बच्चे के जन्म के बाद बच्चों को फीडिंग कराना और जन्म के बाद जरूरी टीके लगवाना (Vaccination) बहुत महत्वपूर्ण काम होता है। जब बच्चे का जन्म होता है, तो मां उसके रोने की आवाज को सुनकर खुश होती है लेकिन दर्द के कारण बच्चे का रोना मां को अच्छा नहीं लगता है। चाहे बच्चा भूख के कारण रोएं या फिर इंजेक्शन के दर्द के कारण। जब बच्चे को वैक्सीन लगती है और उसके बाद जब बच्चा रोता हैं तो कहीं ना कहीं पेरेंट्स के लिए यह कठिन समय होता है। अगर आपको बच्चे को वैक्सिनेशन (Vaccination) के दौरान आराम महसूस करना है, तो उसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ेगा। अक्सर पेरेंट्स को यह बातें नहीं मालूम होती है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि वैक्सिनेशन के दौरान बच्चे को आराम ( How To Comfort A Baby During Vaccination) कैसे महसूस कराया जाए, ताकि उन्हें दर्द का अधिक एहसास न हो।
और पढ़ें: चिकनपॉक्स वैक्सीन के साथ जान ले ये जरूरी बातें और ध्यान रखें!
वैक्सिनेशन के दौरान बच्चे को आराम (How To Comfort A Baby During Vaccination)
वैक्सिनेशन के दौरान बच्चे को आराम ( How To Comfort A Baby During Vaccination) दिलाने के लिए आपको 5 एस फॉर्मुला जरूर पता होना चाहिए। अगर आपका बच्चा नवजात है या फिर 5 महीने की कम उम्र का है, तो ऐसे में आपको बच्चे के वैक्सीनेशन के दौरान 5 S मेथड का इस्तेमाल करना चाहिए। 5 S मेथड में ये पांच चीजे शामिल हैं।
स्वेडलिंग (swaddling)- यानी वैक्सिनेशन के समय बच्चे को कपड़े में कसकर लपेटना है। ऐसे में आप बच्चों के पैरों को खुला छोड़ सकते हैं क्योंकि डॉक्टर को इंजेक्शन लगाना होता है
स्टमक और साइड (stomach OR side) – आपको बच्चे को अपने पेट की तरफ या फिर एक तरफ से पकड़ना होगा।
शशिंग (shushing)- ऐसे में आपको बच्चे को कोई साउंड सुनाना होगा
स्विंग (swinging)- बच्चों को अगर हाथों के माध्यम से झूला झुलाया जाए, तो ऐसे में उन्हें बहुत अच्छा महसूस होता है। बच्चे को आप धीमे धीमे हाथों के माध्यम से झूला भी सकते हैं।
शक (suck)- अगर टीका लगने के दौरान आप बच्चे को दूध की खाली बॉटल या फिर अन्य चीज को चूसने के लिए दे देते हैं, तो उनका ध्यान भटक जाता है और वह आसानी से वैक्सीन लगवा लेते हैं
और पढ़ें: महिलाओं में टीकाकरण को लेकर होने वाले मिथक, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट!
वैक्सिनेशन के दौरान बच्चे को आराम : बच्चों का ध्यान भटकाना है जरूरी
वैक्सिनेशन के दौरान बच्चे को आराम ( How To Comfort A Baby During Vaccination) महसूस कराने के लिए बच्चे का ध्यान भटकाना बहुत जरूरी हो जाता है। इस बात की जानकारी रिसर्च में भी मिल चुकी है कि अगर आप 5 एस में से 4s को टीकाकरण के समय अपनाते हैं, तो बच्चों के रोने की मात्रा को बहुत कम किया जा सकता है। आप एक बार डॉक्टर से भी इस बारे में पूछ सकते हैं। अगर डॉक्टर ने बच्चे को दूध की बॉटल पीते समय या फिर स्तनपान कराने के दौरान टीकाकरण के बारे में भी पूछ सकते हैं। वैक्सीन लगने के तुरंत बात अगर बच्चा स्तनपान करने लगता है, तो वह कम रोता है। कुछ स्थितियों में आप डॉक्टर से भी जानकारी ले सकते हैं।
अगर आप शॉट दिए जाने वाले स्थान में पहले और बाद में हल्के दबाव के साथ त्वचा को हल्का मालिश करेंगे, तो बच्चे को कम दर्द का एहसास होगा। अगर आप बच्चे को टीका लगवाते समय गोद में बिठा लेते हैं, या उसे खिलौना पकड़ा देते हैं या फिर उसका मनपसंद सामान पकड़ा देते हैं, तो भी उसका मन बहल जाता है और उसे इंजेक्शन का डर नहीं रहता है। अगर वैक्सिनेशन के बाद बच्चे में साइड इफेक्ट्स दिखाई पड़ते हैं, तो आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। हर वैक्सिनेशन के बाद बच्चे में कुछ साइड इफेक्ट दिखाई पड़ सकते हैं, जो आमतौर पर खतरनाक नहीं होते हैं। ये समय के साथ ठीक भी हो जाते हैं। आपको डॉक्टर से इस बारे में पहले से ही जानकारी ले लेनी चाहिए।
और पढ़ें: Vaccines And Autism: क्या वैक्सीन और ऑटिज्म में है कोई कनेक्शन?
वैक्सीन लगवाने से पहले इन बातों पर भी दें ध्यान
अगर आपका बच्चा 5 माह से बड़ा है और उसे वैक्सीन लगवाना है, तो आपको अन्य तरीके भी अपनाने पढ़ सकते हैं। जिससे बच्चों को डर कम लगे या फिर वैक्सीन का दर्द कम हो।
- आप बच्चे को वैक्सीन लगवाने की कुछ देर पहले स्वीट सॉल्शूयन या सुक्रोज की कुछ मात्रा दे सकते हैं। थोड़ी सी भी मात्रा बच्चों के दर्द को कम करने में मदद कर सकती है। हो सकता है कि आपको यह सुनकर अजीब लग रहा हो लेकिन यह सच है।
- आप जो भी इंजेक्शन बच्चे को लगवाने जा रही हैं, पहले उसके बारे में जानकारी जरूर हासिल कर लें। आप यह जानकारी ले सकते हैं कि उस वैक्सीन को लगवाने से पहले कौन से साइड इफेक्ट्स होते हैं या फिर वैक्सीन लेने के बाद खास साइड इफेक्ट्स नहीं होते हैं।
- मरहम या पेन रिलीवर भी वैक्सिनेशन के दौरान बच्चे को आराम (How To Comfort A Baby During Vaccination) दिलाने का काम कर सकते हैं। आपको यह जानकारी डॉक्टर से लेनी चाहिए। बच्चे को वैक्सीन लगवाने जा रही हैं, तो किसी ऐसे मरहम या पेन रिलीवर का इस्तेमाल कर सकती है, जो पेन से आराम दिलाने में मदद कर सके। कुछ ऐसे ही मरहम या फिर कूलिंग स्प्रे आते हैं, जो इंजेक्शन के लगाए जाने वाले स्थान में पहले से लगा दिए जाते हैं, ताकि दर्द अधिक ना हो। आपको इस बारे में डॉक्टर से जानकारी लेनी चाहिए।
और पढ़ें: जानें स्मॉल पॉक्स वैक्सीन (Smallpox Vaccine) से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी इस लेख में
- अगर बच्चा 5 माह से बड़ा है तो फिर बच्चे को इंजेक्शन को देखकर समझ में आ जाता है कि अब उसे दर्द होने वाला है। ऐसे में बच्चों को समझाना बहुत जरूरी हो जाता है। आप बच्चे को प्यार से समझा सकते हैं या फिर साथ में उसका फेवरेट टॉय साथ ले जा सकते हैं। बच्चों को अपनी पसंदीदा चीज पास मिलने पर इंजेक्शन के दर्द का एहसास कम होता है। आजकल बच्चे मोबाइल फोन से ज्यादा अटैच है। अगर आप बच्चे को इंजेक्शन लगने वाला है, तो कुछ समय के लिए आप बच्चे को कोई फनी वीडियो भी दिखा सकते हैं।
बच्चे के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी होता है। आप बच्चे को टीका इस कारण से ना लगवाने से डरे कि उन्हें दर्द होगा। आप कुछ उपाय अपना सकते हैं, जिसके कारण थोड़ी देर में बच्चों को इस दर्द से राहत मिल जाए। फिर भी अगर आपके मन में कोई सवार है, तो आप अपने डॉक्टर से जरूर पूछ सकते हैं।
और पढ़ें: क्या बच्चों के लिए सुरक्षित है कोविड वैक्सीन, जानिए इससे जुड़े महत्वपूर्ण सवाल!
इस आर्टिकल में हमने आपको वैक्सिनेशन के दौरान बच्चे को आराम ( How To Comfort A Baby During Vaccination) कैसे महसूस कराया जाए, को लेकर जानकारी दी है। उम्मीद है आपको हैलो हेल्थ की दी हुई जानकारियां पसंद आई होंगी। अगर आपको इस संबंध में अधिक जानकारी चाहिए, तो हमसे जरूर पूछें। हम आपके सवालों के जवाब मेडिकल एक्स्पर्ट्स द्वारा दिलाने की कोशिश करेंगे।
[embed-health-tool-vaccination-tool]