बाइल एसिड बाइंडिंग रेजिन्स (Bile acid binding resins) या बाइल एसिड सीक्वेस्ट्रेंट्स (Bile Acid Sequestrants) दवाएं हैं जिनका उपयोग कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol) के इलाज में किया जाता है। ये बुरे कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करती हैं। ब्लड में अधिक कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol) होने पर यह आर्टरीज से चिपक सकता है और उन्हें संकरा बनाने के साथ ही अवरूद्ध कर देता है। ये दवाएं पेट में बाइल एसिड को ब्लड में एब्जॉर्ब होने से रोककर काम करती हैं। अधिक बाइल एसिड बनाने के लिए लिवर को ब्लड से कोलेस्ट्रॉल की आवश्यकता होती है। यह आपके कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करता है।