backup og meta

Restrictive cardiomyopathy: ये बीमारी हार्ट मसल्स के फंक्शन में कर देती है बदलाव!

Restrictive cardiomyopathy: ये बीमारी हार्ट मसल्स के फंक्शन में कर देती है बदलाव!

हार्ट मस्कुलर ऑर्गन है, जो पूरे शरीर को ब्लड पंप करने का काम करता है। पंप हुआ ब्लड और न्यूट्रिएंट्स शरीर के विभिन्न हिस्सों में जाते हैं। अगर किन्हीं कारणों से हार्ट ठीक तरह से ब्लड को पंप नहीं कर पाता है, तो शरीर के विभिन्न हिस्सों में खून नहीं पहुंच पाता है। ऐसा कई कारणों से हो सकता है। रिस्ट्रिक्टिव कार्डियोमायोपैथी (Restrictive cardiomyopathy) के कारण हार्ट मसल्स के काम करने के तरीके में बदलाव आ जाता है। इस कारण से हार्ट में खून सही तरीके से नहीं पहुंच पाता है और हार्ट कुछ सिकुड़ भी जाता है। रिस्ट्रिक्टिव कार्डियोमायोपैथी (Restrictive cardiomyopathy)  में इन दोनों समस्याओं का सामना करना पड़ता है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको रिस्ट्रिक्टिव कार्डियोमायोपैथी (Restrictive cardiomyopathy) के बारे में जानकारी देंगे।

और पढ़ें: डायलेटेड कार्डियोमायोपैथी में डिगोक्सिन का उपयोग बचा सकता है हार्ट फेलियर से!

रिस्ट्रिक्टिव कार्डियोमायोपैथी के लक्षण (Restrictive cardiomyopathy Symptoms)

रिस्ट्रिक्टिव कार्डियोमायोपैथी (Restrictive cardiomyopathy) की समस्या में वेंट्रिकल्स नॉर्मल हो सकती हैं लेकिन वेंट्रीकल में पर्याप्त ब्लड नहीं पहुंच पाता है। समय के साथ ही हार्ट भी ब्लड को ठीक तरह से पंप करने में सक्षम नहीं हो पाता है। इस कारण से हार्ट फेलियर ( Heart failure) की समस्या हो सकती है। जिन लोगों को ये समस्या होती है, उनमें कुछ लक्षण भी दिख सकते हैं। जानिए इस हार्ट डिजीज या दिल की बीमारी के कारण क्या लक्षण दिखाई पड़ सकते हैं।

अगर आपको उपरोक्त दिए गए लक्षणों में से कोई भी लक्षण नजर आए, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। सही समय पर बीमारी का इलाज आपको कई बीमारियों से बचा सकता है।

रिस्ट्रिक्टिव कार्डियोमायोपैथी (Restrictive cardiomyopathy) के कारण

रिस्ट्रिक्टिव कार्डियोमायोपैथी के कारण अज्ञात हैं लेकिन ये बीमारी यहां हम आपको उन कारणों के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जो समस्या का कारण बन सकते हैं।

बीमारी के कारणों के बारे में आपको डॉक्टर जांच के बारे में बता सकते हैं। आपको बीमारी के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। अगर आप देरी करेंगे, तो हार्ट अटैक (Heart attack) या दिल का दौरा होने का खतरा बढ़ सकता है और जान जा सकती है।

और पढ़ें: पेरिपार्टम कार्डियोमायोपैथी: प्रेग्नेंसी के बाद होने वाली दिल की समस्या के बारे में जान लें

कैसे की जाती है ये हार्ट डिजीज डायग्नोज? (Restrictive cardiomyopathy)

कुछ मामलों में रिस्ट्रिक्टिव कार्डियोमायोपैथी (Restrictive cardiomyopathy) के साथ ही कंस्ट्रक्टिव पेरिकार्डिटिस (Constrictive pericarditis) के लक्षण कंफ्यूज कर सकते हैं। बीमारी के लक्षणों की सही जानकारी बीमारी डायग्नोज होने के बाद ही मिलती है। डॉक्टर आपसे बीमारी के लक्षणों के बारे में जानकारी लेंगे और साथ ही जांच भी करेंगे, ताकि बीमारी के बारे में पता लगाया जा सके। जानिए डॉक्टर डाग्नोज के दौरान क्या कर सकते हैं।

हार्ट मसल्स की बायोप्सी की हेल्प से बीमारी के कारण के बारे में पता लगाने की कोशिश की जाती है। हार्ट टिशू का सैम्पल लेने के बाद माइक्रोस्कोप से उसकी जांच की जाती है। रिस्ट्रिक्टिव कार्डियोमायोपैथी (Restrictive cardiomyopathy) की जांच कैसे की जाती है, आप इसके बारे में डॉक्टर से जानकारी ले सकते हैं।

और पढ़ें: हायपरट्रॉफिक कार्डियोमायोपैथी: हार्ट से जुड़ी इस समस्या के बारे में जानते हैं आप?

रिस्ट्रिक्टिव कार्डियोमायोपैथी ट्रीटमेंट (Restrictive cardiomyopathy Treatment)

रिस्ट्रिक्टिव कार्डियोमायोपैथी (Restrictive cardiomyopathy) ट्रीटमेंट के दौरान बीमारी के कारणों पर फोकस किया जाता है। डॉक्टर बीमारी के कारणों को जानकर उन्हें कम करने की कोशिश करेंगे और साथ ही लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव के लिए भी कहेंगे। जानिए कैसे किया जा सकता है रिस्ट्रिक्टिव कार्डियोमायोपैथी (Restrictive cardiomyopathy) का ट्रीटमेंट।

मेडिकेशन (Medication) से ट्रीटमेंट

डॉक्टर रिस्ट्रिक्टिव कार्डियोमायोपैथी में बीटा ब्लॉकर्स ( Beta-blockers) और एसीई इनहिबिटर्स ( ACE inhibitors) लेने की सलाह दे सकते हैं। आपको समय पर दवाओं का सेवन करना चाहिए।

डायट (Diet) से हेल्दी हार्ट

अगर आपको सांस लेने में दिक्कत हो रही है या फिर थकान का एहसास (Fatigue) हो रहा है, तो आपको डॉक्टर से पूछना चाहिए कि खाने में कितनी मात्रा में नमक लेना सही रहेगा। खाने में कम नमक की मात्रा को शामिल करने के लिए जब भी बाजार से प्रोडक्ट खरीदें, उसके लेबल में सोडियम से संबंधित जानकारी जरूर पढ़ें। हो सके तो बाहर के पैक्ड फूड्स को अवॉयड ही करें क्योंकि इनमें अधिक मात्रा में नमक होता है। आपको खाने में ग्रीन वेजीटेबल्स के साथ ही फ्रेश वेजीटेबल्स भी शामिल करनी चाहिए। आप हेल्दी कोलेस्ट्रॉल के लिए खाने में ड्राय फ्रूट्स का चुनाव कर सकते हैं।

एक्सरसाइज (Exercise) से हेल्दी हार्ट

एक्सरसाइज सभी के लिए बहुत जरूरी होती है। अगर आपको हार्ट डिजीज है, तो आपको डॉक्टर से परामर्श के बाद रोजाना एक्सरसाइज (Daily exercise) करनी चाहिए। आप वॉक से भी शुरुआत कर सकते हैं लेकिन हैवी वेट लिफ्टिंग (Weight lifting) से बचना चाहिए।

अगर आपकी लाइफस्टाइ में सुधार के बाद भी लक्षण दिखाई पड़ते हैं, तो डॉक्टर कुछ मेडिसिंस जैसे कि डिगॉक्सिन (Digoxin), डाययूरेटिक्स (diuretics), एल्डोस्टेरोन इनहिबिटर्स (Aldosterone inhibitors) लेने की सलाह भी दे सकते हैं।

अगर आपको हार्ट रिदम डिसऑर्डर (Arrhythmia) की समस्या है, तो डॉक्टर आपको हार्टबीट को नियंत्रित करने के लिए कुछ दवाएं लिख सकते हैं। डॉक्टर सारकॉइडोसिस (Sarcoidosis), अमाइलॉइडोसिस (amyloidosis) और हेमोक्रोमैटोसिस (Hemochromatosis) की समस्या से निपटने के लिए थेरिपी की सलाह दे सकते हैं। आपको डॉक्टर से ट्रीटमेंट के बारे में अधिक जानकारी लेनी चाहिए।

और पढ़ें: कार्डियोमायोपैथी किस तरह से हार्ट को पहुंचाता है नुकसान, रखें ये सावधानियां

अगर आपको किसी प्रकार की समस्या महसूस हो रही है या फिर कोई लक्षण दिख रहे हैं, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क कर जांच कराएं। सही समय पर किसी बीमारी का इलाज कराने पर बीमारी को कंट्रोल किया जा सकता है। डॉक्टर से परामर्श के बाद ही दवाओं का इस्तेमाल करें।  हैलो हेल्थ किसी भी प्रकार की चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार उपलब्ध नहीं कराता। इस आर्टिकल में हमने आपको रिस्ट्रिक्टिव कार्डियोमायोपैथी (Restrictive cardiomyopathy) के संबंध में जानकारी दी है। उम्मीद है आपको  हैलो हेल्थ की दी हुई जानकारियां पसंद आई होंगी। अगर आपको इस संबंध में अधिक जानकारी चाहिए, तो हमसे जरूर पूछें। हम आपके सवालों के जवाब मेडिकल एक्सर्ट्स द्वारा दिलाने की कोशिश करेंगे।

[embed-health-tool-heart-rate]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Restrictive cardiomyopathy/ Accessed on 25/6/2021

https://medlineplus.gov/ency/article/000189.htm

https://my.clevelandclinic.org/health/diseases/17427-restrictive-cardiomyopathy

https://www.cdc.gov/heartdisease/about.htm

https://www.ncbi.nlm.nih.gov/books/NBK537234/

https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC5705874/

Current Version

25/11/2021

Bhawana Awasthi द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Bhawana Awasthi


संबंधित पोस्ट

ट्रायकसपिड अट्रीशिया : इस तरह से बचाएं अपने बच्चों को इस जन्मजात हार्ट डिफेक्ट से!

हार्ट डिजीज के रिस्क को कम कर सकता है केला, दूसरी हेल्थ कंडिशन में भी है फायदेमंद


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Bhawana Awasthi द्वारा लिखित · अपडेटेड 25/11/2021

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement