नाक छिदवाने का क्रेज इन दिनों काफी है। नाक छेदना और उसमें तरह-तरह की ज्वैलरी पहनना अब फैशन हो गया है। हालांकि, भारत में नाक छेदना एक पुरानी परंपरा है। आयुर्वेद में बाईं तरफ नाक छेदना इसलिए सही माना जाता है, क्योंकि आयुर्वेद का मानना है कि नाक छिदवाने से डिलिवरी में दर्द कम होता है, लेकिन नोज पियर्सिंग बंप होने के बाद काफी दर्द होता है। नोज पियर्सिंग बंप नाक छिदवाने के बाद होने वाला फोड़ा होता है। जिससे या तो खून रिसता रहता है या तो वह पक जाता है और उसमें से पस निकलता रहता है। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि नाक छिदवाने के बाद नोज पियर्सिंग बंप होने पर इसे कैसे ठीक करें। नोज पियर्सिंग बंप के घरेलू इलाज के बारे में भी जानेंगे।