क्या है प्यार और मौत का सच?
फिल्मों में अक्सर आपने प्यार-मोहब्बत और मरने-जीने की बातें तो खूब सुनी होगी। लेकिन, आज आपको प्यार और मौत से जुड़ी उस सच्चाई से रूबरू कराएंगे जिसके बारे में आपने कभी नहीं सुना होगा।
और पढ़ें : Fun Facts: आदमी औरतों को घूरने में जिंदगी का इतना समय निकाल देते हैं
प्यार से जुड़े सच
- यह तय करने में सिर्फ 4 मिनट का वक्त लगता है कि आप किसी को पसंद करते हैं या नहीं।
- जब दो प्रेमी एक-दूसरे की आंखों में देखते हैं, तो उनके दिल की धड़कन भी एक साथ धड़कने लगती है।
- प्यार के पीछे की वजह न्यूरोलॉजिकल होती है।
- गले लगाना एक तरह से पेन किलर (दर्द निवारक) की तरह काम करता है।
- किसी भी पसंदीदा चीजों को देखने से भी दर्द में राहत मिलती है।
- एक-दूसरे को बेइंतहा प्यार करने वाले मरना भी एक साथ चाहते हैं।।
- अत्यधिक प्यार करना ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर (Obsessive-Compulsive Disorder) के जैसा है।
- प्यार और सेक्स की चाह रखने वाले क्रिएटिव भी होते हैं।
- अटैचमेंट+केयरिंग+इंटिमेसी= पर्फेक्ट लव
- शरीर की सुंदरता की तुलना में चेहरे की सुंदरता ज्यादा मायने रखती है।
- जिस किसी व्यक्ति को आप प्यार करते हैं, उनका हाथ पकड़ना दर्द और तनाव दोनों से राहत दिलाने में सहयोग करता है
- आकर्षक आंखों को देखने से प्यार हो सकता है
- प्यार सचमुच आपको पागल बना सकता है
- नर्व सेल्स प्यार के पहले वर्ष के दौरान बेहतर काम करती हैं
- वैसे लोग जो अपने पार्टनर को धोखा देते हैं, उनका आईक्यू लेवल कम होता है।
मृत्यु दु:खद और अंतिम सच है। जानें इसके बारे में कुछ रोचक फैक्ट्स
मौत (डेथ) से जुड़े सच
- प्रत्येक दिन में तकरीबन 1,53,000 लोगों की मौत होती है
- मौत के तुरंत बाद पलकों में थोड़ी सी मूवमेंट देखी जाती है। ऐसा ब्लड प्रेशर के कम होने की वजह से होता है
- प्रति मिनट मानव शरीर में 300 मिलियन कोशिकाएं मर जाती हैं
- वायु प्रदूषण के कारण प्रति वर्ष 7 मिलियन से अधिक लोगों की मौत होती है
- जब किसी की मौत होती है, तो शरीर का सबसे अंत तक काम करने वाला अंग कान होता है
- मरने के 6 घंटे बाद भी, किसी व्यक्ति की मांसपेशियों में समय-समय पर ऐंठन होती रहती है
- कई रिसर्च में ये दावा किया गया है कि बाएं हाथ से काम करने वाले लोग (खब्बुओं) की लाइफ सीधे हाथ से काम करने वालों के मुकाबले कुछ कम होती है। दाएं हाथ की तुलना में बाएं हाथ से काम करने वाले व्यक्ति की मृत्यु कम से कम 3 साल पहले होती है। वहीं, माना जाता है कि दुनिया भर में लेफ्ट हैंडेड लोगों की तादाद मात्र 15 प्रतिशत है क्योंकि कई लोग पैदा तो खब्बू होते हैं पर बाद में चलकर राइटी हो जाते हैं।
- एंजाइम जो आपके भोजन को पचाने में आपकी मदद करता है वही एंजाइम दिल की धड़कन बंद होने के बाद आपको डाइजेस्ट करना शुरू कर देता है
- डेड बॉडी जमीन की तुलना में पानी में तेजी से डिकम्पोज होता है
- आप बुढ़ापे से मर नहीं सकते सिर्फ उम्र के आधार पर होने वाली बीमारियों की वजह से मौत हो जाती है
और पढ़ें : क्यों कुछ लोगों को लगता है बार-बार होता है उन्हें सच्चा प्यार?
प्यार करने हैं कई फायदे?
यह बात तो हम सभी जानते हैं कि यदि हम किसी से प्यार करते हैं और बदले में भी हमें वही प्यार मिले तो हमारी मेंटल और फिजिकल कंडीशन में कमाल के बदलाव आते हैं। यदि कुछ प्रेमियों की मानें तो प्यार अपने आप में एक ही समय पर अदभुत, रोमांचित और आश्चर्यचकित कर देने वाला अनुभव है। लव वास्तव में आपकी सेहत के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
और पढ़ें : Aldosterone Test : एल्डोस्टेरोन टेस्ट क्या है?
दिल की सेहत के लिए जरूरी है लव
क्या आप जानते हैं कि लव महिला और पुरुष दोनों में हार्ट अटैक के खतरे को काम कर सकता है। ये हम नहीं कह रहे यह विज्ञान कहता है। यूरोपियन जॉर्नल ऑफ प्रिवेंटिव कार्डियोलॉजी में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार शादीशुदा लोगों की तुलना में अवैवाहिक लोगों में हृदय संबंधित बीमारियों का खतरा लगभग 58 -66 % तक ज्यादा होता है। वहीं पुरुषों के लिए एक खुशहाल शादी स्ट्रोक या हार्ट अटैक के खिलाफ एक कवच की तरह काम कर सकती है। एक इजरायली अध्ययन के अनुसार अविवाहित पुरुष शादीशुदा पुरुषों की तुलना में 64 % ज्यादा स्ट्रोक का सामना करते है।
और पढ़ें : स्ट्रेस को दूर भगाना है तो दोस्त को पास बुलाएं, जानें दोस्ती के बारे में इंटरेस्टिंग फैक्ट्स
स्ट्रेस कम करता है लव
वैज्ञानिक तौर पर एक बेहतर और सच्चा साथी ना सिर्फ आपके मानसिक और शारीरिक विकास के लिए फायदेमंद है। बल्कि वह आपको कई स्वास्थ्य संबंधित जटिल समस्याओ से भी दूर रखता है। शिकागो विश्वविद्यालय में एक प्रयोग में यह पाया गया कि एक स्ट्रांग रिलेशनशिप में बॉडी में बनने वाले स्ट्रेस हार्मोन को भी मात दे सकती है। रिसर्च में पाया गया कि एक- दूसरे से कनेक्टेड कपल्स ने स्ट्रेस को अवैवाहिक लोगों की तुलना में बेहतर ढंग से हैंडल किया।
और पढ़ें : Albendazole : एल्बेंडाजोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है प्यार
एक खुशहाल रिश्ता आपके ब्लड प्रेशर को काबू में रखने में काफी मदद कर सकता है। एनाल्स ऑफ बिहेवियरल मेडिसिन में किए गए एक अध्ययन के निष्कर्ष में शोधकर्ताओं ने पाया कि शादीशुदा जोड़ों में ब्लड प्रेशर का लेवल अवैवाहिक लोगों की तुलना में काफी बेहतर था। वहीं दुखी शादीशुदा जोड़ों ने इस अध्ययन में सबसे खराब प्रदर्शन किया। इससे यह साबित हुआ के रिश्तों में प्यार अपने आप में कई रोगों की दवा है।
और पढ़ें : डर, प्यार और खुशी की गंध भी पहचान सकती है हमारी नाक, जानें नाक के बारे में अमेजिंग फैक्ट्स
उम्र लंबी करता है प्यार
एक तथ्य ये भी है कि वैवाहिक लोग औरों की तुलना में अधिक समय तक जीवित रहते हैं। नेशनल हेल्थ इंटरव्यू सर्वे के अनुसार, वैवाहिक लोगों के मुकाबले अवैवाहिक लोगों में मृत्युदर 58 % ज्यादा होती है।
कोई रिश्ता या कोई भी इंसान परफेक्ट नहीं होता। हर रिश्तों में उतार- चढाव आते हैं। ये उतार-चढ़ाव कई बार तनाव का कारण भी बन सकते हैं। अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप कितने बेहतर तरीके से परिस्तिथियों को संभालते हैं।
हैलो स्वास्थ्य किसी भी तरह की कोई भी मेडिकल सलाह नहीं दे रहा है, अधिक जानकारी के लिए आप डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।
[embed-health-tool-bmi]