमत क्या है।
- टोनर आसानी से बाजार में मिल जाता है या नहीं।
- टोनर में इस्तेमाल किये गए इंग्रीडिएंट्स से कोई एलर्जी तो नहीं है।
- ऑयली स्किन (Oily skin) के लिए टोनर है या नहीं।
इन चार बातों को ध्यान में रखकर ही टोनर खरीदें।
अगर आप किसी स्किन कंडिशन की शिकार हैं और ऑयली स्किन के लिए टोनर (Toner for Oily skin) से जुड़े किसी तरह के कोई सवाल का जवाब जानना चाहते हैं, तो विशेषज्ञों से समझना बेहतर होगा। डर्मेटोलॉजिस्ट आपके स्किन कंडिशन (Skin Condition) को ध्यान में रखकर टोनर या अन्य मेडिसिन प्रिस्क्राइब कर सकते हैं।
आयुर्वेदिक ब्यूटी रेमेडीज के बारे में जानें संपूर्ण जानकारी नीचे दिए इस वीडियो लिंक को क्लिक कर। आयुर्वेदिक ब्यूटी एक्सपर्ट पूजा नागदेव खास जानकारी साझा कर रहीं हैं आयुर्वेदिक ब्यूटी रेमेडीज की, जिससे आप आसानी से अपना सकती हैं और चेहरे पर एक्ने के दाने या अन्य दाग-धब्बों को दूर करने के उपाय।