उन्हें ऐसा लगता है कि दूसरे लोगों की मदद करना उनका पहला काम है और उनके जीवन का सबसे बड़ा उद्देश्य है। ऐसे लोग दूसरों के सहयोग के लिए अपने काम, रुचियों यहां तक की सेहत को भी नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि ऐसा करना एक समस्या या रोग का कारण भी हो सकता है? इसे वाइट नाइट सिंड्रोम(White Knight Syndrome), सेवियर कॉम्प्लेक्स (Savior complex) या हीरो सिंड्रोम(Hero Syndrome) भी कहा जाता है। इस कॉम्प्लेक्स के शिकार व्यक्ति को इस बात का अंदाज़ा भी नहीं होता कि उसे ऐसी कोई समस्या है।
दूसरों की मदद करना या दूसरों के बारे में अच्छा सोचना कोई बुरी बात नहीं है। लेकिन, कई बार इस कॉम्प्लेक्स से शिकार लोग अनजाने में खुद का और दूसरों का अच्छा करने की जगह, बुरा कर सकते हैं। ऐसा भी माना जाता है कि इस सिंड्रोम से पीड़ित लोग दूसरों की मदद इसलिए करते है, जिससे वे अपनी चिंता या बेचैनी को दूर सकें। ऐसा भी कहा गया है कि अच्छे और नेक लोगों में हीरो सिंड्रोम(Hero Syndrome)आम है। जानिए इस सिंड्रोम के बारे में विस्तार से।
क्या है वाइट नाइट सिंड्रोम (White Knight Syndrome)?
वाइट नाइट सिंड्रोम(White Knight Syndrome) से पीड़ित लोग उन लोगों के प्रति आकर्षित होते हैं जो उन्हें लगातार संकट में दिखाई देते हैं। वाइट नाइट सिंड्रोम(White Knight Syndrome) होने पर पीड़ित व्यक्ति ऐसे लोगों के प्रति आकर्षित होता है जो भावनात्मक या शारीरिक समस्याओं से पीड़ित होते हैं। उनकी परेशानी दूर करने के लिए यह खुद को एक शूरवीर के रूप में देखते हैं। एक ऐसा शूरवीर जिसे उस व्यक्ति की रक्षा के लिए बनाया गया है। जिन लोगों को यह सिंड्रोम होता है वो बहुत ही केयरिंग और भावुक होते हैं। यही नहीं, मुसीबत में फंसे लोगों के लिए उनका प्यार भी वास्तविक यानी सच्चा होता है।

यह भी पढ़ें: Patellofemoral pain syndrome: पेटेलोफेमोरल पेन सिंड्रोम क्या है?
यह हीरो सिंड्रोम(Hero Syndrome) अधिकतर पुरुषों में पाया गया है और इसे आमतौर पर उनके प्रेम जीवन से संबंधित माना जाता है। पीड़ित पुरुष में यह भावना अपने पार्टनर या जिनसे वो अधिक प्रेम करते हैं, उसके प्रति अधिक देखी जाती है। ऐसे लोग हमेशा दूसरे लोगों के अच्छे के बारे में सोचते हैं। लेकिन, कई बार दूसरों की मुसीबतों में उनकी मदद करते हुए वो दूसरों को नियंत्रित करने लगते हैं जिससे अपने पार्टनर को हर्ट कर सकते हैं। इस सिंड्रोम के यह लक्षण शुरू में पसंद किए जा सकते हैं। लेकिन, जब लक्षण बढ़ते है, तो अधिकतर मामलों में इससे पार्टनर के लिए मुसीबतें बढ़ जाती है। जिससे वो इस रिश्ते से बाहर निकलने के बारे में सोचना शुरू कर देता है।
क्या महिलाएं भी इस सिंड्रोम का शिकार हो सकती हैं?
वाइट नाइट सिंड्रोम(White Knight Syndrome) एक मनोवैज्ञानिक स्थिति है जिसका शिकार ज्यादातर पुरुष होते हैं। जो किसी दुखी, पीड़ित या परेशान साथी के साथ रिश्ते में आते हैं। ताकि, वो साथी के जीवन को बदल सकें और हीरो बन सकें। महिलाओं में यह समस्या कम देखी गयी है।
कैसे रखें अपने मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल इस महामारी में, जानें, इस वीडियो के माध्यम से