नोट: अगर आपको इनमें से किसी भी खाद्य पदार्थों से एलर्जी (Allergy) है, तो आप इनका सेवन ना करें और डॉक्टर से सलाह लेकर अपने डायट में कैल्शियम शामिल करें।
कैल्शियम डायबिटीज मरीजों के लिए लाभकारी बताया गया है और अब मैग्नीशियम एवं टाइप 2 डायबिटीज से जुड़ी जानकारियों को समझते हैं।
कैल्शियम एवं मैग्नीशियम का सेवन और T2D का खतरा: मैग्नीशियम और टाइप 2 डायबिटीज
मैग्नीशियम ब्रेन के लिए आवश्यक पोषक तत्व होने के साथ ही टाइप 2 डायबिटीज पेशेंट्स के लिए आवश्यक माना गया है। मैग्नीशियम ब्लड शुगर लेवल को बैलेंस करने में खास भूमिका निभाता है। नैशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन (NCBI) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार टाइप 2 डायबिटीज पेशेंट में मैग्नीशियम की कमी ज्यादा देखी जाती है। ऐसे नहीं है कि टाइप 2 डायबिटीज पेशेंट के शरीर में इन्सुलिन का निर्माण नहीं होता है, बल्कि शरीर को जितनी इन्सुलिन की आवश्यकता पड़ती है उतनी नहीं होती है। नैशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन (National Center for Biotechnology Information) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार संतुलित मात्रा में मैग्नीशियम के सेवन से डायबिटीज होने के रिस्क 15 प्रतिशत तक कम हो सकता है। वहीं शरीर में मैग्नीशियम की कमी हृदय सम्बन्धित बीमारियों (Heart disease) को दावत दे सकती हैं।
और पढ़ें : इन्सुलिन इंजेक्शन का समय और डोज अपनी मर्जी से तय करना बढ़ा सकता है आपकी तकलीफ!
कैल्शियम एवं मैग्नीशियम का सेवन और T2D का खतरा: टाइप 2 डायबिटीज को किन-किन खाद्य पदर्थों का सेवन करना चाहिए?

टाइप 2 डायबिटीज पेशेंट्स के लिए मैग्नीशियम रिच फूड इस प्रकार हैं-
होल ग्रेन (Whole Grain)- होल ग्रेन ब्रेड में मौजूद पोषक तत्व एवं मैग्नीशियम टाइप 2 डायबिटीज मरीजों के लिए अच्छा माना गया है।
- हरी सब्जी (Green Vegetables)- टाइप 2 डायबिटीज पेशेंट्स को अपने डायट में हरी पत्तेदार सब्जियों एवं मौसमी सब्जियों को शामिल करना चाहिए।
- काजू एवं बादाम (Almonds and Cashews)- काजू एवं बादाम जैसे नट्स का सेवन संतुलित मात्रा में करना चाहिए।
- सीड्स (Seeds)- पंपकिन सीड्स सनफ्लावर सीड्स और फ्लैक्स सीड्स का सेवन डायबिटीज पेशेंट को करना चाहिए।
नोट: अगर आपको इनमें से किसी भी खाद्य पदार्थों से एलर्जी है, तो आप इनका सेवन ना करें और डॉक्टर से सलाह लेकर अपने डायट में मैग्नीशियम शामिल करें।
अगर आप डायबिटीज या कैल्शियम एवं मैग्नीशियम का सेवन और T2D का खतरा (Calcium, Magnesium intake and T2D risks) महसूस कर रहें और इससे जुड़े किसी तरह के कोई सवाल का जबाव जानना चाहते हैं या अगर आप ऐसी किसी भी शारीरिक परेशानी से गुजर रहीं हैं, तो आपको अपने डॉक्टर से जल्द से कंसल्ट करना चाहिए। किसी भी बीमारी का इलाज शुरुआती स्टेज में आसानी से किया जा सकता है आपको बीमारी से छुटकारा भी मिल सकती है या इसे आसानी से मैनेज किया जा सकता है।