लिक्सिसेनाटाइड/Lixisenatide (Adlyxin/एडलीक्सिन), प्रतिदिन इंजेक्शन द्वारा लिया जाता है
और पढ़ें: Banana in diabetes: डायबिटीज में केला खाना चाहिए या नहीं?
डायबिटीज और वेट लॉस के लिए मेडिकेशन : किस तरह दवाएं (Medication) काम करती है?
ये दवाएं ग्लूकागन-लाइक पेप्टाइड 1 (glucagon-like peptide 1) नामक एक हार्मोन की क्रिया की तरह कार्य करती हैं। जब किसी के खाने के बाद ब्लड शुगर लेवल बढ़ना शुरू हो जाता है, तो ये मेडिसिन शरीर को अधिक इंसुलिन सेक्रेट करने के लिए स्टिमुलेट करती हैं। एक्स्ट्रा इंसुलिन ब्लड शुगर के लेवल को कम करने में मदद करता है।
ब्लड शुगर का कम हुआ लेवल टाइप 2 डायबिटीज को कंट्रोल करने में हेल्पफुल होता है, लेकिन यह बिल्कुल स्पष्ट नहीं है कि जीएलपी -1 दवाएं वजन घटाने में कैसे मददगार होती हैं। वैसे एक्सपर्ट्स की मानें तो GLP-1s भूख को दबाने में मदद करती हैं। ये दवाएं पेट से छोटी आंत में फूड मूवमेंट को भी धीमा कर देती हैं। नतीजतन, आपका पेट लंबे समय तक भरा हुआ महसूस करता है, इसलिए आप कम खाते हैं।
और पढ़ें: डायबिटीज में नेटेल टी या नेटल लीफ के क्या होते हैं फायदे, जानिए यहां!
डायबिटीज और वेट लॉस के लिए मेडिकेशन के अन्य फायदे (Benefits) क्या हैं?
ब्लड शुगर को कंट्रोल करने और वेट कम करने को बढ़ावा देने में मदद करने के साथ-साथ, GLP-1s और SGLT-2 इन्हिबिटर्स के अन्य लाभ भी हैं। स्टडी में पाया गया है कि दवाओं के इन क्लास में कुछ दवाएं हार्ट डिजीज के रिस्क को कम कर सकती हैं, जिसमें हार्ट फेलियर (heart failure), स्ट्रोक (stroke), किडनी डिजीज (kidney disease) भी शामिल है। इन दवाओं को लेने वाले लोगों ने अपने ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल के लेवल में सुधार देखा है, हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि ये बेनेफिट्स दवा से हैं या वजन घटाने से हैं।
और पढ़ें: डायबिटीज के लिए नारियल पानी फायदेमंद है, जानिए इसके हेल्थ बेनिफिट्स के बारे में
डायबिटीज और वेट लॉस के लिए मेडिकेशन (GLP-1) के साइड इफेक्ट्स क्या हैं?
GLP-1 दवाओं का नेगेटिव साइड यह है कि एक को छोड़कर सभी को इंजेक्शन द्वारा लेना पड़ता है। और, किसी भी दवा की तरह, इनके भी साइड इफेक्ट का खतरा होता है, जिसमें से कुछ गंभीर भी हो सकते हैं। कुछ समय तक दवा लेने के बाद ज्यादा कॉमन साइड इफेक्ट्स आमतौर पर सुधर जाते हैं। अधिक सामान्य दुष्प्रभावों में से कुछ हैं:
उल्टी (Vomiting)
डायरिया (Diarrhea)
लो ब्लड शुगर लेवल (हाइपोग्लाइसीमिया/hypoglycemia) डायबिटीज और वेट लॉस के लिए मेडिकेशन GLP-1 क्लास की दवाओं से जुड़ा एक ज्यादा सीरियस रिस्क है। लेकिन लो ब्लड शुगर लेवल का रिस्क आमतौर पर केवल तभी बढ़ जाता है जब आप एक ही समय में ब्लड शुगर को कम करने के लिए कोई अन्य दवा ले रहे हों, जैसे कि सल्फोनिलूरियस (sulfonylureas) या इंसुलिन।
और पढ़ें: डायबिटीज में गुडुची: ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के साथ ही डायबिटीज कॉम्प्लिकेशन्स को कम करने में भी मददगार!
डायबिटीज और वेट लॉस के लिए मेडिकेशन (GLP-1) : इनके लिए है मनाही
यदि आपको मेडुलरी थायरॉयड कैंसर (medullary thyroid cancer) या मल्टीपल एंडोक्राइन नेओप्लासिया (multiple endocrine neoplasia) की पर्सनल या फैमिली हिस्ट्री इतिहास है, तो दवाओं के GLP-1 क्लास की रेकमेंडेशन आपको नहीं की जाएगी। लैब स्टडीज ने इन दवाओं के इस्तेमाल को चूहों में थायरॉयड ट्यूमर (thyroid tumors) से लिंक किया है। हालांकि, जब तक इन दवाओं के इस्तेमाल का कोई भी रिस्क इंसान पर पता नहीं चलता है, तब तक इनका सेवन डॉक्टर की सलाह से किया जा सकता है। पैंक्रिअटिटिस (pancreatitis) के पेशेंट्स को भी इस ड्रग्स ग्रुप को रेकमेंड नहीं किया जाता है।
और पढ़ें: डायबिटीज में एल्कोहॉल का सेवन नुकसानदायक हो सकता है या नहीं, जानने के लिए पढ़ें यह आर्टिकल
ऊपर बताई गई दवाएं उन लोगों के लिए डिजाइन की गई हैं जिन्हें टाइप 2 डायबिटीज है। एक ऐसी दवा भी है जिसमें लिराग्लूटाइड/liraglutide (सक्सेंडा/Saxenda) की हाई डोज होती है जो उन लोगों में ओबेसिटी के इलाज के लिए एप्रूव्ड है जिन्हें डायबिटीज नहीं है। यदि आपको डायबिटीज है और आपको शंका है कि इनमें से कौन-सी दवा आपके लिए हेल्पफुल हो सकती है, तो अपने डॉक्टर से बात करें। किसी भी तरह की प्रिस्क्रिप्शन और नॉन-प्रिस्क्रिप्शन वाली दवाओं का सेवन डॉक्टर की सलाह के बिना न लें।