backup og meta

बच्चों की रूखी त्वचा से निजात दिला सकता है 'ओटमील बाथ'

बच्चों की रूखी त्वचा से निजात दिला सकता है 'ओटमील बाथ'

बच्चों की त्वचा को साफ और मॉइस्चराइज रखना बेहद जरूरी होता है। कुछ बच्चे रूखी त्वचा होने की वजह से बहुत चिड़चिड़े हो जाते हैं। वहीं अगर आपके बच्चे की रूखी त्वचा है और आप चाहते हैं कि आपका बच्चा खुश रहे, तो आपको कुछ टिप्स को फॉलो करने होंगे। बच्चों की रूखी स्किन होने पर उन्हें दिन में एक बार नहलाने और दो से चार  बार मॉइस्चराइजिंग क्रीम का इस्तेमाल करने से काफी मदद मिलेगी। खासकर अगर आपके बच्चे की त्वचा बहुत सॉफ्ट और सेंसिटिव है, तो उसे सही देखभाल की जरुरत है। चिलचिलाती धूप, तेज हवा, खारा पानी और क्लोरिनेटेड वॉटर ये सभी आपके बच्चे की रूखी त्वचा का कारण हो सकते हैं। ऐसे में इनका खास ख्याल रखें।

बच्चों की रूखी त्वचा के लक्षण

यह सलाह दी जाती है कि अपने बच्चों में रूखी त्वचा को अनदेखा न करें क्योंकि इससे एलर्जी हो सकती है। हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे, जो आपके बच्चों में शुष्क त्वचा से निपटने में मदद कर सकते हैं।

अगर आपके बच्चे की ड्राई स्किन है, तो आपको सूखे पैच दिखाई देंगे। ये पैच न केवल सर्दियों में बल्कि गर्मियों में भी दिखाई देते हैं। रूखी त्वचा के लिए निम्न लक्षणों को पहचाने:

कुछ बच्चों के केवल हाथ पैर रूखे होते हैं। बच्चों की रूखी त्वचा होने की वजह से स्किन पर लालिमा और खुरदरापन देखा जा सकता है।

ये भी पढ़ेंः बच्चों की नींद के पैटर्न को अपने शेड्यूल के हिसाब से बदलें

बच्चों की रूखी त्वचा से निपटने के प्राकृतिक तरीकेः

बच्चों की रूखी त्वचा की समस्या को दूर करने के लिए नीचे बताए गए टिप्स फॉलो करें-

  • शॉर्ट बाथ देंः  जिन बच्चों की रूखी त्वचा होती है, उनको ज्यादा देर तक नहलाना उनकी स्किन के लिए अच्छा नहीं होता। बच्चों को नहाने में  जितना मजा आता है उतना ही नुकसानदायक ज्यादा देर तक नहाना हो सकता है। रूखी त्वचा वाले बच्चों को हफ्ते में दो से तीन बार नहलाएं।
  • गुनगुने पानी का इस्तेमाल करेंः यह बच्चे की रूखी त्वचा को और रूखा होने से बचाता है।
  • साबुन से दूर रहेंः  बेबी केयर प्रोडक्ट्स खरीदते समय बच्चों के लिए बने हुए साबुन खरीदें। दूसरे साबुन के बजाए एक सौम्य, खूशबु रहित हाइपोएलर्जेनिक क्लीन्जर चुनें। बच्चे को बबल बाथ भी कम दें क्योंकि वे सूखी त्वचा का कारण बन सकते हैं।
  • बच्चे को तौलिएं से न पोछेंः बच्चे की रूखी त्वचा को तौलिए से रगड़ने के बजाय उसको डैब करें। सुनिश्चित करें कि आप उसकी त्वचा की अतिरिक्त नमी को तौलिये से थपथपाकर कम करें। धीरे-धीरे डैब करने से उसकी स्किन ड्राई नहीं होगी।
  • तेल मालिश : नवजात शिशु की तेल मालिश के लिए जैतून का तेल या बेबी ऑयल का इस्तेमाल करना चाहिए। इस तेल का उपयोग सूखे पर सूखे धब्बे पर जरूर लगाएं। यह प्रभावी रूप से बच्चे की रूखी त्वचा को नमि प्रदान करता है। यह रूखी त्वचा को शुष्क होने से बचाने में सहायक हो सकता है।
  • घर का टेम्परेचर ज्यादा गर्म न रखें: गर्म हवा बच्चों की त्वचा से नमी को खिंच लेती है इसलिए अपने घर के अंदर का तापमान मेंटेन रखें।
  • ठंड के मौसम में अपने बच्चे को कवर करेंः मिट्टेेंस और टोपी बच्चे की त्वचा को हवा लगने से बचाते हैं। पेट्रोलियम जेली या इमोलिएंट क्रीम की एक हल्की परत आपके बच्चे के चेहरे को ठंडे दिनों में ड्राईनेस से बचाती है।
  • माइल्ड डिर्टजेंट का इस्तेमाल करेंः बच्चे के कपड़े धोने के लिए माइल्ड डिर्टजेंट का इस्तेमाल करें।  इन बातों का ध्यान रखें यह पहले साल और उसके बाद बच्चों की रूखी त्वचा को बेहतर बनाएगा।
  • अपने बच्चे को बार-बार न नहलाएं: एक छोटे बच्चे को सप्ताह में तीन बार से ज्यादा स्नान की आवश्यकता नहीं होती है। इसके अलावा बच्चा पानी में कितना समय बिताता है यह भी सीमित करना चाहिए।
  • बच्चे को ढककर रखें : बच्चे की त्वचा में नमी देर तक बरकरार रहे इसके लिए बच्चे को उचित कपड़े पहनाकर रखें। खासतौर पर बच्चे को बाहर ले जा रही हैं, तो विशेष ध्यान दें।

ये भी पढ़ेंः सर्दियों में बच्चों की स्कीन केयर है जरूरी, शुष्क मौसम छीन लेता है त्वचा की नमी

बच्चों की त्वचा रूखी होने से ऐसे बचाएं

बच्चों को ड्राई स्किन की समस्या से बचाने के लिए ये कुछ उपाय किए जा सकते हैं। जैसे-

  • मॉइस्चराइज करेंः हर बार नहलाने के बाद अपने बच्चे की नम त्वचा पर एक सौम्य, हाइपोएलर्जेनिक लोशन या तेल लगाएं।
  • बच्चे का हाइड्रेटेड रखेंः इसका मतलब है कि अपने बच्चे को ज्यादा से ज्यादा लिक्विड दें। अगर आप उन्हे ड्रिंक्स नहीं दे सकते हैं, तो बार-बार स्तनपान कराएं या अपने बच्चे फॉर्मूला मिल्क दें। हो सकता है आपको अधिक गीले डायपर बदलना पड़ें लेकिन अपनी बच्चे को हाइड्रेटेड रखना उसकी त्वचा के लिए बहुत जरूरी है।
  • ओटमिल बाथ देंः अगर बच्चे को नहलाते हुए उसके पानी में ओटमील ऑयल की एक बूंद डालते हैं, तो यह उनके स्किन के लिए अच्छा होगा। आप एक साफ वॉशक्लॉथ में एक कप दलिया भी लपेट सकते हैं। इसे बांध कर भिगो सकते हैं और फिर इसे बच्चे की रुखी त्वचा पर लगाकर नहला सकते हैं।

उम्मीद है ऊपर बताए गए बच्चों की रूखी त्वचा से निपटने के उपाय आपके लिए मददगार साबित होंगे। इसके साथ ही नवजात शिशु की त्वचा की देखभाल के लिए किसी भी नए प्रोडक्ट का उपयोग करने से पहले हमेशा डॉक्टर से परामर्श करें। फिर भी अगर अगर बच्चे की रूखी त्वचा पर सूखे पैच और दरारे फैलती हैं या आपके बच्चे को ज्यादा परेशानी लगती हो, तो अपने बाल रोग विशेषज्ञ से बात करें, जो गंभीर रूप से शुष्क त्वचा के लिए कुछ विशेष उपचार विकल्प बता सकते हैं।

और पढ़ेंः

बच्चों के काटने की आदत से हैं परेशान, ऐसे में डांटें या समझाएं?

बच्चों के इशारे कैसे समझें, होती है उनकी अपनी अलग भाषा

बच्चों का पहला दांत निकलने पर कैसे रखना है उनका ख्याल, सोचा है?

बच्चों का लार गिराना है जरूरी, लेकिन एक उम्र तक ही ठीक

[embed-health-tool-vaccination-tool]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Bathing Your Baby/Accessed on 29 November

Baby Skin Care: Tips for Your Newborn/Accessed on 29 November

Eczema and Dry Skin: 5 Tips to Help Kids This Winter. /Accessed on 29 November

Dry Skin Care./Accessed on 29 November

Dry skin: Seven home remedies/Accessed on 29 November

5 Amazing Home Remedies for Dry skin in children/Accessed on 29 November

Current Version

07/01/2020

Lucky Singh द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड Dr Sharayu Maknikar

Updated by: Chetan Pipaliya


संबंधित पोस्ट

स्लीप सेक (Sleep sack) बेबी के लिए हो सकते हैं फायदेमंद, चुनाव करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

बच्चे के लिए सॉलिड डायट कैसी हो, जानिए यहां एक्सपर्ट से


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

Dr Sharayu Maknikar


Lucky Singh द्वारा लिखित · अपडेटेड 07/01/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement