backup og meta

नाक के बाल कैसे हटाये जाते हैं? जानें इससे जुड़े आसान टिप्स

नाक के बाल कैसे हटाये जाते हैं? जानें इससे जुड़े आसान टिप्स 

चेहरे के बाल और त्वचा के बालों से तो हर कोई परेशान रहता ही है, लेकिन कई पुरुष और कुछ महिलाएं नाक में बाल से परेशान होती हैं। नाक में बाल होना प्राकृतिक है, लेकिन कुछ लोग अपने लुक्स को लेकर इतने सेंसटिव होते हैं कि उन्हें नाक के अंदर होने वाले बालों से भी तकलीफ होती है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि नाक के बाल कैसे हटाये जाते हैं और इससे जुड़ी जरूरी जानकारियां।

और पढ़ें : 8 शेविंग टिप्स, जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे!

नाक के बाल कैसे हटाये जाते हैं : नाक में बाल क्यों होते हैं?

नाक के बाल कैसे हटाये जाते हैं ये जानने से पहले समझ लें कि नाक में बाल होने के कई फायदे होते हैं, इसलिए हम आपको यह सलाह देंगे कि नाक के बाल हटाने से पहले निम्न बिंदुओं के बारे में विचार कर लें :

  • नाक में बाल हवा को फिल्टर करने का काम करते हैं। जब हम हवा नाक के द्वारा खींचते हैं तो हमारे नाक में पाए जाने वाले बाल हवा में मौजूद धूल के कणों, पराग कणों और एलर्जन को नाक के बाल फेफड़े में जाने से रोकते हैं। 
  • नाक के बाल नाक में म्यूकस मेम्ब्रेन को नाक से बाहर निकले से रोकते हैं। साथ ही नाक में किसी भी तरह के इंफेक्शन से भी बचाते हैं।
  • हवा में मौजूद नमी को भी नाक के बाल कम करते हैं और हवा को शुद्ध कर के फेफड़े में भेजते हैं। 

कुछ लोगों के नाक के बाल इतने मोटे और घने होते हैं कि वे परेशान हो जाते हैं। ऐसे में नाक के बाल हटाने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचता है। 

और पढ़ें : स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है टी ट्री ऑयल

नाक के बाल कैसे हटाये जाते हैं?

नाक के बाल हटाने के लिए कई सारे तरीके हैं, जिन्हें उनके फायदे और नुकसान के आधार पर आप इस्तेमाल कर सकते हैं :

ट्रिमर या नाक के बाल काटना (Trimmer)

ज्यादातर लोग जो सोचते हैं कि नाक के बाल कैसे हटाये जाते हैं उनके लिए ट्रिम करना सबसे सुरक्षित और आसान विकल्प है। ट्रिम करने के लिए सिर्फ एक छोटी कैंची की जरूरत होती है, जो अक्सर आपकी ग्रूमिंग किट में मौजूद होती है। नाक में बाल को ट्रिम करने के लिए नोकदार किनारों की नहीं, बल्कि गोल किनारों की कैंची का उपयोग करना चाहिए। इससे आपके नाक के अंदर घाव नहीं होगा। 

कैंची के अलावा आजकल इलेक्ट्रॉनिक नोज ट्रिमर बाजार में मौजूद हैं। इसे इस तरह से डिजाइन किया जाता है कि ये नाक के अंदर जाकर बिना नाक के अंदर की त्वचा को नुकसान पहुंचाए नाक में बाल को काट दे। 

नाक के बाल को कैसे काटें?

  • सबसे पहले आईने के सामने खड़े हो जाएं। जहां पर आईने के सामने खड़े हो, वहां पर पर्याप्त मात्रा में रोशनी आती हो।
  • इसके बाद अपनी नाक को अच्छे से साफ करें, क्योंकि कभी-कभी म्यूकस सूखकर हार्ड हो जाते हैं। 
  • कैंची को कसकर पकड़ें और पहले नाक के अंदर आगे की तरफ के बालों को काटना शुरू करें।
  • इसके साथ ही नाक से तेज हवा बीच-बीच में छोड़ें, ताकि नाक में कटे हुए छोटे बाल भी बाहर की ओर निकल जाएं। 

सावधानी

कोशिश करें कि नाक के बालों को काफी अंदर तक कैंची से ना काटें, नहीं तो नाक की त्वचा भी कट सकती है। इससे बचने के लिए इलेक्ट्रॉनिक ट्रिमर एक बेहतर विकल्प है। 

और पढ़ें : इस तरह से करें अंडरआर्म्स की क्लीनिंग, नहीं पड़ेगी स्किन काली

[mc4wp_form id=”183492″]

नाक के बाल काटने के लिए कैंची या ट्रिमर के फायदे क्या हैं?

  • कैंची या ट्रिमर से आप आसानी से नाक में बाल को घर पर काट सकते हैं।
  • इससे दर्द नहीं होता है।
  • आप नाक के बाल को कभी भी कहीं भी काट सकते हैं, इसके लिए किसी सैलून में जाने की जरूरत नहीं है।
  • एक बार कैंची या ट्रिमर खरीद लेने से आप बहुत सालों तक इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे किसी भी तरह का खर्च नहीं आएगा। 
  • नाक के बालों को काटने के लिए कैंची या ट्रिमर पूरी तरह से सुरक्षित माना जाता है। 

 कैंची या ट्रिमर के नुकसान क्या हैं?

कैंची या ट्रिमर से नाक का बाल काटने का नुकसान सिर्फ एक है कि ये लंबे समय के लिए प्रभावी नहीं होता है। हफ्ते या दस दिन में फिर से नाक के बाल बड़े हो जाते हैं और आपको दोबारा उसे ट्रिम करना पड़ सकता है। 

और पढ़ें : आइब्रो मेकअप अभी तक नहीं किया? तो जरूर पढ़ें ये आर्टिकल

नाक में बाल से हैं परेशान ताे ट्राई कर सकते हैं वैक्सिंग

ज्यादातर मामलों में, नाक के बालों को वैक्सिंग या प्लक करने यानी कि खींचकर उखाड़ने की सलाह नहीं दी जाती है। एक-एक बालों को खींचकर बाहर निकालने से इनग्रो के साथ-साथ संक्रमण भी हो सकता है। खासतौर पर वैक्सिंग, जो आपके नाक के अंदर की त्वचा को चोट पहुंचा सकती है। हालांकि, मार्केट में आजकल नेजल वैक्स के नाम से प्रोडक्ट्स बिक भी रहे हैं। नाक के किनारों के अंदर के बालों को हटाने के लिए डिजाइन किया गया है। 

नाक के बाल कैसे हटाये जाते हैं नेजल वैक्स से?

  • आप चाहें तो नेजल वैक्स को सैलून या पार्लर में जाकर करा सकते हैं, लेकिन अगर आपके पास पॉपर किट हो तो आप उसे घर पर भी खुद से कर सकते हैं। 
  • आईने के सामने खड़े हो जाएं।
  • वैक्स को प्रोडक्ट के साथ दिए गए स्पैचुला की मदद से लगाएं। इसके कुछ टाइम बाद प्रोडक्ट पर दिए गए निर्देश के अनुसार कुछ टाइम में उसे झटके से खींच लें। जिससे नाक के बाल बाहर निकल आएंगे।
  • इसके बाद नाक को अच्छे से साफ कर लें।

नेजल वैक्स करने के फायदे क्या हैं?

  • नेजल वैक्स के परिणाम चार सप्ताह तक रह सकते हैं। ये ट्रिमर की तुलना में ज्यादा देरी तक टिक सकता है। 
  • नेजल वैक्स से त्वचा के नीचे से पूरे हेयर शैफ्ट भी निकल जाते हैं।
  • प्लकिंग से ज्यादा जल्दी से नेजल वैक्स हो जाता है।

नेजल वैक्स करने के नुकसान क्या हैं?

  • नेजल वैक्स का इस्तेमाल करना दर्द दे सकता है। जब आप बालों को खींचकर निकालते हैं तो दर्द होता है।
  • इसके अपने कुछ साइड इफेक्ट्स भी हैं, जैसे- नाक में खुजली हो सकती है, इन्ग्रो हेयर भी आ सकते हैं, नाक की त्वचा भी डैमेज हो सकती है।
  • अगर आप नेजल वैक्सिंग सैलून में कराएंगे तो वह आपके लिए खर्चीला साबित हो सकता है। 

और पढ़ें : क्या प्यूबिक हेयर हटाना सही है? जानिए क्या कहते हैं डॉक्टर

नाक के बाल कैसे हटाये जाते हैं लेजर से?

पूरे शरीर के अनचाहे बालों को हटाने के लिए लेजर हेयर रिमूवल को अपनाया जाता है। अब आप सोच रहे होंगे कि नाक के बाल कैसे हटाये जाते हैं लेजर से तो बता दें कि लेजर ट्रीटमेंट फिलहाल तो काफी विवादास्पद है। क्योंकि यह नाक के अंदर की त्वचा को और म्यूकस मेम्ब्रेन को डैमेज कर सकता है। नाक के बाल के लिए लेजर ट्रीटमेंट लेने से पहले अपने डॉक्टर से जरूर राय ले लें। हमेशा ध्यान रखें कि किसी भी सर्टिफाइड डॉक्टर से ही नाक के बाल का लेजर ट्रीटमेंट कराएं। 

लेजर हेयर रिमूवल कैसे किया जाता है?

  • लेजर ट्रीटमेंट कराने से पहले आपको डॉक्टर से मुलाकात करनी होगी।
  • जब डॉक्टर पूरी तरह से आश्वस्त हो जाएंगे, तभी आपके नाक के बाल के लिए लेजर ट्रीटमेंट करेंगे।
  • इसके बाद डॉक्टर लेजर ट्रीटमेंट इक्विप्मेंट का इस्तेमाल कर नाक के बालों को और उसके हेयर शैफ्ट को खत्म करते हैं। 

लेजर हेयर रिमूवल के फायदे क्या हैं?

  • लेजर हेयर रिमूवल से नाक के बाल परमानेंटली खत्म हो सकते हैं।
  • आप हमेशा सैलून जाने की झंझट से बच सकते हैं।
  • इसमें दर्द नहीं होता है।

लेजर हेयर रिमूवल के नुकसान क्या हैं?

  • नाक के बाल सकरी जगह पर होने के चलते लेजर ट्रीटमेंट करना थोड़ा मुश्किल होता है।
  • लेजर ट्रीटमेंट गलत होने से नाक की त्वचा को भी नुकसान हो सकता है। साथ ही म्यूकस मेम्ब्रेन भी डैमेज हो सकती है। 
  • लेजर ट्रटीमेंट आपकी जेब पर महंगा पड़ सकता है। 

और पढ़ें : टीनएजर्स टिप्सः कैसे हटाएं प्यूबिक और अंडरआर्म हेयर?

नाक के बाल हटाने के लिए क्या इस्तेमाल नहीं करना चाहिए?

डेपिलेट्री या हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल नाक में बाल को निकालने के लिए ना करें। हेयर रिमूवल क्रीम में कई तरह के ज्वलनशील कैमिकल मिले होते हैं, जो सांसों के द्वारा फेफड़ों में जाकर नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसके साथ ही नाक में मौजूद म्यूकस मेम्ब्रेन को भी डैमेज कर सकते हैं। बाजार में कई तरह की नैचुरल हेयर रीमूवल क्रीम भी आती हैं। जिसका इस्तेमाल ना करें तो ही बेहतर है, अगर आप इस्तेमाल करना भी चाहते हैं तो उस पर लिखी सामग्री और निर्देशों के बारे में पढ़ लें।

ध्यान दें

आपने अब समझ ही चुके होंगे कि नाक के बाल कैसे हटाये जाते हैं और नाक में बाल क्यों जरूरी है, और इससे जुड़े साइड इफेक्ट्स क्या हैं? अब ये आप पर निर्भर करता है कि आप नाक के बाल को हटाने के लिए कौन से तरीके को अपनाते हैं। अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

How to Safely Remove Nose Hair https://www.healthline.com/health/nose-hair-removal (Accessed on 30/4/2020)

How do I get rid of nose hair? https://www.menshealth.com/uk/style/grooming/a749803/how-do-i-get-rid-of-nose-hair/ (Accessed on 30/4/2020)

So You Wanna Safely Remove Your Nose Hair… https://www.womenshealthmag.com/beauty/a28185188/how-to-get-rid-of-nose-hair/ (Accessed on 30/4/2020)

What are the best ways to remove nose hair?https://www.medicalnewstoday.com/articles/326920#what-to-avoid  (Accessed on 30/4/2020)

Current Version

16/11/2023

Shayali Rekha द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Alwyn


संबंधित पोस्ट

लेजर हेयर रिमूवल क्या है? जानिए इसके फायदे और खतरे

अपर लिप हेयर हटाने के घरेलू उपाय


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Shayali Rekha द्वारा लिखित · अपडेटेड 16/11/2023

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement