backup og meta

ब्लैक टी के फायदे से डायबिटीज और हार्ट डिजीज को रखें दूर

ब्लैक टी के फायदे से डायबिटीज और हार्ट डिजीज को रखें दूर

यदि आप एक एनर्जी बूस्टर की तलाश में हैं, तो अपने दिन की शुरुआत एक कप ब्लैक टी (Black tea) से कर सकते हैं। शायद आप नहीं जानते होंगे कि ब्लैक टी को लगभग 4000 साल पहले चीन में खोजा गया था। अब यह काफी लोकप्रिय है। ब्लैक टी को हिंदी में काली चाय भी कहा जाता है। असल में यह कैमेलिया साइनेंसिस के पत्तों से बनाई जाती है लेकिन अलग- अलग देशों में लोग स्वादानुसार विभिन्न चाय के पौधों का प्रयोग करते हैं।

और पढ़ें : Wild Radish: वाइल्ड रेडिश क्या है?

ब्लैक टी (Black Tea) क्या है?

Black Tea - काली चाय

काली चाय कामेल्या सीनेन्सीस (Camellia sinensis) पौधे से तैयार होती है। ये थीआसी (Theaceae) फैमिली से है। इसकी पत्तियां और जड़ों का प्रयोग दवाओं में किया जाता है। इसका इस्तेमाल मानसिक सतर्कता में सुधार और याददाश्त को तेज करने के लिए किया जाता है।

[mc4wp_form id=”183492″]

ब्लैक टी के फायदे (Benefits of Black Tea) क्या हैं?

ब्लैक टी (Black tea) में साधारण चाय के मुकाबले कैफीन काफी ज्यादा मात्रा में होती है, लेकिन कॉफी (Coffee) से कम होती है। इसके कई सारे स्वास्थ्य लाभ हैं, क्योंकि इसमें एंटीऑक्सिडेंट और कई तत्व पाए जाते हैं जो बॉडी को फायदा पहुंचाते हैं। आइए जानते हैं ब्लैक टी (Black tea) के ऐसे ही फायदों के बारें में। 

और पढ़ें : गुलदाउदी की चाय और कहें इन परेशानियों को बाय

हृदय को स्वस्थ (Healthy Heart) बनाती है 

हृदय शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से एक है। ब्लैक टी (Black tea) में पाया जाने वाला फ्लेवोन हृदय के लिए काफी अच्छा माना जाता है। एक शोध में वैज्ञानिकों ने स्पष्ट किया है कि प्रतिदिन 3 कप या इससे अधिक Black Tea पीने से कोरोनरी हार्ट डिसीज (Coronary heart disease) का खतरा कम हो सकता है। अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में ब्लैक टी (Black tea) को शामिल करना अपने आहार में एंटीऑक्सिडेंट को शामिल करने का एक आसान तरीका है। 

डायबिटीज (Diabetes) के खतरे को कम करती है

डायबिटीज तेजी से फैलने वाली बीमारियों में से एक है। इस गंभीर बीमारी का इलाज शुरुआत में हो जाए तो बेहतर है। उससे भी ज्यादा बेहतर यह है की कुछ सावधानियां बरत कर यह रोग होने ही न दिया जाए। एक अध्ययन में वैज्ञानिकों ने पाया है कि काली चाय टाइप 2 डायबिटीज (Type 2 diabetes) के खतरे को कम करती है और इस में मौजूद कैटेचिन और थायफ्लाविंस शरीर के इंसुलिन स्तर को (Insulin level) संतुलित बनाए रखते हैं।

और पढ़ें : Triple Marker Test : ट्रिपल मार्कर टेस्ट क्या है?

तनाव (Stress) को कम करती है

Black Tea का सेवन तनाव पैदा करने वाले हार्मोन के उत्पादन को कम करता है और इसे सामान्य रखने में मदद करता है। यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन द्वारा किए गए एक अध्ययन के अनुसार, काली चाय में पाया जाने वाला अमीनो एसिड और एल-थीनिन तनाव को कम करता है और आपके शरीर को आराम देता है।

सतर्कता बढ़ाती है (Increase alertness) 

यदि आप अपना फोकस खो रहें हैं तो काली चाय पीने से फायदा हो सकता है। नीदरलैंड के शोधकर्ताओं ने अपने एक अध्ययन में पाया कि ब्लैक टी (Black tea) में मौजूद कैफीन और एल-थीनिन दिमाग की अल्फा एक्टिविटीज को बढ़ाता है।  जिसके कारण आप बेहतर फोकस कर पाते हैं। साथ ही साथ इससे आपके शरीर को भी काफी राहत मिलती है।  

यदि आप कॉफी या एनर्जी ड्रिंक से कम कैफीन वाले ड्रिंक की तलाश में हैं तो ब्लैक टी (Black tea) एक बेहतरीन विकल्प है। इसका स्वाद युनिक होता है और इसमें भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं। जो अच्छे कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol) की मात्रा को बढ़ाना, ब्लड प्रेशर (Blood Pressure) को कम करना आदि लाभ पहुंचाते हैं।  बता दें की काली चाय पेट के लिए भी अच्छी मानी जाती है। सबसे अच्छी बात है कि इसको बनाना आसान है और यह आसानी से दुकानों और ऑनलाइन शॉप से खरीदी जा सकती है।

यदि आपने पहले कभी ब्लैक टी (Black tea) नहीं पी है, तो इसे अपने डेली रूटीन में शामिल करने पर विचार करें ताकि आप इसके कई स्वास्थ्य लाभों को प्राप्त कर सकें।

और पढ़ें : चाय-कॉफी की जगह पिएं गर्म पानी, फायदे कर देंगे हैरान

ब्लैक टी (Black Tea) को लेने की सही खुराक क्या है?

  • 226 ग्राम ब्लैक टी में 40-120 मिलीग्राम कैफीन होता है। सिरदर्द और मानसिक सतर्कता में सुधार के लिए- 250 मिलीग्राम कैफीन
  • हार्ट अटैक और किडनी स्टोन (Kidney stone) के खतरे को कम करने के लिए- रोजाना एक कप काली चाय
  • ऐथिरोस्क्लेरोसिस की रोकथाम के लिए- 1 से 4 कप काली चाय
  • पार्किंसन रोग (Parkinson disease) की रोकथाम के लिए- पुरुष जो एक दिन में कुल 421-2716 मिलीग्राम कैफीन लेते हैं(लगभग 5-33 कप ब्लैक टी) उनमें दूसरे पुरुषों की तुलना में पार्किंसन रोग का खतरा बहुत कम होता है। जो पुरुष दिन में 124-208 मिलीग्राम कैफीन (लगभग 1-3 कप ब्लैक टी) लेते हैं उनमें भी पार्किंसन रोग के विकास की संभावना काफी कम है। महिलाओं के लिए 1-4 कप काली चाय लेना सेफ है।

यहां दी हुई जानकारियों का इस्तेमाल डॉक्टरी सलाह के विकल्प के रूप में न करें। डॉक्टर या हर्बलिस्ट की राय के बिना इस दवा का इस्तेमाल नहीं करें।

और पढ़ें : चारकोल फेस मास्क के फायदे : ब्लैकहेड्स की होगी छुट्टी तो निखरेगी त्वचा चुटकियों में

क्या ब्लैक टी लेना सुरक्षित (Back Tea is safe for health) है?

  • सीमित मात्रा में ब्लैक टी का सेवन ज्यादातर सभी व्यस्कों के लिए सुरक्षित है। अत्यधिक मात्रा में इसका सेवन (दिन में 5 कप से ज्यादा) करना नुकसानदायक साबित हो सकता है।
  • प्रेग्नेंट और ब्रेस्ट फीडिंग कराने वाली महिलाओं के लिए कम मात्रा में काली चाय का सेवन सेफ है। एक दिन में तीन कप से ज्यादा ब्लैक टी (Black tea) न पीएं। तीन कप ब्लैक टी में 200 मिलीग्राम कैफीन होता है। इससे अधिक कैफीन की मात्रा लेने से मिसकैरेज (Miscarriage) होने का खतरा रहता है।
  • एनीमिया (Anemia)के पेशेंट्स ब्लैक टी का सेवन न करें। इससे उनमें आयरन की कमी और ज्यादा हो सकती है।
  • एंग्जायटी (Anxiety) के पेशेंट्स इसके सेवन से बचें। ब्लैक टी में मौजूद कैफीन आपकी परेशानी को और बढ़ा सकता है।
  • जिन लोगों में ब्लीडिंग डिसऑर्डर हो ब्लैक टी में पाए जाने वाला कैफीन रक्त के थक्के को धीमा कर सकता है। अगर आपको ब्लीडिंग डिसऑर्डर है, तो कैफीन का सावधानी से उपयोग करें।
  • डायबिटीज पेशेंट्स (Diabetes Patient): काली चाय में कैफीन रक्त शर्करा को प्रभावित कर सकता है।
  • डायरिया में इसका सेवन न करें। इसका सेवन से हालत पहले से ज्यादा खराब हो सकती है।
  • कैफीन की उच्च खुराक लेना मिर्गी के दौरे का कारण हो सकती है। दौरे को रोकने के लिए इस्तेमाल कर रहे दवाओं का प्रभाव कम हो सकता है। अगर किसी को दौरे पड़ते हो तो उन्हें कैफीन या कैफीन युक्त सप्लिमेंट्स जैसे काली चाय को उच्च मात्रा में नहीं लेना चाहिए।

वैसे तो, आपने जाना ही होगा कि ब्लैक टी के सेवन के कितने फायदे हैं। आप इससे वेट लॉस  से लेकर कई हेल्थ प्राॅब्लम तक को दूर कर सकती हैं। इस लेख में जानें ब्लैक टी के हेल्थ बेनेफिट्स के बारे में।

उम्मीद करते हैं कि आपको ब्लैक टी के फायदों से संबंधित जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।

[embed-health-tool-bmr]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

What are the health benefits of black tea? https://www.medicalnewstoday.com/articles/292160.php Accessed on 17/2/2020

Tea and Health: Studies in Humans https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC4055352/Accessed on 17/2/2020

brewing-evidence-for-teas-heart-benefits https://www.health.harvard.edu/heart-health/brewing-evidence-for-teas-heart-benefits Accessed on 17/2/2020

Black Tea https://medlineplus.gov/druginfo/natural/997.html/ Accessed on 17/2/2020

Health Benefits of Tea https://www.ncbi.nlm.nih.gov/books/NBK92768/ Accessed on 17/2/2020

Tea and Health/ https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC4055352/ Accessed on 27th September 2021

Molecular evidences of health benefits of drinking black tea/https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC6512146/Accessed on 27th September 2021

Current Version

27/09/2021

Aamir Khan द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Manjari Khare


संबंधित पोस्ट

प्रेग्नेंसी में चाय या कॉफी का सेवन हो सकता है नुकसानदायक

जानें इन 10 एंटीवायरल हर्ब्स के बारे में, जो आपको वायरस से रखें दूर


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Aamir Khan द्वारा लिखित · अपडेटेड 27/09/2021

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement