बेटामेथासोन वेलरेट+नियोमायसिन क्रीम (Betamethasone valerate + Neomycin cream) के साइड इफेक्ट्स क्या हैं?
बेटामेथासोन वेलरेट+नियोमायसिन क्रीम से आपको निम्नलिखित साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं:
- त्वचा पर जलन
- खुजली
- त्वचा का रंग बदलना (skin discolouration)
- जिल्द की सूजन (dermatitis)
बेटामेथासोन वेलरेट+नियोमायसिन क्रीम के अन्य साइड इफेक्ट्स जो दुर्लभ मामलों में सामने आते हैं :
- लंबे वक्त तक इसका इस्तेमाल करने से त्वचा का पतला होना।
- यदि आपको इन में से किसी भी साइड इफेक्ट्स को अनुभव होता है, जो लगातार बने रहते हैं या कष्टदायक है तो इसका इस्तेमाल बंद कर दें। इसकी सूचना तुरंत अपने डॉक्टर को दें।
इसके फायदे और साइड इफेक्ट्स का आंकलन करने के लिए दवा के पैकेज के अंदर मौजूद पेपर को सावधानीपूर्वक पढ़ें। संभावित साइड इफेक्ट्स की जानकारी पैकेज के पीछे भी मुद्रित हो सकती है।
क्या एल्कोहॉल के साथ बेटामेथासोन वेलरेट+नियोमायसिन क्रीम (Betamethasone valerate + Neomycin cream) का इस्तेमाल सुरक्षित है?
ज्यादातर लोगों के लिए बेटामेथासोन वेलरेट+नियोमायसिन क्रीम के कॉम्बिनेशन का उपयोग सुरक्षित माना जाता है। दो साल से कम उम्र के बच्चों में इस दवा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। यदि आप बच्चों में बेटामेथासोन वेलरेट+नियोमायसिन क्रीम का इस्तेमाल कर रहे हैं तो त्वचा के बड़े हिस्से पर इसे न लगाएं या जब तक डॉक्टर सलाह ना दे तब तक नैपी के नीचे न लगाएं।
और पढ़ेंः Ascorbic Acid (Vitamin C) : एसिड एस्कोर्बिक (विटामिन सी) क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां बेटामेथासोन वेलरेट+नियोमायसिन क्रीम (Betamethasone valerate + Neomycin cream) का हेल्थ पर क्या असर पड़ सकता है?
बेटामेथासोन वेलरेट+नियोमायसिन क्रीम निम्नलिखित स्थितियों में आपकी हेल्थ पर असर डाल सकती है:
- यदि आपको किसी क्रीम के पदार्थ से एलर्जी है, तो यह क्रीम आपके लिए उपयुक्त नहीं है। ऐसा करने से आपको निम्नलिखित समस्याएं हो सकती हैं:
- मुंहासे
- मुंह के आसपास चकत्ते पड़ना
- बैक्टीरियल इंफेक्शन
- फंगल इंफेक्शन
- नाक के आसपास लालिमा पड़ना
- कान के बाहर इंफेक्शन
- जब तक कहा न जाए गुप्तांगों के आसपास की त्वचा पर बेटामेथासोन वेलरेट+नियोमायसिन क्रीम का इस्तेमाल न करें।
- यदि आपका सोरियासिस का इलाज चल रहा है तो लगातार डॉक्टर के पास चेकअप के लिए जाएं।
- यदि आपको गुर्दे की बीमारी है तो इसका इस्तेमाल न करें।
- यदि आप भविष्य में सर्जरी कराने जा रही हैं या करा रही हैं तो इसका इस्तेमाल न करें।
- दवा लगाने के बाद घाव वाले भाग को ड्रेसिंग से कवर न करें।