कोई फर्क नहीं पड़ता है कि खाना कितना स्वादिष्ट दिखता हैं, बस आप ये समझ लीजिए कि आपको उतना ही खाना है, जितनी भूख है। चॉकलेट, कैंडी, चिप्स और अन्य जंक फूड से खाने से लॉकडाउन के दौरान बचना चाहिए। चावल, दाल, फलियां, बाजरा और सब्जियों जैसे हेल्दी फूड्स को अपनी थाली का हिस्सा बनाएं। इसका उपयोग करके घर पर पकाए गए भोजन को एक निश्चित मात्रा में खाने की सलाह दी जाती है। स्नैकिंग के लिए आप मूंगफली, भुने हुए छोले, विभिन्न प्रकार के भुने हुए बीज और फलों जैसे स्वास्थ्यप्रद विकल्पों पर स्विच कर सकते हैं। लॉकडाउन में हेल्दी टिप्स को अपना कर आप ईटिंग डिसऑर्डर से बच सकते हैं।
लॉकडाउन में हेल्थ टिप्स: सकारात्मक रहें
कोरोना के समय में ये लॉकडाउन का दौर बेहद उबाने वाला साबित हो सकता है। हालांकि, हर किसी को यह समझना चाहिए कि यह लॉकडाउन सभी की भलाई के लिए एक अस्थायी व्यवस्था है। जब भी आपको तनाव हो तो संगीत सुनने या व्यायाम करने जैसी एक्टिविटी कर के अपना माइंड डायवर्ट करना चाहिए। इसके अलावा, अगर कोई परेशानी महसूस हो रही है, तो दोस्त या करीबी रिश्तेदार से बात करना सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है। इस दौरान डिप्रेशन से बचे। इसलिए बात करने से आप सकारात्मक महसूस करेंगे, इसलिए आपको महसूस होगा कि आपकी तरह अन्य लोग भी लॉकडाउन में कैसे जी रहे हैं।
यह भी पढ़ें: चेहरे के जरिए हो सकता है इंफेक्शन, कोरोना से बचने के लिए चेहरा न छूना
लॉकडाउन में हेल्थ टिप्स: नई हॉबी विकसित करें
कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप हर समय कितना व्यस्त है, आपको ये सोचना चाहिए कि आप किस तरह से अपनी हॉबी विकसित कर सकते हैं। आप को अपने जीवन का शुक्रगुजार होना चाहिए कि आपको जीवन में इतना समय मिला है और आप इन घंटों का सबसे अच्छा उपयोग कैसे कर सकते हैं आपको ये सोचना चाहिए। आप एक नया शौक अपना कर अपनी प्रतिभाओं को बढ़ा सकते हैं। ऐसी एक्टिविटीज करें कि आप खुद को व्यस्त रख सकें, जैसे- किताबें पढ़ना, खाना पकाने, एक नई भाषा सीखने, ऑनलाइन स्टडी में नामांकन और कई अन्य कामों में खुद को लगा सकते हैं।
लॉकडाउन में हेल्थ टिप्स: एक्सरसाइज करें
लॉकडाउन में हेल्थ टिप्स में इस बात को भी ध्यान रखें कि आपको फिटनेस को नहीं भूलना चाहिए। आप घर पर हैं और ठूस-ठूस के खाना खाने की आदत को किसी भी तरह से खुद को अगर दूर करना है तो एक्सरसाइज से अच्छा जरिया कोई हो ही नहीं सकता है। इसके लिए आप रोजाना अपने शेड्यूल में एक्सरसाइज को शामिल करें। इसके अलावा आप योगा कर सकते हैं या ध्यान (Meditation) कर सकते हैं।
लॉकडाउन में कुछ अच्छा खाएं
- लॉकडाउन में हमेशा खाने की आदत है तो कुछ अच्छा खाएं। इससे आपका स्वास्थ्य अच्छा होगा। आप लॉकडाउन के दौरान हेल्दी रेसिपी बनाना सीखें। इससे आप बोरिंग भी नहीं महसूस करेंगे और आप हेल्दी खाना खाने के कारण ठूस-ठूस कर खाना खाने से भी बचेंगे।
- हल्दी का दूध पीना इस समय अच्छा विकल्प है। इसके लिए आप रोजाना रात में सोने से पहले हल्दी डाल कर दूध पी सकते हैं। इससे लॉकडाउन फैटिग से आपको राहत मिलेगी। वहीं, ज्यादा मूवमेंट ना होने के कारण आप ज्यादा मूवमेंट नहीं करते हैं तो आपके मांसपेशियों और हड्डियों में जकड़न हो सकती है। इसलिए हल्दी का दूध आपको फायदा पहुंचा सकता है।
- बादाम, काजू, किशमिश, अखरोट आदि का सेवन करें। ड्राई फ्रूट का सेवन करने से हमें गुड फैट्स मिलता है। इसमें ओमेगा 3 फैटी एसिड दिल के लिए अच्छा होता है।
- विटामिन और मिनरल से भरपूर फूड्स का सेवन करें। खास कर के विटामिन सी और विटामिन डी को जरूर अपनी थाली में शामिल करें। क्योंकि विटामिन सी इम्यून सिस्टम को दुरुस्त करती है और वहीं लॉकडाउन में घर में रहने के कारण हम किसी भी तरह से धूप के संपर्क में नहीं आ पाते हैं तो विटामिन डी के लिए सप्लीमेंट्स खाएं।
-
- सुबह उठ कर नींबू पानी में शहद मिला कर पीने से आपकी बॉडी डिटॉक्स हो जाएगी। इसलिए आप अपने रूटीन में लॉकडाउन में हेल्थ टिप्स को फॉलो करें। अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें। हैलो हेल्थ ग्रुप किसी प्रकार की चिकित्सा सलाह, उपचार और निदान प्रदान नहीं करता।
और पढ़ें :-
कोरोना के दौरान सोशल डिस्टेंस ही सबसे पहला बचाव का तरीका
कोविड-19 है जानलेवा बीमारी लेकिन मरीज के रहते हैं बचने के चांसेज, खेलें क्विज
ताली, थाली, घंटी, शंख की ध्वनि और कोरोना वायरस का क्या कनेक्शन? जानें वाइब्रेशन के फायदे
कोराना के संक्रमण से बचाव के लिए बार-बार हाथ धोना है जरूरी, लेकिन स्किन की करें देखभाल