backup og meta

5 फूड्स जो लेबर पेन को एक्साइट करने का काम करते हैं!

5 फूड्स जो लेबर पेन को एक्साइट करने का काम करते हैं!

कई महिलाओं की डिलिवरी डेट करीब आने के बाद भी लेबर पेन समय पर शुरू हो नहीं पाता। ऐसे में डिलिवरी लेट हो जाती है और कॉम्प्लिकेशंस बढ़ने की संभावना रहती है। डॉक्टर्स के मुताबिक ऐसी मुश्किल से बचने के उपाय में कुछ फूड्स महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ये प्रसव पीड़ा को इंड्यूस यानी उकसाने का काम करते हैं।

आपके द्वारा खाया जाने वाला भोजन आपके बच्चे के स्वास्थ्य को भी निर्धारित करता है और यह लेबर पेन (प्रसव पीड़ा) को उकसाने में भी मदद कर सकता है। यहां कुछ खाद्य पदार्थ हैं जो प्राकृतिक इंड्यूसर्स के रूप में कार्य करते हैं, लेकिन उचित मार्गदर्शन के लिए स्त्री रोग विशेषज्ञ से परामर्श करने की सलाह दी जाती है।

और पढ़ें : क्या है गर्भावस्था के दौरान केसर के फायदे, जिनसे आप हैं अनजान

इन फूड्स की मदद से प्रसव पीड़ा जल्दी शुरू हो सकती है  (Labour stimulation food)

1) अनानास (Pineapple)

प्रसव पीड़ा

अनानास विटामिन, खनिज और एंटीऑक्सिडेंट्स का स्रोत होता है। शिशु के लिए मां का गर्भ घर की तरह होता है और गर्भाशय-ग्रीवा घर के मोटे दरवाजे की तरह जो इसे ढंककर और सुरक्षित रखती है। अनानास में ब्रोमेलैन नामक एक एंजाइम होता है जो गर्भाशय ग्रीवा की दीवारों को सॉफ्ट बनाता है। जो गर्भाशय को कॉन्ट्रैक्ट करने का कारण बनता है और जो लेबर को ट्रिगर करता है। आप अनानास को स्लाइस में काट सकते हैं या अनानास के रस का सेवन कर सकते हैं। इससे प्रसव पीड़ा को उकसाने में मदद मिलती है।

और पढ़ें: अनानास के स्वास्थ्य लाभः जोखिम और पोषण भरे तथ्य

2) मसालेदार भोजन (Spicy food)

मसालेदार भोजन पाचन प्रक्रिया को गति देता है क्योंकि यह गट्स को इरीटेट करता है जो गर्भाशय के ठीक ऊपर स्थित होते हैं, जिससे यह सिकुड़ता है। मसालेदार भोजन प्रोस्टाग्लैंडीन नामक एक विशिष्ट हॉर्मोन को डिस्चार्ज करता है जो मांसपेशियों को नीचे लाता है और प्रसव पीड़ा को उत्तेजित करता है।

और  पढ़ें: फॉल्स लेबर पेन के लक्षण : न खाएं इनसे धोखा

3) लहसुन (Garlic)

अपच या डाइजेशन को ठीक करने के लिए लहसुन एक उत्कृष्ट स्रोत है। यह लेबर इंड्यूस करने के लिए सबसे अच्छे उत्प्रेरक के रूप में काम करता है। बेहतर पाचन के लिए हमेशा खाली पेट लहसुन के 2 टुकड़े खाने की सलाह दी जाती है। यह आंतों के बॉवेल मूवमेंट्स को गति देता है, जो मलाशय को साफ करने में मदद करता है। इसके अलावा बॉवेल मूवमेंट्स की बढ़ी हुई गति गर्भाशय को संकुचन की ओर ले जाती है जो प्रसव पीड़ा में लेबर को प्रेरित करती है।

और पढ़ें: क्या आपने लहसुन के इन लाभों के बारे में कभी सुना है?

4) लाल रास्पबेरी के पत्तों की चाय (Red Raspberry Tea)

रासबेरी की पत्तियों में हर्बल गुण होते हैं। जो गर्भाशय की दीवारों को काम करने में मदद करते हैं। जिससे संकुचन होता है। 32 सप्ताह के बाद ही लाल रासबेरी पत्ती की चाय का सेवन करने की सलाह दी जाती है। इसे अपने आहार में शामिल करने से पहले, अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर करें। रासबेरी चाय के अत्यधिक सेवन से डीहाइड्रेशन और दस्त भी हो सकते हैं।

[mc4wp_form id=’183492″]

5) फाइबर से समृद्ध फूड्स (Fiber Rich Foods)

कब्ज एक बड़ी समस्या है जो लेबर होने में देरी का कारण बन सकती है। जब आप प्रेग्नेंसी के दौरान कब्ज से पीड़ित होती हैं तो गर्भ में बच्चे के हिलने-डुलने के लिए कोई जगह नहीं बचती। कब्ज से छुटकारा पाने का सबसे अच्छा तरीका उन खाद्य पदार्थों को खाना है जो फाइबर से भरपूर होते हैं। प्रेग्नेंसी के आखिरी हफ्तों के दौरान ड्राई फ्रूट्स, फल और सब्जियां जैसे केला, संतरा, सेब और आम जैसे खाद्य पदार्थ लेबर पेन शुरू करने में मदद कर सकते हैं।

और पढ़ें : 9 मंथ प्रेग्नेंसी डाइट चार्ट में इन पौष्टिक आहार को शामिल कर जच्चा-बच्चा को रखें सुरक्षित

लेबर एक नैचुरल प्रक्रिया है और यह स्वाभाविक रूप से होता है, लेकिन ये फूड्स लेबर प्रक्रिया को थोड़ा पहले शुरू करने में मदद कर सकते हैं। मुस्कुरानाना और तनाव कम लेना भी महत्वपूर्ण है ताकि आपके शिशु के लिए बिना किसी बाधा या प्रसव पीड़ा के आगे बढ़ना आसान हो जाए।

इन फूड्स अलावा और भी कई तरीके हैं जो प्रसव पीड़ा लाने में मदद करते हैं, जैसे :

एक्सरसाइज बॉल का करें इस्तेमाल

लेबर को तेज करने में एक्सरसाइज या जुंबा बॉल मदद कर सकती है। इस बॉल पर बैठने और हल्का फुल्का आगे पीछे हिलने और पेल्विक की मसल्स को ढीला और रिलेक्स रखने से लेबर में तेजी आ सकती है।

टॉयलेट सिटिंग

टॉयलेट सिटिंग अद्भुत तरीके से कार्य करती है। भले ही आप ब्लैडर को खाली करने के लिए कमोड का इस्तेमाल कर रही हों या सिर्फ इस पर बैठी हों।

ब्रेस्ट स्टिम्युलेशन

ब्रेस्ट को स्टिमुलेट करने से ब्लडस्ट्रीम में ऑक्सिटॉक्सिन रिलीज होने पर कॉन्ट्रेक्शन होता है। इससे आपके लेबर में तेजी आती है। इस स्थिति में या तो आप निप्पल्स पर मसाज या फिर उन्हें पंप कर सकती हैं। इसके अतिरिक्त, गुनगुने पानी का ऊपर से निप्पल पर गिरना भी ब्रेस्ट को स्टिमुलेट करता है। ज्यादातर महिलाएं ब्रेस्ट स्टिमुलेटिंग को लेकर अपने अनुभवों के आधार पर यह दावा करती हैं लेकिन, इस संबंध में अभी पर्याप्त अध्ययन की आवश्यकता है। प्रसव पीड़ा लाने के उपाय में आपके काम ये टिप्स आ सकते हैं।

तो अगर आपको भी लेबर जल्दी लाने के लिए उपायों की तलाश थी, तो ये आर्टिकल आपके काफी काम आ सकता है। इस आर्टिकल में हमने बताया कि किस तरह अनानास, मसालेदार भोजन, हल्दी आदि लेबर लाने में मदद कर सकते हैं। लेकिन हम आपको यही कहेंगे कि हर एक का शरीर अलग तरह से काम करता है और सभी की शारीरिक स्थिति अलग होती है। इसलिए आप इन उपायों को अपनाने से पहले एक बार अपने डॉक्टर से सलाह जरूर ले लें।

चूंकि आपकी पूरी प्रेग्नेंसी आपके डॉक्टर की निगरानी में रहकर होती है, इसलिए वो इस बात का फैसला ठीक से ले सकते हैं कि आपको लेबर लाने के लिए कौन सा तरीका देना चाहिए। कुछ महिलाओं को तो प्रसव पीड़ा लाने के लिए तो किसी भी अन्य तरीके का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ती। उन महिलाओं को खुद ब खुद सही समय पर प्रसव पीड़ा शुरू हो जाती है और बच्चे को जन्म दे देती हैं। ऐसे में जिन्हें समय आने पर भी प्रसव पीड़ा शुरू नहीं होती, उनके लिए ऊपर बताए गए तरीके काम आ सकते हैं।

उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें, ताकि उन तक भी जानकारी पहुंच सके। अगर आपको किसी भी तरह की समस्या हो तो आप अपने डॉक्टर से जरूर पूछ लें।

[embed-health-tool-due-date]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

The truth about “natural” ways to induce labor https://utswmed.org/medblog/truth-natural-labor/ Accessed on 15 October, 2019

Can anything bring labour on? https://www.tommys.org/pregnancy-information/labour-birth/labour-and-birth-faqs/can-anything-bring-labour Accessed on 15 October, 2019

Inducing labor/https://medlineplus.gov/ency/patientinstructions/000625.htm/Accessed on 04/08/2020

What Started Your Labor? Responses From Mothers in the Third Pregnancy, Infection, and Nutrition Study/https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC4210668/Accessed on 04/08/2020

Current Version

01/04/2021

Nikhil Kumar द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Toshini Rathod


संबंधित पोस्ट


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Nikhil Kumar द्वारा लिखित · अपडेटेड 01/04/2021

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement