के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. हेमाक्षी जत्तानी · डेंटिस्ट्री · Consultant Orthodontist
बेटामेथासोन वेलरेट एक एंटी-इंफ्लमेटरी स्टेरॉयड है। नियोमायसिन त्वचा के सामान्य बैक्टीरियल इंफेक्शन का इलाज करती है। हालांकि, यह फंगल इंफेक्शन के खिलाफ कारगर नही है। बेटामेथासोन वेलरेट को एक मजबूत स्टेरॉयड के रूप में चिन्हित किया गया है। यह खुजली, सोरियासिस, जिल्द की सूजन (dermatitis) जैसे त्वचा की समस्याओं का इलाज करता है। इसमें नियोमायसिन भी होता है, जिसका इस्तेमाल ऐसे मामलों में होता है, जहां पर स्टेरॉयड क्रीम कारगर होती है लेकिन त्वचा में इंफेक्शन भी होता है या संक्रमित होने की संभावना होती है। त्वचा के उन हिस्सों पर इसका इस्तेमाल करने की सलाह नहीं दी जाती है, जो संक्रमित तो हैं लेकिन वहां पर जिल्द की सूजन नहीं होती।
और पढ़ेंः Asthalin : अस्थलीन क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
बेटामेथासोन वेलरेट+नियोमायसिन क्रीम को स्टोर करने का सबसे बेहतर तरीका है इसे कमरे के तापमान पर रखना। इसे सूर्य की सीधी किरणों और नमी से दूर रखें। दवा को खराब होने से बचाने के लिए आपको बेटामेथासोन वेलरेट+नियोमायसिन क्रीम को बाथरूम या फ्रीजर में नहीं रखना है। बेटामेथासोन वेलरेट+नियोमायसिन क्रीम के अलग-अलग ब्रांड्स को अलग तरीकों से स्टोर किया जाता है। इसे रखने से पहले सबसे बेहतर होगा कि आप दवा के पैकेज पर छपे निर्देशों को पढ़ लें या फार्मासिस्ट से पूछें।
सुरक्षा की दृष्टि से सभी दवाइयों को अपने बच्चों और पेट्स से दूर रखें। जब तक कहा न जाए, तब तक सुरक्षा की दृष्टि से आपको बेटामेथासोन वेलरेट+नियोमायसिन क्रीम मालेट को टॉयलेट या नाली में नहीं बहाना है। आवश्यकता न रहने या एक्सपायरी की स्थिति में दवा का समुचित तरीके से निस्तारण जरूरी है। सुरक्षित तरीके से इसका निस्तारण करने के लिए अपने फार्मासिस्ट से सलाह लें।
निम्नलिखित स्थितियों में इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह लें :
[mc4wp_form id=”183492″]
और पढ़ें- Budesonide : बुडेसोनाइड क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
बेटामेथासोन वेलरेट+नियोमायसिन क्रीम से आपको निम्नलिखित साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं:
बेटामेथासोन वेलरेट+नियोमायसिन क्रीम के अन्य साइड इफेक्ट्स जो दुर्लभ मामलों में सामने आते हैं :
इसके फायदे और साइड इफेक्ट्स का आंकलन करने के लिए दवा के पैकेज के अंदर मौजूद पेपर को सावधानीपूर्वक पढ़ें। संभावित साइड इफेक्ट्स की जानकारी पैकेज के पीछे भी मुद्रित हो सकती है।
ज्यादातर लोगों के लिए बेटामेथासोन वेलरेट+नियोमायसिन क्रीम के कॉम्बिनेशन का उपयोग सुरक्षित माना जाता है। दो साल से कम उम्र के बच्चों में इस दवा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। यदि आप बच्चों में बेटामेथासोन वेलरेट+नियोमायसिन क्रीम का इस्तेमाल कर रहे हैं तो त्वचा के बड़े हिस्से पर इसे न लगाएं या जब तक डॉक्टर सलाह ना दे तब तक नैपी के नीचे न लगाएं।
बेटामेथासोन वेलरेट+नियोमायसिन क्रीम निम्नलिखित स्थितियों में आपकी हेल्थ पर असर डाल सकती है:
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।