backup og meta

Discolored Skin Patches: डिस्कलर्ड स्किन पैच की समस्या क्या है? जानिए डिस्कलर्ड स्किन पैच का इलाज और बचाव यहां!

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya


Nidhi Sinha द्वारा लिखित · अपडेटेड 01/02/2022

    Discolored Skin Patches: डिस्कलर्ड स्किन पैच की समस्या क्या है? जानिए डिस्कलर्ड स्किन पैच का इलाज और बचाव यहां!

    ज्यादातर लोगों की चाहत गोरी त्वचा होती है, लेकिन अगर चेहरे का रंग कोई भी और उनपर कील-मुंहासे या दाग-धब्बे ना हों तो चेहते आकर्षक लगता है। वहीं स्किन कलर फेयर हो और साथ में डिस्कलर्ड स्किन पैच (Discolored Skin Patches) भी हो, तो चेहरे की रौनक कम हो जाती है। स्किन की समस्या तो कई है, लेकिन आज इस आर्टिकल में डिस्कलर्ड स्किन पैच (Discolored Skin Patches) और डिस्कलर्ड स्किन पैच के कारण और इससे जुड़ी कंप्लीट इन्फॉर्मेशन आपके साथ शेयर करेंगे।   

    • डिस्कलर्ड स्किन पैच की समस्या क्या है?
    • डिस्कलर्ड स्किन पैच के कारण क्या हो सकते हैं?  
    • डिस्कलर्ड स्किन पैच का निदान कैसे किया जाता है?
    • डिस्कलर्ड स्किन पैच का इलाज क्या है?
    • डिस्कलर्ड स्किन पैच से बचाव कैसे संभव है?
    • स्किन की समस्या होने पर डॉक्टर से कब कंसल्ट करना जरूरी है?

    चलिए स्किन की समस्या से जुड़े इन सवालों का जवाब एक-एक कर समझने की कोशिश करते हैं।

    डिस्कलर्ड स्किन पैच (Discolored skin patches) की समस्या क्या है?

    डिस्कलर्ड स्किन पैच (Discolored Skin Patches)

    त्वचा के रंग से अलग किसी-किसी हिस्से का रंग बदल जाना डिस्कलर्ड स्किन पैच (Discolored skin patches) की समस्या की ओर इशारा करता है। किसी बीमारी, इंजरी या इन्फ्लामेट्री प्रॉब्लेम की वजह से यह समस्या शुरू हो सकती है। डिस्कलर्ड स्किन पैच के कारण को समझकर स्किन से जुड़ी इस बीमारी से निजात पाया जा सकता है।    

    और पढ़ें : Prevent Pimples: जानिए पिंपल से बचाव के 3 स्टेप और 5 घरेलू उपाय

    डिस्कलर्ड स्किन पैच के कारण क्या हो सकते हैं? (Cause of Discolored skin patches)

    डिस्कलर्ड स्किन पैच के कारण निम्नलिखित हो सकते हैं। जैसे:

    1. बर्थमार्क (Birthmarks)
    2. स्किन पिग्मेंटेशन डिसऑर्डर (Skin pigmentation disorders)
    3. स्किन रैशेस (Skin rashes)
    4. स्किन इंफेक्शन (Skin infections)
    5. स्किन कैंसर (Skin cancers)

    डिस्कलर्ड स्किन पैच के कारणों को एक-एक कर आगे समझेंगे- 

    1. बर्थमार्क (Birthmarks)- एशियाई नवजात शिशुओं में बर्थमार्क की समस्या सबसे सामान्य है। ऐसे बर्थमार्क ग्रे (Gray) या ब्लू पैच (Blue patch) के होते हैं, जो अक्सर बैक (Back) या हिप्स (Hips) पर नजर आते हैं। कुछ बच्चों में बर्थमार्क उम्र बढ़ने के साथ ही हल्के पड़ने लगते हैं या पूरी तरह से गायब हो जाते हैं। 

    2. स्किन पिग्मेंटेशन डिसऑर्डर (Skin pigmentation disorders)- अगर किसी व्यक्ति के त्वचा के रंग से अलग लाइट या डार्क पैच हों, तो यह स्किन पिग्मेंटेशन डिसऑर्डर (Skin pigmentation disorder) की ओर इशारा करते हैं। स्किन पिग्मेंटेशन डिसऑर्डर में अलग-अलग स्किन की समस्या शामिल है। जैसे: मेलस्मा (Melasma), विटिलिगो (Vitiligo), पोस्ट-इन्फ्लामेट्री हाइपरपिग्मेंटेशन या हायपोपिग्मेंटेशन (Post-inflammatory Hyperpigmentation or Hypopigmentation) और एल्बानिस्म (Albinism)। 

    3. स्किन रैशेस (Skin rashes)- डिस्कलर्ड स्किन पैच की समस्या के कारण अलग-अलग तरह के स्किन रैशेस (Skin rashes) की समस्या जैसे रोसैसिया (Rosacea), सोरायसिस (Psoriasis) या एक्जिमा (Eczema) जैसी स्किन डिजीज का खतरा बढ़ जाता है। 

    4. स्किन इंफेक्शन (Skin infections)- स्किन इंफेक्शन की समस्या जैसे टीनेया वेर्सिकलर (Tinea versicolor), रिंगवॉर्म Ringworm  और स्किन कैंडिडिआसिस (skin Candidiasis) की समस्या हो सकती है और ये सभी डिस्कलर्ड स्किन पैच के कारणों में शामिल हैं। 

    5. स्किन कैंसर (Skin cancers)- डिस्कलर्ड स्किन पैच के कारणों में स्किन कैंसर को भी शामिल किया गया है। एक्टनिक केराटोसिस (Actinic keratosis), बेसल सेल कार्सिनोमा (Basal cell carcinoma), स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा (Squamous cell carcinoma) और मेलेनोमा (Melanoma) की वजह से भी डिस्कलर्ड स्किन पैच की समस्या हो सकती है। 

    और पढ़ें : Best Toner For Oily Skin: महिलाओं और पुरुषों के ऑयली स्किन के लिए बेस्ट टोनर!

    इन कारणों के अलावा डिस्कलर्ड स्किन पैच के कारण और भी हो सकते हैं। जैसे:

    1. एक्सरसाइज (Exercising) करना। 
    2. सनबर्न (Sunburn) होना। 
    3. डिहायड्रेशन (Dehydration) की समस्या होना। 
    4. जी मिचलाने (Nausea) समस्या रहना। 
    5. ब्लड शुगर लेवल (Low blood sugar) लो होना। 
    6. मौसम का ठंडा (Cold weather conditions) होना। 
    7. मेडिकल कंडिशन (Medical conditions) होना। 

    इन 7 कारणों की वजह से भी त्वचा पर अलग-अलग रंग के पैच नजर आ सकते हैं। 

    और पढ़ें : 1 नहीं, बल्कि यहां हैं 11 एंटीफंगल ऑइंटमेंट्स की लिस्ट

    डिस्कलर्ड स्किन पैच का निदान कैसे किया जाता है? (Diagnosis of Discolored skin patches)

    डिस्कलर्ड स्किन पैच (Discolored Skin Patches)

    त्वचा पर हुए धब्बे के इलाज के पहले डॉक्टर इस स्किन डिजीज को डायग्नोस करते हैं। स्किन डिजीज डायग्नोसिस के दौरान डॉक्टर पेशेंट से मेडिकल हिस्ट्री पूछते हैं और पैच से जुड़े सवाल पूछते हैं। जैसे-

    • डिस्कलर्ड स्किन पैच की समस्या कब से है?
    • डिस्कलर्ड स्किन पैच तेजी से बढ़ रहा है या धीरे-धीरे?
    • स्किन पर हुए पैच के रंग में बदलाव भी आया है?

    इन सवालों के साथ-साथ डॉक्टर ब्लड टेस्ट (Blood tests) और स्किन बायोप्सी (Skin biopsy) भी करवाने की सलाह दे सकते हैं। इन टेस्ट रिपोर्ट्स और बीमारी की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए डिस्कलर्ड स्किन पैच का इलाज शुरू किया जाता है।   

    और पढ़ें: PCOS और एक्ने! 🤔 क्या है दोनों से छुटकारा पाने का रास्ता?

    डिस्कलर्ड स्किन पैच का इलाज क्या है? (Treatment for Discolored skin patches)

    डिस्कलर्ड स्किन पैच का इलाज निम्नलिखित तरह से किया जा सकता है। जैसे: 

    1. लेजर थेरिपी (Laser therapy)- त्वचा पर हुए डार्क स्पॉट को दूर करने के लिए इंटेंस पल्स लाइट डिवाइस और क्यू-स्विच्ड लेजर (Intense pulsed light devices and Q-switched lasers) की मदद ली जा सकती है। 

    2. टॉपिकल क्रीम (Topical creams)- विटामिन ए (Vitamin A) वाले टॉपिकल क्रीम डॉक्टर द्वारा प्रिस्क्राइब किये जा सकते हैं। इससे डार्क पैच कम हो सकते हैं। 

    3. केमिकल पील्स (Chemical peels)- स्किन के डिस्कलर्ड लेयर को हटाने के लिए केमिकल पील्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। इन पील्स में सैलिसिलिक एसिड (salicylic acid) और ग्लाइकोलिक एसिड (glycolic acid) की मौजूदगी दाग-धब्बों को दूर करने में मददगार हो सकते हैं। 

    नोट: अगर किसी हेल्थ कंडिशन या स्किन डिजीज की वजह से  त्वचा पर पैच की समस्या शुरू हुई है, तो ऐसी स्थिति में डॉक्टर उस हेल्थ कंडिशन का इलाज सबसे पहले शुरू करते हैं। 

    और पढ़ें : Hair Detox: हेयर डिटॉक्स क्या है? जानिए 5 आसान हेयर डिटॉक्स मेथड

    डिस्कलर्ड स्किन पैच से बचाव कैसे संभव है? (Tips to prevent Discolored skin patches)

    • नैशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन (National Center for Biotechnology Information) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार स्किन डिजीज से छुटकारा पाने के लिए विटामिन सी (Vitamin C) रिच फूड का सेवन नियमित करें। 
    • कैस्टर ऑयल (Castor oil) का अगर पैच वाले हिस्से पर एक दिन में दो बार लगाने से लाभ मिल सकता है। कैस्टर ऑयल में मौजूद मोनोसैचुरेटेड फैटी एसिड (Monounsaturated fatty acid) की मौजूदगी स्किन को साफ करने में सहायता प्रदान करती है। 
    • ओवर-दि-काउंटर मिलने वाले विटामिन ए क्रीम (Vitamin A cream) या विटामिन ई क्रीम (Vitamin E cream) का इस्तेमाल पैच पर किया जा सकता है। 
    • शरीर में पानी की कमी ना होने दें। इसलिए तरल पदार्थों जैसे पानी या फ्रेश जूस का सेवन करना चाहिए। 
    • धूप में निकलने से पहले कॉटन और हल्के रंग वाले स्टोल का इस्तेमाल करें और कैप लगाएं। 
    • कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट्स (Cosmetic products) का इस्तेमाल कम से कम करें और इस्तेमाल करने के बाद चेहरे को अच्छी तरह से क्लीन करें। 

    इन टिप्स को फॉलो कर त्वचा पर आये पैच को कम करने में मदद मिल सकती है, लेकिन अगर परेशानी बढ़ने पर डॉक्टर से कंसल्ट करें। 

    और पढ़ें : Clear Skin: साफ त्वचा की रखते हैं चाहत, तो जानिए स्किन टाइप और स्किन केयर टिप्स

    स्किन की समस्या होने पर डॉक्टर से कब कंसल्ट करना जरूरी है? (Doctor consultation is required) 

    निम्नलिखित स्थितियों में डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी है। जैसे:

    • त्वचा के रंग में बदलाव आना। 
    • स्किन पैच का बढ़ना। 
    • त्वचा पर तिल होना या साइज में बदलाव आना। 

    डिस्कलर्ड स्किन पैच (Discolored Skin Patches) के लिए यहां दिए गए टिप्स को अपनाकर त्वचा (Skin) से जुड़ी परेशानियों को दूर करने में मदद मिल सकती है। वहीं त्वचा की देखभाल के लिए घरेलू उपायों को भी अपनाया जा सकता है। हालांकि अगर आपको डिस्कलर्ड स्किन पैच (Discolored Skin Patches) है और घरेलू उपायों से समाधान नहीं मिल पा रहा है, तो डर्मेटोलॉजिस्ट से कंसल्ट करें। इसके साथ ही यह भी ध्यान रखें कि स्किन प्रॉब्लेम (Skin problem) को दूर करने में इलाज में ज्यादा  वक्त लग सकता है। इसलिए परेशान ना हों और डॉक्टर द्वारा दी गई टिप्स और मेडिकेशन को फॉलो करें।

    आयुर्वेदिक ब्यूटी रेमेडीज के बारे में जानें संपूर्ण जानकारी नीचे दिए इस वीडियो लिंक को क्लिक कर। आयुर्वेदिक ब्यूटी एक्सपर्ट पूजा नागदेव खास जानकारी साझा कर रहीं हैं आयुर्वेदिक ब्यूटी रेमेडीज की, जिससे आप आसानी से अपना सकती हैं और चेहरे पर एक्ने के दाने या अन्य दाग-धब्बों को दूर करने के उपाय।

    डिस्क्लेमर

    हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

    के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

    डॉ. प्रणाली पाटील

    फार्मेसी · Hello Swasthya


    Nidhi Sinha द्वारा लिखित · अपडेटेड 01/02/2022

    advertisement iconadvertisement

    Was this article helpful?

    advertisement iconadvertisement
    advertisement iconadvertisement