डायबिटीज बहुत ही गंभीर और घातक बीमारी है। भलें यह एक लाइफस्टाइल डिजीज हो, लेकिन अगर इस बीमारी में कुछ एहतियात बरती जाएं, तो आने वाले खतरों से बचा जा सकता है। डायबिटीज में लाइफस्टाइल की बहुत महत्वपूर्ण होती है। जिसका सही होना बहुत जरूरी है। इसलिए यहां, कुछ ऐसी टिप्स बताई जा रही हैं जिन्हें अपने जीवन में शामिल करके आप अपनी डायबिटीज का ख्याल रख सकते हैं ओर डायबिटीज से बचाव (Diabetes care) कर सकते हैं।
कैसे करें डायबिटीज से बचाव (Diabetes care)
1. स्वस्थ जीवन जीने के तरीके अपनाएं
डायबिटीज से बचाव (Diabetes care) के लिए स्वस्थ जीवन जीने के तरीकों को अपनाएं। डायबिटीज के बारे में सभी जानकारी प्राप्त लें कि किस तरह के खाद्य पदार्थ और शरीरिक गतिविधियों को अपने जीवन शैली में शामिल किया जाए। इसके अलावा, अपने खून में शुगर का स्तर समय-समय से जांचते रहें और डॉक्टर की सलाह लेकर उसे नियंत्रित करने की कोशिश करें। जब भी जरुरत पड़े, खुद नए अनुभव करने के बजाय डॉक्टर की सलाह लें।
और पढ़ें: Dehydration and blood pressure: जानिए क्यों शरीर में पानी की कमी बढ़ा सकती है ब्लड प्रेशर
2. धूम्रपान न करें (No Smoking):
धूम्रपान से डायबिटीज के साथ कई समस्याएं बढ़ जाती हैं। जैसे हार्ट अटैक (Heart attack), स्ट्रोक (Attack), रक्त वाहिकाओं का डैमेज होना और गुर्दे की बीमारियां होने का खतरा रहता है। इसलिए, धूम्रपान (Smoking) छोड़ देना ही बेहतर है। अगर आप शुरू में नाकाम भी हों तो हार न मानें, तब तक कोशिश करते रहे हैं जब तक कामयाब न हो जाएं।
3.रक्तचाप और कोलेस्ट्रॉल स्तर को नियंत्रण में रखें:
डायबिटीज की तरह, उच्च रक्तचाप (High Blood Pressure) और कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol) बढ़ना भी कई बिमारियों का घर है, यह आप की रक्त वाहिकाओं को खराब कर सकता है। अगर आप डायबिटीज का शिकार हैं तो यह खतरे बढ़ कर दुगने हो जाते हैं। यह सभी मिल कर हार्ट अटैक, स्ट्रोक या दूसरी किसी जानलेवा स्तिथि का कारण बन सकते हैं। इन स्तिथियों से बचने और डायबिटीज से बचाव (Diabetes care) के लिए अपने ब्लड प्रेशर (Blood Pressure) और कोलेस्ट्रॉल स्तर (Cholesterol level) नियमित तौर पर जांचते रहें, उतार-चढ़ाव होने पर डॉक्टर की सलाह लें।
और पढ़ें: सिंपल से दिखने वाले ओट्स के फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान, आज ही डायट में कर लेंगे शामिल
4.आंखों की जांच करवाएं (Eye Checkup):
डायबिटीज में आंखों की पुतलियों का खराब होना, मोतियाबंद (Cataract) और ग्लूकोमा (Glucoma) के अलावा आंखों की रौशनी कम होने जैसी कई समस्याएं सामने आती हैं। समय-समय से आँखों डॉक्टर से अपनी आँखों की जांच करवाते रहें और भविष्य में आँखों की रौशनी गँवा देने के खतरे से बचे रहें।
[mc4wp_form id=”183492″]
5.टीके लेने में देरी न करें (Vaccination):
खून में शकर की मात्रा ज्यादा होने से बिमारियों से लड़ने की क्षमता कमज़ोर पड़ जाती है, यही कारण है कि डॉक्टर टीका लगवाने की सलाह देते हैं। अपने डॉक्टर की सलाह से बुखार (Fever), निमोनिया, हेपेटाइटिस बी (Hepatitis B) और दूसरी बिमारियों से एहतियात के टीके ले लें।
और पढ़ें: वेट लॉस डायट चार्ट: जरूर ट्राई करें ये आसान और असरदार चार्ट
6.दांतों पर ध्यान दें (oral care):
डायबिटीज के कारण मसूढ़ों पर इंफेक्शन का खतरा होता है। इसीलिए, दिन में कम से कम 2 बार ब्रश करें। कोशिश करें कि साल में 2 बार दांतों की जांच के लिए अप्पॉइंमेंट लें। अगर आप के मसूढ़े अधिक लाल या सूजे हुए नजर आ रहे हों या उनसे खून बह रहा हो तो फ़ौरन अपने डेंटिस्ट से मिलें।
7.पैरों पर ध्यान दें (Foot care):
डायबिटीज में न्यूरोपैथी की स्तिथि पैदा हो सकती है जो पैरों की नसों को प्रभावित करके पैरों तक खून के बहाव को कम कर देती है। पैरों की चोट, छाले और कट्स सही इलाज न किए जाने पर गंभीर इंफेक्शन का कारण बन सकते हैं।
8.बहुत ज्यादा शराब न पिएं (No Alcohol):
अगर आप शराब पीते हैं तो इसे एहतियात से पिएं। जब भी शराब पीनी हो खली पेट न पिएं, खाने के साथ पिएं। शराब के कारण खून में शकर का स्तर कम हो सकता है, लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितनी मात्रा में क्या पी रहे हैं और पीने के साथ-साथ क्या खा रहे हैं।
और पढ़ें: जानें ऐसी 7 न्यूट्रिशन मिस्टेक जिनकी वजह से वेट लॉस डायट प्लान पर फिर रहा है पानी
9.तनाव से दूर रहें (Tension free):
डायबिटीज से बचाव (Diabetes care) के लिए तनाव को खुद से कोसों दूर रखें। तनाव से खून की नलिकाओं पर गहरा असर पड़ता है जिसके कारण दिल की बिमारियों और स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है। गाने, आर्ट, एक्सरसाइज (Workout), आराम और योगा के जरिए स्ट्रेस कम करके दिल की सेहत को बेहतर बनाया जा सकता है।
10. डायट में करें ये बदलाव (Diet changes)
डायट से शुगर प्रोडक्ट और प्रोसेस्ड फूड को करें बाहर:
डायट में व्हाइट फ्लोर और व्हाइट राइस को शामिल न करें। शुगर ड्रिंक, सोडा और जूस को भी डायट से बाहर करें। डायबिटीज से बचाव (Diabetes care) के लिए सबसे बेस्ट है कि जितना हो सके पानी पीएं और चाय या कॉफी लें तो बिना शुगर के लें।
और पढ़ें: पाइल्स में डायट पर ध्यान देना होता है जरूरी, इन फूड्स का करें सेवन
डायट में होल ग्रेन चीजों को शामिल करें:
डायट में होल ग्रेन जैसे किनोवा, कॉरन, ओटमील और ब्राउन राइस (Brown rice) को शामिल करें। इसके अलावा डायट में फाइबर की मात्रा को बढ़ाएं। इसके लिए आप सब्जियों और फलों का सेवन करें। फलियों में उच्च मात्रा में फाइबर होता है। आप दाल, बीन्स, छोले, मटर और सोया को डायट में शामिल कर सकते हैं। जो लोग उच्च मात्रा में फाइबर लेते हैं वो कम कैलोरी लेते हैं, जिससे उनका वजन नहीं बढ़ता साथ ही शुगर बढ़ने की संभावना भी कम होती है।
फलों और सब्जियों का सेवन ज्यादा से ज्यादा करें (Fruits & Vegetables):
हम दिनभर में जितना खाना खाते हैं उसमें कम से कम आधा खाना स्टार्चयुक्त नहीं होना चाहिए। डायबिटीज से बचाव (Diabetes care) के लिए आपकी खाने की प्लेट जितनी रंगों से भरी होगी उतना बेहतर होगा। आपकी खाने के प्लेट में ब्रोकली, फूलगोभी और ब्रसेल्स स्प्राउट्स और उच्च फाइबर वाले फल विशेष रूप से होने चाहिए।
मीट का सेवन न करें :
कई शोध के अनुसार मीट हमारे स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं होता है। खासतौर पर प्रोसेस्ड रेड मीट डायबिटीज का कारण हो सकता है। डायबिटीज से बचाव (Diabetes care) के लिए रेड मीट से खास दूरी बनाकर रखें।
और पढ़ें: डायट एंड इटिंग प्लान- ए-जेड : वेट लॉस और वेट मैनेजमेंट की पूरी जानकारी
हेल्दी डायट युक्त चीजों का सेवन करें:
हमारे शरीर को फैट की भी जरूरत होती है, लेकिन हम कैसा फैट ले रहे हैं यह भी मायने रखता है। डायबिटीज से बचाव (Diabetes care) के लिए खासतौर से मीट का सेवन न करें। क्योंकि इससे डायबिटीज और हृदय संबंधित रोगों के होने की संभावना बढ़ती है। ओमेगा-3 फैट के लिए आप वॉलनट, फ्लैक्स सीड का सेवन कर सकते हैं।
डायबिटीज के कारण जीवन भर सिर्फ समस्याएं ही नहीं रहतीं बल्कि अगर उन समस्याओं का हल ढूंढ लिया जाए तो आप आगे आने वाले सभी खतरों को टाल सकते हैं और डायबिटीज से बचाव कर सकते हैं। हम आशा करते हैं आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा। डायबिटीज से बचाव (Diabetes care) से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप अपने चिकित्सक या हेल्थ एक्सपर्ट से कंसल्ट कर सकते हैं।
ऑर्गेनिक फूड से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए नीचे दिए इस वीडियो लिंक पर क्लिक करें।
[embed-health-tool-bmi]