‘फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे’, ‘मर्डर’, ‘डैली बेली’ जैसी फिल्मों की बात हो या ‘लस्ट स्टोरीज’, ‘मेड इन हेवेन’ जैसी वेब सीरीज की। इन सब में कई सेक्स सीन दिखाए गए हैं। जिनमें अक्सर सेक्शुअल इंटरकोर्स (sexual intercourse) के दौरान एक्ट्रेसेस आह, ओह, आउच या उफ जैसी आवाजें निकालती हैं। हालांकि, सिर्फ इन फिल्मों में ही नहीं, बल्कि रिअल लाइफ में कई बार महिलाएं सेक्स के दौरान आवाज निकालती हैं। यकीन मानिए, महिलाओं का ये आवाज निकालने का अंदाज पुरुषों को काफी भाता भी है। फिल्मों के इन सीन्स को देखकर आपके मन में भी यह सवाल आता होगा कि महिलाएं सेक्स के दौरान आवाज (noise during sex) क्यों निकालती हैं? आपके इस सवाल का जवाब “हैलो स्वास्थ्य” के इस आर्टिकल में मिलेगा। तो जानते हैं सेक्स के दौरान महिलाओं के स्क्रीम करने के पीछे क्या कारण हैं।
आपके पीरियड सायकल को ट्रैक करें