backup og meta

गैस्ट्राइटिस के लिए होम्योपैथी ट्रीटमेंट : एक आसान, लेकिन असरदार इलाज!

गैस्ट्राइटिस के लिए होम्योपैथी ट्रीटमेंट : एक आसान, लेकिन असरदार इलाज!

आपने जरूर गैस्ट्राइटिस की समस्या का नाम सुना होगा, पेट की परत में जब सूजन या जलन की समस्या उत्पन्न होती है, तो उसे गैस्ट्राइटिस कहा जाता है। यह सामान्य तौर पर पेट में अल्सर पैदा करने वाले बैक्टीरिया के कारण होती है। गैस्ट्राइटिस (Gastritis) के दो प्रकार होते हैं, एक्यूट गैस्ट्राइटिस और क्रॉनिक गैस्ट्राइटिस (Chronic gastritis)। एक्यूट गैस्ट्राइटिस (Acute gastritis) की समस्या आपको कभी भी हो सकती है, जबकि क्रॉनिक गैस्ट्राइटिस धीरे-धीरे समय के साथ बढ़ती है।कुछ तकलीफदेह मामलों में गैस्ट्राइटिस के कारण अल्सर और पेट के कैंसर जैसी गंभीर स्थिति भी पैदा हो सकती है। हालांकि यह समस्या सही इलाज करने पर ठीक भी हो सकती है, लेकिन इसका समय पर इलाज करना बेहद जरूरी है। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं गैस्ट्राइटिस के लिए होम्योपैथी ट्रीटमेंट के बारे में। गैस्ट्राइटिस के लिए होम्योपैथी ट्रीटमेंट (Homeopathic treatment for Gastritis) एक उपयोगी साथ ही साथ फायदेमंद उपचार साबित हो सकता है। लेकिन इससे पहले आइए जानते हैं गैस्ट्राइटिस के बारे में कुछ खास जानकारी।

और पढ़ें : Gastritis and Duodenitis: खानपान में खराबी के कारण हो सकती है पेट में सूजन की समस्या

गैस्ट्राइटिस के लक्षण समय के साथ बन सकते हैं गंभीर (Symptoms of Gastritis)

गैस्ट्राइटिस की समस्या (Gastritis problem) एक आम समस्या के तौर पर देखी जाती है, जो महिला या पुरुष दोनों को ही परेशान कर सकती है। पूरी दुनिया में गैस्ट्राइटिस की समस्या से लोग जूझ रहे हैं, जिसका आमतौर पर कारण उनकी खराब जीवनशैली, एक्सरसाइज की कमी, असंतुलित भोजन हो सकता है। वर्तमान समय में वयस्कों और बुजुर्गों के अलावा बच्चों में भी गैस्ट्राइटिस की समस्या देखी जा रही है। इसके लक्षण अलग -अलग व्यक्तियों में अलग अलग दिखाई देते हैं। जो इस प्रकार हैं – 

हालांकि कुछ लोगों में गैस्ट्राइटिस के यह सामान्य लक्षण दिखाई नहीं देते, बल्कि उन्हें इससे गंभीर समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है। यह लक्षण आमतौर पर क्रॉनिक गैस्ट्राइटिस (Chronic gastritis) की समस्या में दिखाई देते हैं – 

  • खून की उल्टी
  • मल में तेज बदबू
  • हमेशा पेट भरा सा लगना
  • घबराहट
  • मल में खून आना

और पढ़ें : कितनी कारगर होती है अपच और गैस की समस्या के लिए होम्योपैथिक दवा?

इन लक्षणों के दिखाई देने पर आपको जल्द से जल्द डॉक्टर की मदद लेनी चाहिए। आज के समय में आमतौर पर पेट में अपच और जलन की समस्या हो सकती है, जिसमें अपच जल्द से जल्द ठीक हो सकता है और इसके लिए इलाज की आवश्यकता नहीं होती। लेकिन गैस्ट्राइटिस की समस्या आसानी से ठीक होने वाली नहीं होती, इसलिए यदि आपको गैस्ट्राइटिस के लक्षण (Symptoms of gastritis) 1 सप्ताह से अधिक समय तक दिखाई दें, तो आपको इस स्थिति में डॉक्टर की सलाह की जरूरत पड़ सकती है। आइए अब जानते हैं गैस्ट्राइटिस होने के कारण क्या हो सकते हैं।

गैस्ट्राइटिस के कारण : जानेंगे तभी तो करेंगे इलाज (Causes of Gastritis)

गैस्ट्राइटिस के लिए होम्योपैथी ट्रीटमेंट (Homeopathic treatment for Gastritis)

वैसे तो गैस्ट्राइटिस की समस्या के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन इसका अंदरूनी कारण यह होता है कि जब स्टमक लाइनिंग कमजोर होती है, तो डाइजेस्टिव जूस अपना काम नहीं कर पाते और इसकी वजह से पेट में सूजन हो जाती है। इसके कारण गैस्ट्राइटिस की तकलीफ हो सकती है। इसके साथ ही गैस्ट्राइटिस की समस्या हेलिकोबैक्टर पाइलोरी (Helicobacter pylori) नामक बैक्टीरिया की वजह से भी हो सकता है। यह बैक्टीरिया म्यूकस लाइनिंग में मौजूद रहता है, जो इंफेक्शन पैदा कर सकता है। यही इंफेक्शन एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। लेकिन यह इंफेक्शन आमतौर पर संक्रमित भोजन और पानी पीने के कारण भी फैल सकता है। 

इसके अलावा गैस्ट्राइटिस की समस्या स्ट्रेस, एस्पिरिन (Aspirin) और अन्य इन्फ्लेमेटरी दवाओं और शराब के सेवन के कारण भी हो सकती हैं। गैस्ट्राइटिस की समस्या यदि लंबे समय तक हो, तो आपको आपके शरीर में अन्य तकलीफ में भी घर कर जाती है, जो गैस्ट्राइटिस के रिस्क को बढ़ाती है। आइए जानते हैं गैस्ट्राइटिस से जुड़े रिस्क फैक्टर्स क्या हो सकते हैं।

और पढ़ें : पेट के इंजन के लिए कितना फायदेमंद है फाइबर?

गैस्ट्राइटिस के रिस्क : जरूरी है इनके बारे में जानना (Risks of Gastritis)

आप तो जान ही गए होंगे कि गैस्ट्राइटिस की समस्या पेट से जुड़ी होती है, इसलिए यदि गैस्ट्राइटिस का इलाज न कराया जाए, तो स्टमक लाइनिंग पतली हो सकती है। जिसके कारण अल्सर और पेट के कैंसर का रिस्क भी बढ़ सकता है। खास तौर पर क्रॉनिक गैस्ट्राइटिस से जूझ रहे मरीजों को ऐसी समस्या घेर लेती है, क्योंकि समय के साथ ऐसे मरीजों में गैस्ट्राइटिस के लक्षण गंभीर होते चले जाते हैं। आमतौर पर एक्यूट गैस्ट्राइटिस के मरीजों को इस तरह का रिस्क नहीं होता, हालांकि गैस्ट्राइटिस के कारण (Causes of gastritis) व्यक्ति को गुर्दे में परेशानी, आंख संबंधी समस्याएं, एनीमिया और गैस्ट्रिक कैंसर जैसी तकलीफों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसी स्थिति में आपको डॉक्टर से जल्द से जल्द सलाह लेने की जरूरत पड़ती है यह तो थे गैस्ट्राइटिस के होने का कारण, आइये अब जानते हैं गैस्ट्राइटिस का निदान कैसे किया जाता है।

गैस्ट्राइटिस का निदान : समय पर करना है बेहद जरूरी (Diagnosis of Gastritis)

गैस्ट्राइटिस का पता लगाने के लिए डॉक्टर शरीर की जांच करते हैं और मरीज का पारिवारिक इतिहास भी देखते हैं। इस बीमारी को जानने के लिए कुछ टेस्ट कराए जाते हैं :

  • एंडोस्कोपी (Endoscopy) – पेट के अंदर की गतिविधियों और सूजन का पता लगाने के लिए पेट के ऊपरी हिस्से की एंडोस्कोपी की जाती है।
  • बायोप्सी (Biopsy) – यदि परीक्षण में पेट के भीतर कोई चीज असामान्य पायी जाती है तो डॉक्टर पेट की परत का सैंपल निकालकर बायोप्सी करते हैं।
  • एक्सरे (X-ray) – डॉक्टर मरीज को बेरियम का घोल देकर पाचन तंत्र का एक्सरे भी करते हैं जिससे यह पता लगाया जाता है कि पेट का कौन सा हिस्सा प्रभावित है।
  • ब्लड टेस्ट (Blood Test) – मरीज के शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं की संख्या काउंट करने के लिए और एनीमिया की स्थिति जांचने के लिए ब्लड टेस्ट किया जाता है। इसके अलावा एच. पाइलोरी के इंफेक्शन की जांच के लिए भी ब्लड टेस्ट जरुरी है।
  • स्टूल टेस्ट (Stool Test) – यह टेस्ट मरीज के मल में खून और गैस्ट्राइटिस के संभावित लक्षणों को जानने के लिए किया जाता है।

और पढ़ें : जब ब्लोटिंग से पेट की गाड़ी का सिग्नल हो जाए जाम, तो ऐसे दिखाएं हरी झंडी!

यदि समय पर गैस्ट्राइटिस की समस्या का निदान मिल जाए तो इलाज शुरू किया जा सकता है। यदि इसका समय पर निदान ना किया जाए, तो कई तरह की जटिलताएं पैदा हो सकती हैं। इन जटिलताओं में पेट में ब्लीडिंग और अल्सर (Stomach bleeding and ulcer) की समस्या बढ़ सकती है। यदि ऐसी स्थिति को समय पर न संभाला गया, तो यह आगे चलकर पेट के कैंसर का खतरा बढ़ा देती है। यह स्थिति उन लोगों में खासतौर पर दिखाई देती है जिनकी स्टमक लाइनिंग इस समस्या के चलते पतली हो जाती हैं। इस प्रकार की गंभीर जटिलताओं से निपटने के लिए आपको जल्द डॉक्टर से संपर्क करने की जरूरत होती है। डॉक्टर आपकी स्थिति को देखते हुए और लक्षणों को समझते हुए गैस्ट्राइटिस को क्रॉनिक गैस्ट्राइटिस बनने से बचा सकते हैं। इसलिए समय रहते इस समस्या का इलाज करना बेहद जरूरी है।

गैस्ट्राइटिस के लिए होम्योपैथी ट्रीटमेंट : है बेहद कारगर  (Homeopathic treatment for Gastritis)

अब तक अपनी जाना कि किस तरह गैस्ट्राइटिस की समस्या आपको लंबे समय तक परेशान कर सकती है, आइए अब जानते हैं गैस्ट्राइटिस के लिए होम्योपैथी ट्रीटमेंट किस तरह उपलब्ध है। यह होम्योपैथी ट्रीटमेंट गैस्ट्राइटिस की समस्या को जड़ से खत्म करने में मदद कर सकते हैं।

गैस्ट्राइटिस के लिए होम्योपैथी ट्रीटमेंट (Homeopathic treatment for Gastritis) अलग-अलग तरह से लिए जा सकते हैं, जिसे एक हॉलिस्टिक अप्रोच के तौर पर देखा जाता है। इसकी समस्या को अक्सर तनाव के साथ जोड़कर देखा जाता है और तनाव को ठीक करने के लिए होम्योपैथी एक बेहतरीन उपाय मानी जाती है। गैस्ट्राइटिस के लिए होम्योपैथी ट्रीटमेंट आपको पेट में जलन (Stomach Irritation), नॉशिया, लगातार आने वाली डकार जैसे लक्षणों से निजात दिला सकता है।

गैस्ट्राइटिस के लिए होम्योपैथिक ट्रीटमेंट एक असरदार और सेफ उपाय माना जाता है। साथ ही गैस्ट्राइटिस का होम्योपैथिक ट्रीटमेंट करने से दोबारा आपको इसी समस्या की होने का खतरा कम हो जाता है। इस ट्रीटमेंट में आपको साइड इफेक्ट की टेंशन नहीं रहती। गैस्ट्राइटिस के लिए होम्योपैथी ट्रीटमेंट (Homeopathic treatment for Gastritis) के अनुसार आपको इन दवाओं की जरूरत पड़ सकती है।

यह भी पढ़ें: गैस्ट्रोइंटेराइटिस की समस्या को करना है बाय, तो फॉलो करें ये ड्रिंक्स एंड डायट

गैस्ट्राइटिस के लिए होम्योपैथी ट्रीटमेंट : नैट्रम फॉस (Natrum – Phos)

नैट्रम फॉस (Natrum – Phos) सोडियम फास्फोरस के फॉस्फेट के रूप में भी जाना जाता है। यह लैक्टिक एसिड में बढ़ोतरी के कारण होने वाले लक्षणों के इलाज में उपयोगी माना जाता है। एसिडिटी के बढ़ने और इससे जुड़ी समस्याओं का उपचार इसके द्वारा किया जाता है। यह अपच, डिस्पेप्सिया और चक्कर आने जैसी समस्याओं में भी उपयोगी माना जाता है।

गैस्ट्राइटिस के लिए होम्योपैथी ट्रीटमेंट: नक्स वॉम (Nux- vom)

नक्स वॉम (Nux- vom), यह इसी नाम से एक सदाबहार पेड़ से आता है, जो चीन, पूर्वी भारत, थाईलैंड और ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है। इसके कच्चे बीज, उनके जहरीले स्वभाव के कारण ‘पोईजन नट’ के नाम से जाने जाते हैं। उन्हें सुरक्षित बनाने के लिए सेवन से पहले इन्हें प्रोसेस किया जाता है। सप्लिमेंट के रूप में उपयोग किए जाने वाले नक्स वॉम (Nux- vom) को गोली या पाउडर के रूप में लिया जा सकता है। नक्स वॉम का उपयोग अक्सर गैस्ट्रिक स्थितियों में किया जाता है, जो खाने के बाद पेट दर्द का कारण बनता है। इसके अलावा मतली, उल्टी, मोशन में गड़बड़ी में भी ये इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। 

गैस्ट्राइटिस के लिए होम्योपैथी ट्रीटमेंट : आर्सेनिक एल्ब (Arsenic –Alb)

आर्सेनिक एल्ब (Arsenic –Alb) मुख्य रूप से एसिडिटी, अपच, और पेट की अन्य बीमारियों के उपचार के लिए उपयोग में लाया जाता है। यह श्वसन समस्याओं के उपचार में भी मदद करता है, जिसमें गले में संक्रमण, गले में खराश, और खांसी के कारण सांस लेने में कठिनाई जैसी दिक्कतों का सामवेश होता है। यह एक संक्रमण के बाद बुखार और कमजोरी को कम करने में भी मदद कर सकता है। इस दवा को लेने से आपको संक्रमण के खिलाफ अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद मिल सकती है।

और पढ़ें : हाय-हाय कब्ज नहीं, योग से कहें बाय-बाय कब्ज!

गैस्ट्राइटिस के लिए होम्योपैथी ट्रीटमेंट : रोबिनिया (Robinia)

रोबिनिया (Robinia), हायपर एसिडिटी के उपचार के लिए एक प्रभावी होम्योपैथी उपचार है। रोबिनिया एक हर्बल मेडिसिन है, जो हायपर एसिडिटी से जुड़े कई लक्षणों को ठीक करता है, जैसे कि मतली, अपच और सिरदर्द, इत्यादि। यह जले हुए घावों के इलाज में भी सहायक साबित होता है।

गैस्ट्राइटिस के लिए होम्योपैथी ट्रीटमेंट : फॉस्फोरस (Phosphorus)

फॉस्फोरस (Phosphorus) का इस्तेमाल गैस्ट्रिक स्थितियों में किया जाता है, खास तौर पर उन लोगों के लिए, जो अपच, सूजन या गैस और पेट में जलन का अनुभव करते हैं। इसके अलावा इसका उपयोग चिंता, अल्जाइमर रोग और श्वसन संबंधी विकारों जैसे ब्रोंकाइटिस और अस्थमा का उपचार करने के लिए किया जाता है। यह छाती में जमाव से राहत देता है और सांस लेने में की समस्या में भी मदद करता है। 

और पढ़ें: कब्ज के कारण गैस्ट्रिक प्रॉब्लम से अटक कर रह गई जान? तो, ‘अब की बार, गैरेंटीड रिलीफ की पुकार!’

इस तरह गैस्ट्राइटिस के लिए होम्योपैथिक ट्रीटमेंट आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। गैस्ट्राइटिस के लक्षणों के अनुसार आपको इलाज की जरूरत पड़ सकती है, ऐसे में आप डॉक्टर से संपर्क करके गैस्ट्राइटिस के लिए होम्योपैथी ट्रीटमेंट (Homeopathic treatment for Gastritis) ले सकते हैं। गैस्ट्राइटिस के लिए होम्योपैथिक ट्रीटमेंट एक आसान मगर प्रभावी इलाज माना जाता है, इसलिए समय रहते गैस्ट्राइटिस की समस्या का इलाज करना आपके लिए जरूरी होगा।

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Accessed on 29 April, 2021

Gastritis – https://www.winchesterhospital.org/health-library/article?id=38326#:~:text=Traditional%20Homeopathic%20Treatments%20for%20Gastritis,-In%20classical%20homeopathy&text=Nux%20is%20said%20to%20be,often%20have%20constipation%20or%20diarrhea.

Gastritis – https://atomictherapy.org/gastritis/

Irritable Bowel Syndrome (IBS) (Homeopathy) – https://wa.kaiserpermanente.org/kbase/topic.jhtml?docId=hn-2232008

Efficacy and safety of herbal medicines in treating gastric ulcer – https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC4258570/ 

Quality of healing of gastric ulcers – https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC4024519/

Current Version

30/04/2021

Toshini Rathod द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. स्नेहल सिंह

Updated by: Toshini Rathod


संबंधित पोस्ट

ज्यादा तनाव बन सकता है इमोशनल गैस्ट्रिटिस का कारण

Gastritis: गैस्ट्राइटिस क्या है?


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. स्नेहल सिंह

होम्योपैथी · Wellness Online Clinic Healing Arts


Toshini Rathod द्वारा लिखित · अपडेटेड 30/04/2021

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement