किसी भी तरह की शारीरिक परेशानियों या मानसिक परेशानियों को दूर करने के लिए दवाओं का सेवन करना आवश्यक है। कुछ दवाएं ओवर-द-काउंटर (OTC) मिल जाते हैं, तो कुछ प्रिस्क्राइब्ड ड्रग्स यानी डॉक्टर द्वारा लिखे जाने के बाद ही सेवन किया जा सकता है। इसलिए आज इस आर्टिकल में बीटा-ब्लॉकर्स ड्रग (Beta-blockers Drug) से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों को आपके साथ शेयर करेंगे।
और पढ़ें : Ventricular Arrhythmia: वेंट्रिकुलर एरिथमिया क्या है? जानिए इसके लक्षण, कारण और इलाज
क्या है बीटा-ब्लॉकर्स ड्रग (Beta-blockers Drug)?
नैशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन (National Center for Biotechnology Information) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार बीटा-ब्लॉकर्स ड्रग कार्डियोवैस्कुलर डिजीज (Cardiovascular diseases) जैसे हायपरटेंशन (Hypertension), मायोकार्डियल इन्फ्रक्शन (Myocardial infarction), कंजेस्टिव हार्ट फेलियर (Congestive heart failure) जैसी अन्य बीमारियों के इलाज में प्रिस्क्राइब की जाने वाली दवा है। इन बीमारियों के अलावा बीटा-ब्लॉकर्स ड्रग लॉन्ग QT सिंड्रोम (Long QT syndrome) एवं हाइपरट्रॉफिक ऑब्सट्रक्टिव कार्डियोमायोपैथी (Hypertrophic obstructive cardiomyopathy) के इलाज में भी प्रिस्क्राइब की जाती है।
और पढ़ें : Sinus Arrhythmia: साइनस एरिथमिया क्या है? जानिए इसके लक्षण, कारण और इलाज।
6 टॉप बीटा-ब्लॉकर्स ड्रग कौन-कौन से हैं? (Top 6 Beta-blockers Drug)
6 टॉप बीटा-ब्लॉकर्स ड्रग इस प्रकार हैं-
- एटेनोलोल (Atenolol)- बीटा-ब्लॉकर्स ड्रग में एटेनोलोल है, जिसका ब्रांड नेम टेनोर्मिन (Tenormin) है। इस दवा को हायपरटेंशन, एनजाइना (Angina) एवं हार्ट अटैक की स्थिति में प्रिस्क्राइब किया जाता है।
- बीटाक्सोलोल (Betaxolol)- बीटाक्सोलोल बीटा-ब्लॉकर्स ड्रग है और दवा का ब्रांड नेम है करलोन (Kerlone)। इस दवा को हाय ब्लड प्रेशर के मरीज एवं एलर्जी जैसी समस्याओं को दूर करने के लिए प्रिस्क्राइब की जाती है।
- बिसोप्रोलोल (Bisoprolol)- हाय ब्लड प्रेशर (High blood pressure), एनजाइना (Angina) एवं कंजेस्टिव हार्ट फेलियर (Congestive heart failure) में प्रिस्क्राइब की जाती है। बिसोप्रोलोल का ब्रांड नेम जेबेटा (Zebeta) है।
- एस्मोलोल (Esmolol)- एस्मोलोल बीटा-ब्लॉकर्स ड्रग है और दवा का ब्रांड नेम ब्रेविब्लोक (Brevibloc) है। इस बीटा-ब्लॉकर्स ड्रग को रेपिड हार्टबीट (Rapid heartbeats) या एब्नॉर्मल हार्ट रिदम (Abnormal heart rhythms) जैसी तकलीफों में प्रिस्क्राइब की जाने वाली दवा है।
- मेटोप्रोलोल टारट्रेट (Metoprolol tartrate)- मेटोप्रोलोल टारट्रेट बीटा-ब्लॉकर्स ड्रग है और इस दवा का ब्रांड नेम लोप्रेसोर (Lopressor) है। इस दवा को विशेष रूप से हाय ब्लड प्रेशर, हार्ट तक ठीक तरह से ब्लड फ्लो नहीं होने के कारण शुरू होने वाले चेस्ट पेन एवं एब्नॉर्मल हार्ट रेट के इलाज के दौरान डॉक्टर द्वारा प्रिस्क्राइब की जाती है।
- नेबिवोलोल (Nebivolol)- नेबिवोलोल का ब्रांड नेम बायस्टोलिक (Bystolic) है। इस दवा को हाय ब्लड प्रेशर, स्ट्रोक, हार्ट अटैक और अन्य बीमारियों के इलाज में दी जाती है।
ये हैं टॉप छे बीटा-ब्लॉकर्स ड्रग्स, जिसे अगल-अलग कार्डियोवैस्कुलर डिजीज (Cardiovascular diseases) के इलाज में पेशेंट्स को लेने की सलाह दी जाती है।
नोट: यहां बीटा-ब्लॉकर्स ड्रग्स (Beta-blockers Drugs) के नाम सिर्फ आपके जानकारी के लिए दी गई। इन दवाओं का सेवन डॉक्टर द्वारा प्रिस्क्राइब्ड अनुसार ही लें, क्योंकि इन दवाओं के सेवन से साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं।
और पढ़ें : Heartbeat Vector: तेज दिल की धड़कन? कहीं ‘हार्ट बीट वेक्टर’ की राह में तो नहीं आप!
बीटा-ब्लॉकर्स ड्रग के साइड इफेक्ट्स क्या हो सकते हैं? (Side effects of Beta-blockers Drug)
बीटा-ब्लॉकर्स दवा के निम्नलिखित साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। जैसे:
- थकावट (Fatigue) महसूस करना।
- हाथों का ठंडा (Cold hands) होना।
- सिरदर्द (Headache) होना।
- डायजेस्टिव प्रॉब्लम्स (Digestive Problems) रहना।
- कब्ज (Constipation) की समस्या होना।
- डायरिया (Diarrhea) की समस्या होना।
- चक्कर (Dizziness) आना।
- सांस लेने में कठिनाई (Shortness of Breath) होना।
- नींद नहीं (Trouble Sleeping) आना।
- लिबिडो का कम (Decreased Libido) होना।
- डिप्रेशन (Depression) में रहना।
- अनियमित हार्ट बीट (Irregular Heartbeats) होना।
- भ्रम (Confusion) में रहना।
इन साइड एफेक्ट्स से बचने के लिए बीटा-ब्लॉकर्स ड्रग्स का सेवन डॉक्टर द्वारा बताए अनुसार ही करें।
और पढ़ें : Heart Palpitations: कुछ मिनट या कुछ सेकेंड के हार्ट पाल्पिटेशन को ना करें इग्नोर!
किन लोगों को बीटा-ब्लॉकर्स दवा (Beta-blockers Drug) का सेवन नहीं करना चाहिए?
निम्नलिखित हेल्थ कंडिशन (Health Condition) होने पर डॉक्टर को इसकी जानकारी जरूर दें। जैसे:
- अस्थमा (Asthma) की समस्या रहना।
- दिल की धड़कन अत्यधिक कम (Very slow heart rate) होना।
- ब्लड प्रेशर कम (Low blood pressure) रहना।
- सिक साइनस सिंड्रोम (Sick sinus syndrome) की समस्या रहना।
इन स्थितियों में बीटा-ब्लॉकर्स ड्रग का सेवन नहीं करना चाहिए या डॉक्टर अलग-अलग दवाओं के कॉम्बिनेशन को तैयार कर और पेशेंट की हेल्थ कंडिशन एवं बीमारी की गंभीरता को ध्यान में रखकर दवा प्रिस्क्राइब करते हैं।
और पढ़ें : Heart Cancer: रेयर है हार्ट कैंसर लेकिन हार्ट कैंसर के लक्षण, कारण और इलाज जरूर जान लें
बीटा-ब्लॉकर्स ड्रग के साथ किस तरह की दवाओं का सेवन नहीं करना चाहिए?
टेक्सास हार्ट इंस्टिट्यूट (Texas Heart Institute) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार बीटा-ब्लॉकर्स ड्रग्स का सेवन ओवर-द-काउंटर मिलने वाली दवाओं जैसे कफ या कोल्ड की दवा (Cough and Cold medicines), एंटीहिस्टामाइन (Antihistamines), एलीमुनियम युक्त एंटासिड (Antacids) का सेवन नहीं करना चाहिए। इसके अलावा बीटा-ब्लॉकर्स ड्रग्स का सेवन करने वाले लोगों को एल्कोहॉल का सेवन भी नहीं करना चाहिए, क्योंकि एल्कोहॉल (Alcohol) बीटा-ब्लॉकर्स ड्रग के प्रभाव को कम करने की क्षमता रखता है। वहीं कैफीन के भी सेवन की सलाह कम से कम दी जाती है।
और पढ़ें : नवजात में होने वाली रेयर हार्ट डिजीज ‘ट्रंकस आर्टेरियोसस’ का इलाज है संभव!
बीटा-ब्लॉकर्स का सेवन अपनी मर्जी से बंद किया जा सकता है?
बीटा-ब्लॉकर्स का सेवन अपनी मर्जी से बंद ना करें, क्योंकि इससे निम्नलिखित परेशानी हो सकती है। जैसे:
- हार्ट पल्पिटेशन (Heart palpitations)
- ब्लड प्रेशर बढ़ना (Raised blood pressure)
- चेस्ट पेन (Chest pain)
ऐसी स्थिति या परेशानी ना हो इसलिए डॉक्टर द्वारा दिए गए सलाह बीटा-ब्लॉकर्स का सेवन या डोज का ही सेवन करें।
नोट: बिना डॉक्टर के सलाह के बीटा-ब्लॉकर्स ड्रग्स का सेवन बंद ना करें। अचानक से इन दवाओं का सेवन बंद करना पेशेंट की स्थिति बिगाड़ सकता है। इसलिए पहले डॉक्टर से कंसल्ट करें और फिर दवा का सेवन बंद करें।
कार्डियोवैस्कुलर कंडिशन के इलाज के लिए बीटा-ब्लॉकर्स ड्रग्स सेवन की सलाह दी जाती है। इन दवाओं के सेवन कार्डियोवैस्कुलर डिजीज के लक्षणों को कम करने में मदद मिलती है। इसलिए डॉक्टर द्वारा दिए गए सलाह का पालन करें। कार्डियोवैस्कुलर डिजीज के खतरे को कम करने के लिए हेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो करना अत्यधिक जरूरी है।
और पढ़ें : सीने में दर्द, पैरों में सूजन और थकावट कहीं आपको दिल से बीमार न बना दे!
कार्डियोवैस्कुलर डिजीज के खतरे को कम करने के लिए करें कंट्रोल?
कार्डियोवैस्कुलर डिजीज के खतरे को कम करने के लिए निम्नलिखित बातों पर ध्यान देना जरूरी है। जैसे:
- पौष्टिक आहार (Healthy diet) का सेवन करें।
- बार-बार खाने (Frequent eating) की आदत से बचें।
- मौसमी फल (Fruits) एवं सब्जियों (Vegetables) का सेवन करें।
- पैक्ड जूस (Juice) एवं खाद्य पदार्थों का सेवन ना करें।
- नियमित एक्सरसाइज (Workout), योग (Yoga) या वॉक (Walk) करें।
- एल्कोहॉल (Alkohol) का सेवन कम से कम करें।
- स्मोकिंग (Smoking) ना करें।
- तनाव (Stress) से बचें।
- 7 से 9 घंटे की नींद (Sleep) लें।
अगर आप बीटा-ब्लॉकर्स ड्रग्स से जुड़े किसी भी जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
स्वस्थ रहने के लिए अपने डेली रूटीन में योगासन शामिल करें। नीचे दिए इस वीडियो लिंक पर क्लिक कर योगासन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी जानिए।
[embed-health-tool-heart-rate]