भारत में साल 2020 में 1,392,179 कैंसर पेशेंट्स रजिस्टर किये गयें। इन आंकड़ों में सबसे ज्यादा ब्रेस्ट (Breast), लंग्स (Lung), माउथ (Mouth), सर्विक्स (Cervix) एवं यूट्रस (Uterus) के कैंसर पेशेंट्स थें। ये जानकारी दि जर्नल ऑफ दी अमेरिकन मेडिसिन एसोसिएशन (The Journal of the American Medical Association) द्वारा पब्लिश की गई। वहीं कुछ कैंसर ऐसे भी हैं जो काफी रेयर होते हैं और इसमें शामिल है मेलिगेंट मेसोथेलियोमा (Malignant mesothelioma) कैंसर। चलिए मेलिगेंट मेसोथेलियोमा कैंसर के बारे में पूरी इन्फॉर्मेशन आपके साथ यहां शेयर करते हैं।
- मेलिगेंट मेसोथेलियोमा कैंसर क्या है?
- मेलिगेंट मेसोथेलियोमा के लक्षण क्या हैं?
- मेलिगेंट मेसोथेलियोमा के कारण क्या हैं?
- मेलिगेंट मेसोथेलियोमा का निदान कैसे किया जाता है?
- मेलिगेंट मेसोथेलियोमा का इलाज कैसे किया जाता है?
चलिए अब एक-एक कर मेलिगेंट मेसोथेलियोमा कैंसर (Malignant mesothelioma cancer) से जुड़े इन सवालों का जवाब जानते हैं, जिससे वक्त पर इलाज करवाने में मदद मिल सकती है।
और पढ़ें : इन टेस्ट से चलता है वजायनल कैंसर का पता, जानिए इनके बारे में विस्तार से
मेलिगेंट मेसोथेलियोमा कैंसर (Malignant mesothelioma cancer) क्या है?
मेलिगेंट मेसोथेलियोमा एक ऐसे तरह का कैंसर है, जो टिशू के थिन लेयर को अपना शिकार बनाती है। टिशू के थिन लेयर में बनने वाले कैंसरस सेल प्रायः इंटर्नल ऑर्गन में फैल जाते हैं। मेलिगेंट मेसोथेलियोमा कैंसर (Malignant mesothelioma cancer) अत्यधिक खतरनाक कैंसर होता है। टिशू में शुरू होने वाले इस कैंसर को अलग-अलग प्रकार के होते हैं, क्योंकि यह अलग-अलग इंटर्नल ऑर्गन जैसे लंग्स (Lungs), एब्डॉमेन (Abdomen), हार्ट (Heart) या टेस्टिकल्स (Testicles) तक फैल जाते हैं। इस रेयर कैंसर (Rare Cancer) का इलाज संभव है, लेकिन इसके शुरुआती स्टेज में जानकारी मिलने पर। इसलिए किसी भी बीमारी के लक्षण को समझना जरूरी है, जिससे जल्द से जल्द इलाज शुरू किया जा सके।
और पढ़ें : ल्यूकेमिया vs लिंफोमा: ल्यूकेमिया और लिंफोमा के लक्षण और इलाज के बारे में यहां जानें!
मेलिगेंट मेसोथेलियोमा के लक्षण क्या हैं? (Symptoms of Malignant mesothelioma cancer)
मेलिगेंट मेसोथेलियोमा के लक्षण अलग-अलग हो सकते हैं, क्योंकि यह शरीर के अलग-अलग हिस्सों में होने वाला कैंसर है। इन्फेक्टेड ऑर्गन के अनुसार मेलिगेंट मेसोथेलियोमा के लक्षण निम्नलिखित हो सकते हैं। जैसे:
प्लूरल मेसोथेलियोमा (Pleural mesothelioma) जो लंग्स (Lungs) के आसपास के टिशू से शुरू होता है और इसके लक्षण हैं-
- चेस्ट पेन (Chest pain) होना।
- खांसने (Coughing) के दौरान दर्द महसूस होना।
- सांस लेने में परेशानी (Shortness of breath) महसूस होना।
- चेस्ट के अंदुरुनी हिस्से में टिशू के लम्पस (Lumps of tissue) बनना।
- बिना कारण वजन कम (Unexplained weight loss) होना।
ये हैं प्लूरल मेसोथेलियोमा के लक्षण। वहीं पेट के मेसोथेलियोमा के लक्षण अलग हो सकते हैं।
एब्डॉमिनल टिशू में मेसोथेलियोमा की समस्या होने पर इसे मेडिकल टर्म में पेरिटोनियल मेसोथेलियोमा (Peritoneal mesothelioma) कहते हैं। इसके लक्षण इस प्रकार हैं-
- एब्डॉमेन में दर्द (Abdominal pain) होना।
- पेट में सूजन (Abdominal swelling) आना।
- मतली (Nausea) महसूस होना।
- बिना कारण वजन कम (Unexplained weight loss) होना।
मेलिगेंट मेसोथेलियोमा कैंसर सेल्स पेट के आसपास के टिशू को अपना शिकार बनाता है, ऐसे लक्षण महसूस किये जा सकते हैं।
हार्ट के टिशू के आसपास मेलिगेंट मेसोथेलियोमा कैंसर सेल्स की समस्या को मेडिकल टर्म में पेरिकार्डियल मेसोथेलियोमा (Pericardial mesothelioma) और इसके लक्षण इस प्रकार हैं। जैसे:
- सांस लेने में परेशानी (Breathing difficulty) होना।
- सीने में दर्द (Chest pains) महसूस होना।
शरीर के अलग-अलग हिस्से में फैलने वाले मेलिगेंट मेसोथेलियोमा कैंसर सेल्स अगर वजायना (Vagina) या टेस्टिकल्स (Testicles) के टिशू में अपनी जगह बना ले तो इसके लक्षण इस प्रकार देखे जा सकते हैं। जैसे:
- इन्फेक्टेड एरिया में सूजन (Swelling) आना।
- मास (Mass) बनना।
ये लक्षण मेलिगेंट मेसोथेलियोमा कैंसर की ओर इशारा करते हैं। हालांकि ये लक्षण सामान्य लक्षण भी लग सकते हैं, लेकिन इन लक्षणों को इग्नोर नहीं करना चाहिए।
और पढ़ें : ब्रेस्ट सेल्फ एग्जामः ब्रेस्ट कैंसर की पहचान के लिए बस 5 स्टेप्स
मेलिगेंट मेसोथेलियोमा के कारण क्या हैं? (Cause of Malignant mesothelioma cancer)
मेसोथेलियोमा का मुख्य कारण एस्बेस्टस (Asbestos) को माना गया है। जो लोग एस्बेस्टस फैक्ट्री में काम करते हैं या इसके एक्सपोजर में ज्यादा रहते हैं उनमें मेलिगेंट मेसोथेलियोमा कैंसर की संभावना ज्यादा रहती है। इस कैंसर को विकसित होने में भी ज्यादा का वक्त लगता है। ऐसे में अगर आपको इसके लक्षण समझ आ रहें हैं, तो जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करें।
अमेरिकन कैंसर सोसाइटी (American Cancer Society) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार 80 प्रतिशत मेलिगेंट मेसोथेलियोमा कैंसर पेशेंट में एस्बेस्टस एक्सपोजर के कारण ही यह समस्या शुरू हुई है।
और पढ़ें : Bone Marrow Cancer: बोन मैरो कैंसर क्या है और कैसे किया जाता है इसका इलाज?
मेलिगेंट मेसोथेलियोमा का निदान कैसे किया जाता है? (Diagnosis of Malignant mesothelioma cancer)
मेलिगेंट मेसोथेलियोमा के निदान के लिए डॉक्टर सबसे पहले पेशेंट के लक्षण और उनकी मेडिकल हिस्ट्री को समझने के साथ ही निम्नलिखित टेस्ट करवाने की सलाह देते हैं। इन टेस्ट में शामिल हैं-
- इमेजिंग स्कैन (Imaging Scans)- इस टेस्ट के दौरान चेस्ट एक्स-रे (Chest X-ray), पीईटी स्कैन (PET scan), सीटी स्कैन (CT scan) और एमआरआई (MRI) करवानी की सलाह देते हैं। इस टेस्ट से लंग्स के आसपास मौजूद फ्लूइड की जानकारी मिलती है।
- ब्लड टेस्ट (Blood Tests)- मेसोथेलियोमा कैंसर की जानकारी ब्लड टेस्ट की जानकारी मिल सकती है।
- बायोप्सी (Biopsies)- मेसोथेलियोमा कैंसर की जानकारी के लिए बायोप्सी टेस्ट की जाती है। इस टेस्ट के दौरान टिशू का सैंपल लिया जाता है।
- स्टैगिंग (Staging)- कैंसर के स्टेज को समझने के लिए स्टैगिंग की जाती है।
इन अलग-अलग टेस्ट के रिपोर्ट के आधार पर और पेशेंट की मेडिकल हिस्ट्री एवं बीमारी की गंभीरता को ध्यान में रखकर डॉक्टर मेलिगेंट मेसोथेलियोमा का इलाज शुरू करते हैं।
और पढ़ें : पेट के लोअर पार्ट में होता ये कैंसर, सर्वाइवल रेट है सिर्फ 5 साल
मेलिगेंट मेसोथेलियोमा का इलाज कैसे किया जाता है? (Treatment for Malignant mesothelioma cancer)
मेलिगेंट मेसोथेलियोमा कैंसर का इलाज कैंसर की स्टेज और बॉडी के किस ऑर्गन में कैंसर सेल फैला है इसे ध्यान में रखकर इलाज किया जाता है। टिशू में होने वाले कैंसर के फैलने पर इसका इलाज में निम्नलिखित तरह से किया जाता है। जैसे:
- सर्जरी (Surgery)- इन्फेक्टेड एरिया में फैले फ्लूइड या ट्यूमर को हटाने में सर्जरी की मदद ली जाती है।
- कीमोथेरिपी (Chemotherapy)- कैंसरस सेल्स को फैलने से रोकने के लिए कीमोथेरिपी की मदद ली जा सकती है।
- रेडिएशन थेरिपी (Radiation therapy)- सर्जरी के बाद अगर कैंसर सेल्स को खत्म करने के लिए रेडिएशन थेरिपी ली जाती है।
इन ऊपर बताये ट्रीटमेंट के अलावा आवश्यकता पड़ने पर इलाज के लिए निम्नलिखित विकल्प अपनाएं जा सकते हैं। जैसे:
- इम्यूनोथेरिपी (Immunotherapy)- इम्यून सिस्टम को कैंसर सेल्स से लड़ने के लिए इम्यूनोथेरिपी की मदद ली जा सकती है।
- टार्गेटेड थेरिपी (Targeted therapy)- ड्रग्स की मदद से भी कैंसर सेल्स को खत्म करने की कोशिश की जा सकती है।
मेलिगेंट मेसोथेलियोमा कैंसर का इलाज इन ऊपर बताये तरीकों से किया जा सकता है। वहीं अगर पेशेंट किसी और भी बीमारी से पीड़ित हैं, तो ट्रीटमेंट के दौरान इसे भी ध्यान में रखा जाता है।
और पढ़ें : सिर्फ क्रायोथेरेपी ही नहीं, बल्कि स्किन कैंसर के उपचार में यह तकनीकें भी हैं असरदार!
अगर सांस लेने में परेशानी हो और एस्बेस्टस एक्सपोजर भी ज्यादा हो तो ऐसी स्थिति में डॉक्टर से कंसल्ट करना बेहद जरूरी है। किसी भी कैंसर की जानकारी अगर शुरुआती स्टेज में मिल जाए तो कैंसर सेल्स को खत्म करना आसान हो सकता है। वहीं अगर लापरवाही बरती गई तो स्थिति गंभीर हो सकती है। इसलिए शरीर में होने वाली परेशानियों को इग्नोर ना करें और जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करें।