जीव वैक्सीन (Jeev Vaccine) कौन सी हैं?
ऑनलाइन और बाजार में आपको कई जीव वैक्सीन्स (Jeev Vaccines) मिल जाएंगी। लेकिन, इसे अपनी मर्जी से न लें। अपने डॉक्टर से पहले इस वैक्सीन के बारे में पहले पूरी तरह से जान लें। इसकी कितनी मात्रा लेनी चाहिए और इसे किस तरह से लेना है, इस बारे में जानना बेहद जरूरी है। बच्चों के लिए भी यह वैक्सीन्स सुरक्षित हैं। जानिए, आप किन जीव वैक्सीन्स (Jeev Vaccines) का प्रयोग कर सकते हैं?
जीव 5mcg वैक्सीन (Jeev 5 mcg Vaccine)
जीव 5mcg वैक्सीन का प्रयोग ब्रेन के इंफेक्शन के उपचार के लिए किया जाता है। इस इंफेक्शन को जेपनीज इंसेफेलाइटिस (Japanese Encephalitis) कहा जाता है। मच्छरों को इस इंफेक्शन का मुख्य कारण माना जाता है। इस दवाई को लेने से पहले आपको डॉक्टर से इसके बारे में पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए। यही नहीं, डॉक्टर को भी अपनी मेडिकल हिस्ट्री के बारे में सब कुछ बताएं। गर्भावस्था और ब्रेस्टफीडिंग के दौरान इस वैक्सीन को लेने से बचना चाहिए। इस दवाई को केवल डॉक्टर की सलाह के बाद ही लेना चाहिए। क्योंकि, इसे लेने से कई साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं। अगर आप जेपनीज इंसेफेलाइटिस (Japanese Encephalitis) से बचना चाहते हैं तो आपको मच्छरों से बचाव के बारे में सोचना चाहिए। यह वैक्सीन ऑनलाइन लगभग 985 रुपये में उपलब्ध है।
और पढ़ें: अपने बच्चों को बीमारियों से है बचाना, तो जानें इन ऑप्शनल वैक्सीन्स के बारे में!
इंएक्टिवेटिड जेपनीज इंसेफेलाइटिस वायरस प्रोटीन जीव वैक्सीन (Inactivated Japanese Encephalitis Virus Protein Jeev Vaccine)
इस जीव का प्रयोग भी जेपनीज इंसेफेलाइटिस (Japanese Encephalitis) से बचाव के लिए किया जाता है। इस वैक्सीन की पहली डोज 9 से 12 महीने के बच्चे को और दूसरी डोज बच्चे के 16 से 24 महीने के शिशु को दी जा सकती है। इस वैक्सीन की सलाह उन ट्रैवेलर्स को भी दी जा सकती है जो ऐसे एरिया में एक महीने से अधिक रुकना चाहते हैं, जहां यह रोग आम है। इस वैक्सीन के बाद रोगी कुछ सामान्य साइड इफेक्ट्स का अनुभव भी कर सकता है जैसे सिरदर्द, बुखार, मसल्स में दर्द आदि। अगर यह साइड इफेक्ट्स गंभीर हों तो मेडिकल हेल्प लेना जरूरी है। अगर आपको कोई एलर्जी है, तो भी अपने डॉक्टर को अवश्य बताएं। ऑनलाइन इस वैक्सीन की कीमत 550 रुपये है।

भारत बायोटेक जेपनीज इंसेफेलाइटिस वैक्सीन इंएक्टिवेटिड (Bharat Biotech Japanese Encephalitis Vaccine Inactivated)
यह एक सिंगल डोज इंएक्टिवेटिड जेपनीज इंसेफेलाइटिस वैक्सीन है। यह वेरो सेल ड्राइव्ड वैक्सीन (Vero cell derived vaccine) जेपनीज इंसेफेलाइटिस के इंडियन स्ट्रेन (Indian strain) से बनाई गई है। इसे जेपनीज इंसेफेलाइटिस (Japanese Encephalitis) के हर तरह के स्ट्रेन के लिए पूरी तरह से सुरक्षित और प्रभावी माना गया है। लेकिन, इस वैक्सीन को लेने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह अवश्य लें। इसके कारण आपको कुछ दुष्प्रभावों का अनुभव भी हो सकता है जैसे चक्कर आना, सिरदर्द, थकावट आदि। अगर यह साइड इफ़ेक्ट गंभीर हों तो मेडिकल हेल्प लेना जरूरी है। इस जीव वैक्सीन (Jeev Vaccine) को लेने से पहले डॉक्टर से इसके बारे में अच्छे से जान लें। ऑनलाइन यह वैक्सीन आपको लगभग 664 रुपये में मिल जाएगी।
और पढ़ें: बच्चों को DTaP वैक्सीन के लिए दिए जाते हैं ये डोज, जानिए क्यों हैं ये जरूरी?