टी ट्री ऑयल (Tea tree oil)
अधिकांश शोध यह बताते हैं कि लाइस और निट्स यानी लीख के उपचार में टी ट्री ऑयल बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। इस एसेंशियल ऑयल में दो कॉन्स्टिट्यूएंट्स यानि संघटक होते हैं जो अपनी इंसेक्टिसायडल एक्टिविटी (insecticidal activity) के कारण लाइस और निट्स को नष्ट करने में प्रभावी हैं। इस तेल का प्रयोग करने से पहले इसकी दो या तीन ड्रॉप्स को शैम्पू या दो तीन ड्रॉप्स कैरियर ऑयल जैसे कोकोनट या ऑलिव ऑयल में मिला लें। इसके बाद बच्चों के सिर में इसका इस्तेमाल करें।

और पढ़ें: बच्चों में हायपोकैल्सिमीया: कैल्शियम की कमी बच्चे को बना सकती है बीमारी!
लाइस के लिए एसेंशियल ऑयल्स में नीम ऑयल (Neem oil)
टी ट्री ऑयल की तरह नीम ऑयल भी लाइस से बचाव के लिए प्राकृतिक रूप से प्रभावी है। नीम ऑयल में वो कंपाउंड्स होते हैं, जो जुओं के लाइफ सायकल (Life Cycle) को प्रभावित कर सकते हैं। नीम ऑयल बेस्ड शैम्पू आराम से आपको बाजार में मिल जाएंगे या आप इसे आसानी से घर में भी बना सकते हैं। नीम ऑयल को आप शैम्पू या अन्य कैरियर ऑयल्स के साथ मिला कर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
लैवेंडर ऑयल (Lavender oil)
लैवेंडर ऑयल को लाइस के लिए एसेंशियल ऑयल्स (Essential oils for Lice) में आप शामिल कर सकते हैं। यह लाइस के उपचार के लिए बेहद सुरक्षित और प्रभावी है। इसके साथ ही यह इंफेक्शंस, इंस्टेक्ट्स और कवक के कारण होने वाली समस्याओं को दूर करने में भी उपयोगी है। हालांकि, इससे निट्स यानी लीखों को नष्ट नहीं किया जा सकता है। इसके इस्तेमाल के लिए आपको इस एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदों को थोड़े से पानी में मिक्स करना है और तीन हफ़्तों तक सप्ताह में एक बार इससे सिर को धोना है। कुछ ही समय में आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे।
पेपरमिंट ऑयल (Peppermint Oil)
लाइस के कारण खुजली की समस्या सामान्य है। लेकिन, पेपरमिंट ऑयल उस खुजली से राहत पाने में आपकी मदद कर सकता है, जो 6 हफ्ते या उससे भी अधिक समय से हो। इसकी स्ट्रांग गंध और कीटनाशी गुणों (Insecticidal properties) के कारण यह लाइस को नष्ट करने में असरदार होता है। इसका प्रयोग करने के लिए पेपरमिंट ऑयल को ऑलिव ऑयल के साथ मिक्स कर के स्कैल्प पर लगाएं और उसके बाद तीस मिनटों तक ऐसे ही लगे रहने दें। अब एक पतली कोंब के साथ अपने बालों में कंघी करें। इससे डेड लाइस आपके बालों से बाहर निकल जाएंगी। इस प्रक्रिया को तब तक दोहराएं, जब तक सारी जुएं न निकल जाएं। लाइस के लिए एसेंशियल ऑयल्स (Essential oils for Lice) में पेपरमिंट ऑयल को भी अच्छा विकल्प माना जा सकता है।