backup og meta

क्या है सिस्टिक एक्ने (Cystic acne) दूर करने का घरेलू इलाज?

क्या है सिस्टिक एक्ने (Cystic acne) दूर करने का घरेलू इलाज?

साल 2019 में किये गए सर्वे के अनुसार भारत में 20 से 29 साल के एज ग्रुप में सबसे ज्यादा एक्ने (Acne) की समस्या देखी जाती है। दरअसल जरूरत से ज्यादा स्किन ऑयली (Oily skin) होना, पोर्स का बंद होना, बैड बैक्टीरिया और इंफ्लेमेशन की वजह से ऐसा होता है। एक्ने भी अलग-अलग तरह के होते हैं और आज इस आर्टिकल में सिस्टिक एक्ने (Cystic acne) के बारे में जानेंगे और समझेंगे कि कैसे इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है।

  • क्या है सिस्टिक एक्ने की समस्या?
  • सिस्टिक एक्ने के लक्षण क्या हैं?
  • सिस्टिक एक्ने के कारण क्या हैं?
  • सिस्टिक एक्ने का इलाज कैसे किया जाता है?
  • सिस्टिक एक्ने की परेशानी दूर करने के लिए क्या हैं घरेलू इलाज?
  • सिस्टिक एक्ने की समस्या दूर करने के लिए कब करें डॉक्टर से संपर्क?

और पढ़ें : बोटोक्स गाइड: जानिए चेहरे को जवां बनाने वाली इस तकनीक के बारे में सबकुछ

क्या है सिस्टिक एक्ने की समस्या? (What is Cystic acne?)

सिस्टिक एक्ने (Cystic acne)

चेहरे पर आने वाले ऐसे मुंहासे, जिनमें पस हों, उसे सिस्टिक एक्ने (Cystic acne) कहते हैं। सिस्टिक एक्ने फेस और आर्म्स के ऊपरी हिस्से पर होने वाली परेशानी है। सिस्टिक एक्ने की समस्या 11 वर्ष से 30 वर्ष के लोगों में ज्यादा देखने को मिलती है। रिसर्च की मानें, तो सिस्टिक एक्ने (Cystic acne) की समस्या अन्य एक्ने की समस्या से ज्यादा गंभीर होती है। इसलिए स्किन की इस समस्या को हेल्थ कंडिशन (Health Condition) भी माना जाता है। सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (Centers for Disease Control and Prevention) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार साल 2009 में एक्ने की समस्या की वजह से ज्यादातर लोगों ने डर्मेटोलॉजिस्ट से अपॉइंटमेंट लिया था। रिसर्च में यह भी बताया गया है कि सिस्टिक एक्ने की समस्या का इलाज जल्द से जल्द करवाना चाहिए या फिर सिस्टिक एक्ने का घरेलू इलाज (Home remedies for Cystic acne) करना चाहिए। इस आर्टिकल में आगे जानेंगे सिस्टिक एक्ने की समस्या क्यों होती है।

और पढ़ें : परमानेंट मेकअप ट्रीटमेंट लेने से पहले जान लें ये जरूरी बातें

सिस्टिक एक्ने के कारण क्या हैं? (Cause of Cystic acne)

सिस्टिक एक्ने की समस्या कई कारणों से हो सकती है, जो इस प्रकार हैं:

इन कारणों के अलावा सिस्टिक एक्ने जेनेटिक कारणों से भी होने वाली परेशानी है। इन कारणों को ध्यान में रखकर एक्ने की समस्या से बचा जा सकता है। एक्ने के लक्षणों को भी ध्यान रखना विशेष जरूरी है।

और पढ़ें : स्किन एलर्जी से राहत पाने के 4 आसान घरेलू उपाय

सिस्टिक एक्ने के लक्षण क्या हैं? (Symptoms of Cystic acne)

सिस्टिक एक्ने के लक्षण निम्नलिखित हो सकते हैं। जैसे:

  • चेहरे पर आइस पिक स्कार्स (Ice-pick scars) होना। आइस पिक स्कार्स अत्यधिक छोटे-छोटे होते हैं।
  • चेहरे पर बड़े-बड़े गड्ढे (Pits) होना
  • स्किन की त्वचा हेल्दी नहीं रहना
  • चेहरे पर लाल निशान पड़ना
  • चेहरे पर सूजन आना

ऊपर बताये गए लक्षण सिस्टिक एक्ने (Cystic acne) की समस्या को दर्शाते हैं। अगर ऐसा लक्षण नजर आएं, तो घरेलू उपाय अपनाएं जा सकते हैं।

और पढ़ें : घर पर बनाएं ये व्हाइटहेड्स मास्क, चेहरा हो जाएगा खिला खिला

सिस्टिक एक्ने की परेशानी दूर करने के लिए क्या हैं घरेलू इलाज? (Home Remedies for Cystic acne)

सिस्टिक एक्ने की परेशानी को दूर करने के लिए निम्नलिखित घरेलू उपाय अपनाये जा सकते हैं। जैसे:

1. बर्फ (Ice)

सिस्टिक एक्ने (Cystic acne)

सिस्टिक एक्ने (Cystic acne) की समस्या से निजात पाने के लिए त्वचा पर बर्फ लगाने से राहत मिल सकती है। अगर सिस्टिक एक्ने की वजह से अगर सूजन की समस्या होती है, तो इससे भी राहत मिलती है।

कैसे करें बर्फ का इस्तेमाल?

बर्फ को त्वचा पर सीधे अप्लाई ना करें। बेहतर होगा कि आप बर्फ को क्लीन कॉटन के कपड़ों में पहले लपेटें और फिर हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करते हुए लगाएं।  ध्यान रखें सर्क्युलर मोशन में बर्फ से मसाज करें और जरूरत से ज्यादा बर्फ अप्लाई ना करें। अच्छी तरह से मसाज करने के बाद चेहरे को नॉर्मल और ताजे पानी से धो लें।

2. हल्दी (Turmeric)

सिस्टिक एक्ने (Cystic acne)

हल्दी में एंटीऑक्सिडेंट (Antioxidant) और एंटी इंफ्लामेटरी (Anti inflammatory) प्रोपर्टीज मौजूद होती है, जो सेहत के साथ-साथ त्वचा को भी रोगाणु मुक्त रहने में मदद करते हैं। रिसर्च के अनुसार सिस्टिक एक्ने की परेशानी को भी दूर करने के लिए हल्दी का इस्तेमाल किया जा सकता है

कैसे करें हल्दी का इस्तेमाल?

एक चमच हल्दी में थोड़ा पानी मिलाएं। ध्यान रखें पानी ताजा होना चाहिए। अब एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें और चेहरे को क्लीन करके इस पैक को लगाएं। 20 से 25 मिनट तक इस पैक को लगाने के बाद ताजे पानी से चेहरे को धो लें।

3. टी ट्री ऑयल (Tea Tree Oil)

सिस्टिक एक्ने (Cystic acne)

स्ट्रॉन्ग एंटीबैक्टीरियल (Antibacterial) एवं एंटी इंफ्लामेटरी (Anti inflammatory) प्रोपर्टीज के लिए मशहूर टी ट्री ऑयल के फायदे से तो हमसभी परिचित हैं, लेकिन टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल सिस्टिक एक्ने की समस्या से भी निजात मिल सकती है। दरअसल यह हानिकारक बैक्टीरिया लड़ने में सक्षम माना जाता है।

कैसे करें टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल?

सिस्टिक एक्ने की समस्या दूर करने के लिए टी ट्री ऑयल (Tea Tree Oil) की 2 बूंदें और थोड़ी सी नारियल तेल (Coconut Oil) में इसे मिक्स करें। अब जब ये दोनों ऑयल अच्छे से मिक्स हो जाएं, तो अब कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाएं। मॉश्चराइजर की तरह इसका इस्तेमाल करें। ऐसा करने से सिस्टिक एक्ने (Cystic acne) की परेशानी दूर हो सकती है।

4. नीम (Neem)

सिस्टिक एक्ने (Cystic acne)

नीम में एंटीबैक्टीरियल (Antibacterial), एंटीफंगल (Antifungal) और एंटीइंफ्लामेटरी (Anti inflammatory) गुण मौजूद होते हैं, जो सिस्टिक एक्ने की परेशानी दूर करने के लिए बेहद लाभकारी हैं। यही नहीं नीम में मौजूद फैटी एसिड (Fatty acid) और विटामिन ई (Vitamin E) डेढ़ स्किन से निजात दिलाने में बेहद सहायक होता है।

कैसे करें नीम का इस्तेमाल?

सिस्टिक एक्ने की समस्या को दूर करने के लिए नीम ऑयल को अपने चेहरे लगाएं। ऑयल को हल्के हाथों से मसाज करते हुए चेहरे अपर औअर अगर गले या हाथों पर सिस्टिक एक्ने (Cystic acne) की समस्या है, तो इस आयल लगाएं। अब 15 से 20 मिनट तक लगा रहना दें। अब गुनगुने पानी से चेहरे को वॉश करें।

5. मेडिटेशन (Meditation)

सिस्टिक एक्ने (Cystic acne)

सिस्टिक एक्ने (Cystic acne) होने का कारण तनाव (Tension) भी माना जाता है। इसलिए मेडिटेशन को अपने दैनिक दिनचर्या में जरूर शामिल करें। इससे ना सिर्फ एक्ने (Acne) की समस्या से निजात मिल सकता है, बल्कि इससे पूरे शरीर को लाभ मिल सकता है।

इन ऊपर बताये घरेलू उपायों की मदद से सिस्टिक एक्ने (Cystic acne) की समस्या से निजात मिल सकता है। लेकिन अगर इन उपायों से निजात ना मिले, तो जल्द से जल्द डर्मेटोलॉजिस्ट से ट्रीटमेंट शुरू करें।

और पढ़ें : होंठों को आकर्षक बनाने के लिए करवाई जाती है लिप कॉस्मेटिक सर्जरी, जानें इसके फायदे और नुकसान

सिस्टिक एक्ने का इलाज कैसे किया जाता है? (Treatment for Cystic acne)

सिस्टिक एक्ने का इलाज ओवर दि काउंटर मेडिसिन से भी किया जा सकता है। लेकिन अगर सिस्टिक एक्ने की समस्या ज्यादा गंभीर हो, तो निम्नलिखित तरह से इलाज किया जा सकता है। जैसे:

बेंजॉइल पेरॉक्साइड (Benzoyl peroxide): इसकी मदद से सिस्टिक एक्ने (Cystic acne) का इलाज किया जाता है। बेंजॉइल पेरॉक्साइड ओटीसी (OTC) दवाओं में शामिल है। इससे चेहरे पर होने वाले बैड बैक्टीरिया एवं बंद पोर्स जैसी समस्याओं से निजात दिलाने में मददगार होता है।

ड्रूग्स (Drugs): सिस्टिक एक्ने की समस्या अगर ज्यादा बढ़ जाती है, तो ऐसी स्थिति में पेशेंट की हेल्थ कंडिशन को देखते हुए ड्रग्स प्रिस्क्राइब किये जाते हैं।

इन दो दवाओं के अलावा ओरल एंटीबायोटिक्स (Oral antibiotics) भी दी जाती हैं, लेकिन ओरल एंटीबायोटिक से डायरिया (Diarrhea) या उल्टी (Vomiting) जैसी साइड इफेक्ट्स भी हो सकती हैं।

नोट: ऊपर बताई गई दवाओं का सेवन या चेहरे पर प्रयोग अपनी मर्जी से ना करें। बेहतर होगा डर्मेटोलॉजिस्ट से कंसल्ट करें।

सिस्टिक एक्ने की समस्या दूर करने के लिए कब करें डॉक्टर से संपर्क? (When to consult doctor?)

निम्नलिखित स्थितियों में डॉक्टर से जल्द से जल्द कंसल्ट करें। जैसे:

  • अगर चेहरे पर अचानक से आइस पिक स्कार्स (Ice-pick scars) होने लगें।
  • एक हफ्ते से ज्यादा एक्ने की समस्या बनी रहे।
  • चेहरे पर पड़ने वाले एक्ने की वजह से दर्द या पस जैसी परेशानी लगातार बनी रहे।
  • चेहरे पर बार-बार सूजन आना।

इन परेशानियों को इग्नोर ना करें। सिस्टिक एक्ने की समस्या गंभीर हो सकती है, लेकिन वक्त पर इलाज अगर शुरू किया जाए, तो इस परेशानी से जल्द से जल्द निजात भी मिल सकता है और चेहरे पर ग्लो फिर से आ सकती है।

और पढ़ें : क्या पलकें झड़ रही हैं? दोबारा पलकें आना है आसान, अपनाएं टिप्स

सिस्टिक एक्ने या अन्य एक्ने की समस्या से बचने के लिए क्या करें? (Tips to avoid Cystic acne)

सिस्टिक एक्ने (Cystic acne)

चेहरे को कील-मुंहासों से बचाये रखने के लिए निम्नलिखित टिप्स अपनाएं:

  1. चेहरे को हमेशा क्लीन रखें।
  2. मेकअप या बाहर से आने बाद अच्छी तरह से फेस वॉश करें।
  3. ऐसे क्रीम (Cream) या कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स (Cosmetic products) का इस्तेमाल ना करें, जिससे आपको एलर्जी हो।
  4. ऑयली खाने (Oily food) से परहेज करें।
  5. ताजे फ्रूट जूस और पानी का सेवन ज्यादा से ज्यादा करें।

इन 5 टिप्स को फॉलो करने से किसी भी एक्ने की समस्या से बचा जा सकता है। अगर आप सिस्टिक एक्ने (Cystic acne) से जुड़े किसी तरह के कोई सवाल का जवाब जानना चाहते हैं, तो विशेषज्ञों से समझना बेहतर होगा।

त्वचा और बालों को हेल्दी रखने का राज छिपा है इन किचन इंग्रेडिएंट्स में 

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

 

Acne issues among Indians in 2019, by age group/https://www.statista.com/statistics/1136677/india-acne-problems-by-age-group/#:~:text=As%20per%20the%20results%20of,directly%20contributed%20to%20acne%20problems./Accessed on 08/03/2021

Cystic Acne/https://www.acne.org/articles/category/12-cystic-acne/Accessed on 08/03/2021

Types Of Acne/https://acne.org.au/causes/types-of-acne/Accessed on 08/03/2021

Management of acne/https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3080563/Accessed on 08/03/2021

Acne – cystic on the face/https://medlineplus.gov/ency/imagepages/2356.htm/Accessed on 08/03/2021

Management of Acne/https://www.moh.gov.my/moh/attachments/7190.pdf/Accessed on 08/03/2021

 

Current Version

08/03/2021

Nidhi Sinha द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Nidhi Sinha


संबंधित पोस्ट

Ear eczema: ईयर एक्जिमा के क्या हैं कारण, जानिए दिख सकते लक्षण?

स्किन प्रॉब्लम्स : क्योंकि जरूरी है स्किन की सही देखभाल!


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Nidhi Sinha द्वारा लिखित · अपडेटेड 08/03/2021

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement