backup og meta

क्या सेक्स ड्राइव में कमी ला सकता है थायरॉइड?

क्या सेक्स ड्राइव में कमी ला सकता है थायरॉइड?

थायरॉइड और सेक्स

थायरॉइड जैसी बीमारी के कई तरह के लक्षण नजर आते हैं। हालांकि, सेक्स ड्राइव यानी कामेच्छा में कमी आना सबसे परेशानी भरा हो सकता है। कई रिसर्च में इस बात की पुष्टि की गई है कि थायरॉइड में थोड़ी सी भी गड़बड़ी सेक्स ड्राइव को बुरी तरह से प्रभावित करती है।

थायरॉइड की समस्या कैसे सेक्स ड्राइव को प्रभावित करती है?

थायरॉइड में खासतौर पर हायपोथायरोडिज्म यानी थायरॉइड का कम होना धीरे-धीरे अपना असर दिखाता है। लो थायरॉइड के लक्षण अक्सर साफ तरह से नजर नहीं आते क्योंकि ये बढ़ती उम्र के लक्षणों की तरह ही होते हैं। इसका असर शरीर के कई अंगों पर भी पड़ सकता है और सेक्स ड्राइव में कमी का कारण भी बन सकता है।

और पढ़ें : थायरॉइडाइटिस (thyroiditis) क्या है?

सेक्स ड्राइव में कमी

ज्यादातर हायपोथायरोडिज्म के मरीजों ने इस बात की पुष्टि की कि उन्होंने कामेच्छा में भारी कमी देखी। कई मरीजों में सेक्स की इच्छा न के बराबर थी। बताया जाता है कि ये लक्षण हायपरथायरोडिज्म यानी बढ़े हुए थायरॉइड के मरीजों में भी देखे जाते हैं। हालांकि, हायपरथायरोडिज्म के मरीजों में अत्यधिक सेक्स की इच्छा भी जन्म ले लेती है। उनकी सेक्स ड्राइव बढ़ने का कारण शरीर में अत्यधिक बढ़ा हुआ मेटाबॉलिज्म होता है।

  • हायपोथायरोडिज्म की तो इसमें मेटाबॉलिज्म धीमा पड़ जाता है। नतीजतन हमारे सेक्स ऑर्गन और उन्हें उत्तेजित करने वाले हार्मोन्स भी धीमे पड़ जाते हैं। ऐसी स्थिति में महिलाओं और पुरुष के सेक्स हार्मोन एस्ट्रोजन (estrogen) और टेस्टोस्टेरॉन (testosterone) में साफ तौर पर कमी देखी जा सकती है।

अच्छी बात यह है कि थायरॉइड असंतुलन का जैसे ही उपचार शुरू होता है, उसके साथ-साथ लोगों की सेक्स ड्राइव (कामेच्छा) में वापस सुधार आने लगता है। 

ऐसे पता लगाए कि आपकी सेक्स ड्राइव घट रही है

आमतौर पर देखा जाता है कि लोग यह समझ ही नहीं पाते हैं कि उनकी सेक्स ड्राइव या लिबिडो घटती जा रही है। लोग अक्सर इसे तनाव की समस्या मान लेते हैं वे समझते हैं कि ऐसा स्ट्रेस के कारण हो रहा है। हालांकि, तनाव भी सेक्स ड्राइव में कमी का कारण होता है। लेकिन, कुछ मामलों में थॉयरॉइड असंतुलन के कारण भी हो सकता है। यह भी देखा जाता है कि लोग यूं तो एक हेल्दी कपल की तरह दिखते हैं लेकिन कोई एक की दूसरे की तुलना में सेक्स करने की इच्छा कम होती है। इसका कारण यह भी हो सकता है कि लोगों की सेक्स ड्राइव या लिबिडो भी अलग-अलग हो सकती है। लेकिन अचानक इस तरह का फर्क आना कई बार चिंता का विषय भी हो सकता है और यह लोगों की सेक्स लाइफ पर काफी प्रभाव डाल सकता है।

और पढ़ेंः योग सेक्स: योगासन जो आपकी सेक्स लाइफ को बनायेंगे मजबूत

[mc4wp_form id=’183492″]

इन लक्षणों से पहचाने सेक्स ड्राइव में कमी :

  • पार्टनर के साथ सेक्स के साथ-साथ हस्तमैथुन या अन्य किसी भी प्रकार की यौन क्रिया में दिलचस्पी न होना
  • यौन क्रियाओं की कल्पना या इस तरह की किसी भी एक्टिविटी में दिलचस्पी न दिखना
  • सेक्स कम करने के कारण खुद ही तनाव में भी रहना

अगर आप थायरॉइड असंतुलन की वजह से अपनी सेक्स लाइफ से परेशान हैं तो निम्नलिखित टिप्स अपना सकते हैं-

  • थायरॉइड की दवाईयां समय पर लें
  • वजन कम करें
  • समय-समय पर हॉर्मोन्स चेक कराएं
  • एक्सरसाइज करें
  • टेस्टोस्टेरॉन या एस्ट्रोजन बढ़ाने के लिए डॉक्टरी सलाह से दवाई लें।

सेक्स ड्राइव बढ़ाने के लिए एंटीऑक्सिडेंट और विटामिन्स भी हैं जरूरी 

आज की इस स्ट्रेसफुल लाइफस्टाइल का असर सेक्स ड्राइव पर भी पड़ता है। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि आप अपनी रोज की डायट में कम से पांच से नौ हरी सब्जियां और फल ले ही और सही समय और सही मात्रा में इनका सेवन करें। इनसें मिलने वाले विटामिन्स और एंटी ऑक्सीडेंट्स आपको तरो ताजा रखने में मदद कर सकते हैं। साथ ही हरी सब्जियां और फल आपको जरूरी पोषण देने के साथ-साथ तरो-ताजा रखने में भी मदद करते हैं।

और पढ़ेंः जानिए, बेहतर सेक्स के लिए क्या खाएं और क्या नहीं?

सेक्स ड्राइव बढ़ाने के लिए मसाज का सहारा लें

किसी भी कारण से अगर आप महसूस करते हैं कि आपकी या आपके पार्टनर की सेक्स ड्राइव में कमी आ रही है, तो ऐसे में आप मसाज का सहारा ले सकते हैं। जब भी आपको लगे कि आप खुद या आपका पार्टनर स्ट्रेस में हैं या किसी और कारण बहुत ज्यादा कुछ सोच रहा है, तो उसे एक अच्छी मसाज दें। इससे उसे शारीरिक आराम तो मिलेगा है साथ ही सेक्स ड्राइव भी वापिस आएगी। वहीं अगर आपको मसाज की जरूरत हो, तो अपने पार्टनर से बेझिझक कहें। कई बार सिर्फ एक-दूसरे ख्याल रखना भी आपको एक बेहतर सेक्स लाइफ देने में मदद कर सकता है।

और पढ़ेंः स्ट्रेस बस्टर के रूप में कार्य करता है उष्ट्रासन, जानें इसके फायदे और सावधानियां

फील गुड फैक्टर भी बढ़ा सकता है सेक्स ड्राइव

कई बार जब लोग स्ट्रेस में होते हैं, तो वे अपने बारे में सोचते हुए कई तरह की नेगेटिविटी को पालकर बैठ जाते हैं। लोग सोचने लगते हैं कि ‘उनके जीवन का कोई मकसद ही नहीं है।’ या ‘उनकी किसी को भी जरूरत ही नहीं है।’ वे कई बार खुद को इतना कम आंकने लगते हैं कि सुसाइडल टेंडेंसी तक विकसित होने की नौबत आ जाती है। ऐसे में जरूरी है कि  इंसान को वह करना चाहिए जिसमें वह बेहतर है या जिसे करने में उसे मजा आता है। ऐसा करने से इंसान को अच्छा फील होता है और साथ ही तनाव भी कम होता है। तनाव कम होने पर भी सेक्स ड्राइव पर सकारत्मक प्रभाव पड़ता है।

थायरॉइड का सही उपचार करेगा सेक्स लाइफ बेहतर

ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि थायरॉइड के कई मरीजों को सही वक्त पर सही और सटीक इलाज नहीं मिलता। इस बीमारी के बारे में ज्ञान का अभाव और सटीक परीक्षण नहीं होने से कुछ डॉक्टर्स इसकी सही दवा मरीज को नहीं दे पाते। इसलिए जरूरी है कि इस बीमारी में अच्छा इलाज लिया जाए, जिससे सेक्स ड्राइव में भी सुधार आ सके। कई बार टी-4 नामक हार्मोन दवाई के माध्यम से मरीज को दिया जाता है। लेकिन शरीर दूसरा हार्मोन टी-3 बनाने में सक्षम नहीं होता है। ऐसी स्थिति में भी थायरॉइड की स्थिति में सुधार नहीं आता और न ही मरीज की सेक्स ड्राइव में।

अगर आपको अपनी समस्या को लेकर कोई सवाल है, तो कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श लेना ना भूलें।

[embed-health-tool-ovulation]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Sexual health – https://www.mayoclinic.org/healthy-lifestyle/sexual-health/expert-answers/loss-of-sex-drive/faq-20058237 – accessed on 28/12/2019

Libido. https://www.betterhealth.vic.gov.au/health/healthyliving/libido. Accessed on 28 August, 2020.

Loss of male libido. https://www.healthdirect.gov.au/loss-of-male-libido. Accessed on 28 August, 2020.

Sexual Desire Disorders. https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC2695750/. Accessed on 28 August, 2020.

Decreased Libido. https://urology.ucsf.edu/patient-care/adult-non-cancer/male-sexual-and-reproductive-health/decreased-libido. Accessed on 28 August, 2020.

Current Version

12/04/2021

Piyush Singh Rajput द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड Dr. Pooja Bhardwaj

Updated by: Nikhil deore


संबंधित पोस्ट

प्रेग्नेंसी में सेक्स, कैफीन और चीज को लेकर महिलाएं रहती हैं कंफ्यूज

थायरॉइड और वजन में क्या है कनेक्शन? ऐसे करें वेट कम


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

Dr. Pooja Bhardwaj


Piyush Singh Rajput द्वारा लिखित · अपडेटेड 12/04/2021

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement