- उच्च रक्तचाप या अवसाद के लिए दवाओं के दुष्प्रभाव
- शक्ति की कमी
- डिप्रेशन
- हॉर्मोनल परिवर्तन
- तनाव, चिंता आदि
मधुमेही न्यूरोपैथी (Diabetic neuropathy)
मधुमेह न्यूरोपैथी, मधुमेह से जुड़ी एक प्रकार की तंत्रिका क्षति, यौन समस्याओं का कारण बन सकती है। इसके कारण जननांगों में सुन्नपन की समसया, दर्द या उत्तेजना की कमी भी हो सकती है। इससे इरेक्टाइल डिसफंक्शन (ईडी) हो सकता है। न्यूरोपैथी भी संभोग में बाधा का कारण बन सकती है या यौन उत्तेजना को महसूस करना मुश्किल बना सकती है। ये दुष्प्रभाव सेक्स को दर्दनाक भी बना सकते हैं।
और पढ़ें: डायबिटीज टाइप 1 की रिवर्स वैक्सीन क्यों मानी जाती है असरदार?
डायबिटीज से प्रभावित पुरुषों में सेक्स से जुड़ी आम समस्याएं (Common sex problems in men with diabetes)
डायबिटीज वाले पुरुषों में यौन स्वास्थ्य समस्या में सबसे ज्यादा ईडी की समस्या देखी जाती है। क्लीवलैंड क्लिनिक के अनुसार, डायबिटीज वाले लगभग आधे पुरुष किसी न किसी समय ईडी की समस्या देखने को मिलती है। कुछ दवाओं के दुष्प्रभाव टेस्टोस्टेरोन के स्तर को बदल सकते हैं, जिससे ईडी भी हो सकता है। मधुमेह के साथ आने वाली अन्य स्थितियां भी ईडी में योगदान कर सकती हैं। T2DM के साथ वयस्कों में सेक्शुअलिटी की समस्या हैं:
- मोटापा
- उच्च रक्त चाप
- अवसाद, कम आत्मसम्मान और चिंता
- निष्क्रिय होना या पर्याप्त व्यायाम न करना
डायबिटीज से प्रभावित पुरुषों में सेक्स से जुड़ी नीचे बताई गई समस्याएं हो सकती हैं:
और पढ़ें:हायपरटेंशन को मैनेज करने के लिए यह खास फ्रूट्स और फ्रूट जूस हो सकते हैं फायदेमंद!
डायबिटीज से प्रभावित महिलाओं में सेक्स से जुड़ी आम समस्याएं (Common sex problems in women with diabetes)
महिलाओं के लिए, टाइप 2 मधुमेह के साथ आने वाली सबसे आम यौन स्वास्थ्य समस्या योनि का सूखापन है। यह हार्मोनल परिवर्तन या जननांगों में रक्त के प्रवाह में कमी का परिणाम हो सकता है। जिन महिलाओं को मधुमेह है, उनमें योनि में संक्रमण और सूजन की की समस्या भी देखने को मिलती है। ये दोनों ही सेक्स को दर्दनाक बनाने का कारण बन सकते हैं। मधुमेह से पीड़ित महिलाओं में भी बार-बार यूरिन इंफेक्शन (यूटीआई) होने की संभावना अधिक होती है। यह सेक्स को दर्दनाक और असहज भी कर सकता है। T2DM के साथ वयस्कों में सेक्शुअलिटी की समस्या हो सकती हैं:
- सेक्स उत्तेजना में कमी
- योनी में सूखेपन की समस्या का होना
- और्गज्म तक न पहुंचना
- बांझपन की समस्या का होना
- सेक्स के दौरान दर्द महसूस करना
- योनी में बार-बार इन्फेक्शन होने की समसया आदि।
और पढ़ें: हायपरटेंशन में एक्यूप्रेशर भी पहुंचा सकता है आराम, जानिए ब्लड प्रेशर को कम करने वाले पॉइंट्स के बारे में
टाइप 2 मधुमेह को अपने यौन जीवन को कैसे बेहतर बनाएं (How to make type 2 diabetes better your sex life)
टाइप 2 मधुमेह के साथ होने वाली यौन समस्याएं निराशाजनक हो सकती हैं और उनके जीवन में चिंता का कारण भी बन सकती हैं। इसलिए आपकी डायबिटीज का कंट्रोल होना बहुत जरूरी है। इसके लिए आप डॉक्टर द्वारा बताएं गए मेडिकेशन का पालन करें। समय पर दवा करें। जब डायबिटीज कंट्रोल होगी, तो आपके इरेक्टाइल डिसफंक्शन का इलाज भी आसान हो जाएगा। इसका इलाज आपकी स्थिति और डायबिटीज के स्तर पर निर्भर करता है। हालांकि, आप टाइप 2 मधुमेह होने के बावजूद सक्रिय यौन जीवन को बनाए रखने का प्रयास कर सकते हैं। जीवनशैली में बदलाव, दवाएं, और अपने साथी के साथ बेहतर रिश्ते बनाने में बनाने की काेशिश करें। इसके अलावा, T2DM के साथ वयस्कों में सेक्शुअलिटी की समस्या की अधिक जानकारी के लिए अपने डाॅक्टर से बात करें।