सच ही तो कहते हैं कि ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए स्किन केयर करना जरूरी है। अगर स्किन का ध्यान ना रखा जाए, तो पिंपल (Pimple), दाग-धब्बे (Dark spots) और ऐसी कई तरह की परेशानियां त्वचा पर साफ नजर आ सकती है। नैशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन (National Center for Biotechnology Information) में पब्लिश्ड साल 2019 के रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार 27.9 प्रतिशत पुरुष एवं 36.7 प्रतिशत महिलाएं सेंसेटिव स्किन की समस्या से परेशान हैं। वैसे तो त्वचा संबंधी कई परेशानियां हैं, लेकिन उन्हीं में से एक है ऑयली स्किन (Oily Skin) की समस्या। आज इस आर्टिकल में ऑयली स्किन के लिए बेस्ट टोनर (Best Toner For Oily Skin) के बारे में आपसे जानकारी शेयर करेंगे। इस आर्टिकल महिलाओं और पुरुषों के लिए बेस्ट स्किन टोनर (Skin Toner) के बारे में जानेंगे, क्योंकि तैलीय त्वचा के शिकार दोनों ही होते हैं।