मां बनने के बाद महिलाओं को योनि की टाइटनेस में फर्क महसूस हो सकता है। डिलीवरी के बाद उन्हें हर वक्त यह डर भी सताता है कि योनि में हुए बदलाव से उनकी सेक्स लाइफ प्रभावित हो सकती है। वे ये सोचने लगती हैं कि योनि को टाइट कैसे करें। उन्हें इस बात का डर रहता है कि कहीं योनि की टाइटनेस कम होने की वजह से उनका साथी सेक्स में रुचि न खोने लगे। लेकिन चिंता ना करें, इस आर्टिकल में जानें कि योनि को टाइट कैसे करें।
और पढ़ें : हर दिन सेक्स करना कैसे फायदेमंद है, जानिए इसके 9 वजह
योनि को टाइट कैसे करें?
इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि हर बार बच्चे के जन्म के बाद योनि की टाइटनेस प्रभावित होती है। बच्चे की नॉर्मल डिलीवरी होने के बाद महिलाओं की योनि पहले से बड़ी और ढीली हो सकती है, जिसे सामान्य अवस्था में आने में काफी समय भी लग सकता है या इसमें हमेशा के लिए ढीलापन रह सकता है।
कुछ उपायों की मदद से महिलाएं पहले जैसे ही योनि टाइटनिंग वापस पा सकती हैं लेकिन, उससे पहले यह जान लें कि योनि को टाइट कैसे करें।
योनि को टाइट कैसे करें : योनि में कसाव क्यों कम होता है?
जब योनि की वॉल प्राकृतिक या अप्राकृतिक रूप से खिंच जाए तो योनि में ढीलापन आ सकता है। इसकी प्रमुख वजह शिशु को जन्म देना हो सकता है क्योंकि, बच्चे को जन्म देने के बाद योनि की मसल्स में फैलाव आ जाता है। इसके अलावा, सही तरीके से योनि की देखभाल न करने, सेक्स करने, ओरल सेक्स, मोटापे , लगातार भारी चीजें उठाने, पेल्विक डिजीज, मेनोपॉज के कारण से भी योनि की टाइटनेस खो सकती है।
और पढ़ें : नशे में सेक्स करना कितना सही है? जानिए स्मोक सेक्स और ड्रिंक सेक्स में अंतर
योनि को टाइट कैसे करें : घरेलू उपाय
योनि टाइटनिंग के लिए घरेलू उपायों के साथ-साथ योग, एक्सरसाइज और सर्जरी की भी मदद ली जा सकती है।
योनि टाइटनिंग के लिए घरेलू उपाय
एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल, योनि टाइटनिंग के लिए एक बढ़िया, सस्ता और सुरक्षित विकल्प हो सकता है। एलोवेरा जेल में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लमेटरी गुण होते हैं, जो त्वचा में कसावट लाते हैं।
कैसे करें इसका इस्तेमाल?
साफ उंगली से एलोवेरा जेल को योनि के चारों तरफ लगाएं। दिन में पांच से छह बार ऐसा करें।
और पढ़ेंः वर्जिन सेक्स या वर्जिनिटी खोना क्या है? समझें इससे जुड़ी बातें
आंवला
आंवले में विटामिन-ए और विटामिन-सी की भरपूर मात्रा पाई जाती है। साथ ही, यह बैक्टीरिया और कैंसर से भी बचाव करने में मददगार होता है।
कैसे करें इसका इस्तेमाल?
पानी में आंवला उबालें। ठंड़ा होने पर उसे मैश करें और उसका जूस छान लें। अब इसके जूस को योनि के चारों तरफ लगाएं। दिन में चार से पांच बार ऐसा करें।
करकुमा कोमोसा
अगर आपके मन में सवाल है कि योनि को टाइट कैसे करें तो इसका जवाब है करकुमा कोमोसा। यह एक प्राकृतिक जड़ी-बूटी है, जिसका इस्तेमाल खासतौर पर योनि टाइटनिंग के लिए किया जा सकता है। इसके इस्तेमाल से योनि को टाइट करने वाले ऊतक काम करने लगते हैं और इससे योनि के दोबारा ढीला होने का खतरा भी कम होता है।
और पढ़ें : फीमेल कंडोम और मेल कंडोम में क्या अंतर है?
कैसे करें इसका इस्तेमाल?
इसका पेस्ट बनाएं और फिर योनि के चारों तरफ उसे लगाएं।
योनि को टाइट कैसे करें : एक्सरसाइज
योनि में कसाव लाने यानी योनि टाइटनिंग के लिए पेल्विक मसल्स को टाइट करना जरूरी होता है, जिसमें योग का भी सहारा लिया जा सकता है। जो महिलाएं योनि को टाइट करना चाहती हैं, वो रोज पवन मुक्तासन और सेतुबंध आसन कर सकती हैं।
योनि को टाइट कैसे करें : कीगल
कीगल एक्सरसाइज योनि टाइटनिंग के लिए सबसे अधिक कारगर मानी जाती है। यह योनि को टाइट करने वाली मांसपेशियों पर काम करती है। साथ ही, यह पेशाब के बहाव को कम करने वाली मांसपेशियों में कसाव लाती है। इसके अलावा, योनि शंकु (Vaginal Cones) और लेग्स अप (Leg Ups) जैसी एक्सरसाइज भी योनि टाइटनिंग में मददगार हो सकती हैं।
और पढ़ें : सेक्स न करने के भी होते हैं इतने नुकसान, जानकर हैरान रह जाएंगे
[mc4wp_form id=”183492″]
योनि टाइटनिंग से पहले इसे भी समझें
आमतौर पर एक महिला की योनि 3 से 4 इंच लंबी होती है। हालांकि, सेक्स के दौरान जब महिला उत्तेजित होती है तो उसकी योनि प्राकृतिक रूप से खुलने लगती है और आरामदायक संभोग के लिए पर्याप्त चिकनाई युक्त पदार्थ बनाती है। इस दौरान योनि अपने-आप ही चौड़ाई और लंबाई में फैल जाती है।
हालांकि, जब महिला शारीरिक संबंध बनाने के दौरान अधिक दर्द या असहजता महसूस करती है, तो योनि वापस से पहले जैसी हो जाती है। इसके अलावा एक बच्चे को जन्म देने के बाद महिला की योनि का आकार बड़ा हो जाता है और उसकी त्वचा भी ढ़ीली हो जाती है। इसके अलावा निम्न स्थितियों में भी महिला योनि आकार में बड़ी हो सकती है :
- किसी रोग की स्थिति में
- जन्मजात स्थितियां
- योनि में कोई चोट लगना
- हार्मोनल उतार-चढ़ाव होना
- बहुत ज्यादा तनाव लेना
ऊपर बताए गए कारणों के अलावा अगर किसी अन्य कारण से महिला की योनि के आकार में परिवर्तन होता है, तो उसका उपचार किया जा सकता है और फिर से योनि टाइट हो सकती है।
और पढ़ेंः क्या वाकई में सेक्स टॉयज का इस्तेमाल रियल सेक्स जैसा प्लेजर देते हैं?
मेनोपॉज का योनि टाइटनिंग पर क्या प्रभाव पड़ता है?
मेनोपॉज (रजोनिवृत्ति) से गुजरने वाली अधिकतर महिलाओं को योनि में ढीलेपन की शिकायत हो सकती है। उनका मानना होता है कि योनि के ऊतक पतले होने की वजह से योनि की त्वचा ढीली हो गई है। लेकिन, सच्चाई इसके विपरीत है। मेनोपॉज के दौरान महिलाओं में हार्मोन्स बदलते हैं जिससे योनि के ऊतक कुछ हद तक पतले हो जाते हैं। हालांकि, इससे योनि की त्वचा ढीली नहीं होती है।
इसके अलावा एक बात का ध्यान रखें कि योनि का आकार प्राकृतिक रूप से सिर्फ दो कारणों की वजह से ही ज्यादा बढ़ता है, पहला बच्चे को जन्म देना और दूसरा बढ़ती उम्र। जैसा कि ऊपर बता चुके हैं कि बच्चे के जन्म के बाद महिला की योनि का आकार प्राकृतिक रूप से बढ़ जाता है और उसकी त्वचा के ऊतक भी ढीले हो जाते हैं।
इसी तरह बढ़ती उम्र के निशान जिस तरह चेहरे की त्वचा और हड्डियों के स्वास्थ्य पर पड़ते हैं, ठीक उसी तरह यह योनि के ऊतकों को भी प्रभावित करते हैं।
योनि में कसाव अगर बनाए रखना है, तो महिलाएं योनि की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। योनि को हमेशा सूखा रखें। संभोग के दौरान पैरों को कम फैलाएं।
इस बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से भी बात करें। याद रखें कि वजायना का हमेशा लूज रहना एक मिथ है और कुछ नही। उम्र और डिलीवरी के कारण भले ही वजायना फैल जाती है लेकिन, ये हमेशा के लिए ऐसी नहीं रहती। कुछ समय बाद ये अपनी शेप में वापस आ जाती है।
[embed-health-tool-ovulation]