घी के घरेलू उपाय: डायबिटीज पेशेंट (Diabetes Patient) के लिए
अगर आप डायबिटीज की समस्या से पीड़ित हैं तो घी आपके लिए बेहतर रहेगा। घी के घरेलू उपाय को अपनाने से बीमारी में राहत मिलती है। डायबिटीज की समस्या वाले लोगों के लिए राइस और वीट हेल्दी नहीं होता है। अगर आप रोटी के ऊपर घी लगाकर खाएंगे तो ग्लाइसेमिक इंडेक्स में कमी आएगी।
घी के फायदे (Ghee benefits) हेयर न्यूट्रिशन के लिए
आपके बाल फ्रिजी हैं और बिल्कुल भी मुलायम नहीं हैं तो घी के घरेलू उपाय को अपनाएं। घी में फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट होता है जोकि हेयर कंडीशनर का काम करेगा। घी ड्राई और फ्रिजी हेयर को कुछ ही समय में सॉफ्ट और शाइनी बना देगा। घी को ऑलिव ऑयल के साथ यूज किया जा सकता है। अगर आपको डेंड्रफ की समस्या है तो भी इसे लेमन यानी नींबू के साथ मिलाकर लगाया जा सकता है।
यह भी पढें: इंडिया में मिलने वाला इतने प्रतिशत दूध पीने लायक नहीं
घी के घरेलू उपाय (Ghee home remedies): हेल्दी और शाइनी लिप्स के लिए

पॉल्युशन, सनरेज, स्मोक और डस्ट की वजह से होठों का रंग और शाइन चला जाता है। अगर आपको हेल्दी और शाइनी लिप्स चाहिए तो घी के घरेलू उपाय पर गौर करें। घी में उपस्थित फैटी एसिड लिप्स को नरिश करने का काम करता है। बेडटाइम से पहले हल्का गुनगुना घी लगाएं। ऐसा रोजाना करने से कुछ ही दिनों बाद आपके लिप्स सॉफ्ट हो जाएंगे। घी के टेम्प्रेचर का ध्यान जरूर रखें।
घी के घरेलू उपाय: कोल्ड से राहत (Cold relief)

अगर आपको मौसम बदलने के साथ ही कोल्ड की समस्या हो गई है तो घी के घरेलू उपाय को अपनाकर देखिए। सांस लेने में समस्या, टेस्ट सेंस में कमी या सिरदर्द की समस्या से राहत पाने के लिए घी का प्रयोग किया जा सकता है। सुबह के समय अपनी नाक में हल्के गुनगुने घी की कुछ बूंदें डाले। इस बात का ध्यान रखे कि घी का टेम्परेचर ज्यादा न हो। हल्का गुनगुना यानी घी छूने में हल्की सी गर्माहट का एहसास। ऐसा करने से गले में खराश की समस्या से भी राहत मिलेगी।
घी के फायदे हेल्दी स्किन (Healthy skin) के लिए
हेल्दी स्किन के लिए घी का प्रयोग किया जा सकता है। घर में ही घी का यूज करके फेस मास्क का उपयोग करें। घी सभी प्रकार की स्किन के लिए सही रहता है। सॉफ्ट स्किन के लिए 2 टेबलस्पून घी में दो टेबलस्पून बेसन और एक टेबलस्पून हल्दी मिलाएं। फिर पानी मिलाएं। अब सभी को मिक्स कर लें। अब फेस मास्क को फेस में 20 मिनट के लिए लगा लें। सप्ताह में दो बार इस फेस मास्क का यूज करें। आपको कुछ ही समय बाद असर दिखने लगेगा।
यह भी पढ़ें – जानिए कैसे वजन घटाने के लिए काम करता है अश्वगंधा
लीच थेरेपी (Leech therapy) के दौरान भी है घी उपयोगी
लीच थेरेपी के दौरान लीच शरीर से गंदा खून चूसते हैं और शरीर को रिलेक्स मिलता है। लेकिन लीच थेरेपी के दौरान स्किन के प्रभावित भागों में सेंसेशन और ब्लीडिंग की समस्या हो जाती है। अगर आप इस समस्या से बचना चाहते हैं तो घी के घरेलू उपाय को अपना सकते हैं। घी को प्रभावित जगह में लगाएं। आपको कुछ समय बाद राहत महसूस होगी।
घी के फायदे स्कैल्प इंफेक्शन (Scalp infection) में
घी का प्रयोग बालों से डेंड्रफ की समस्या तो दूर करता ही है, साथ ही स्काल्प इंफेक्शन से भी बचाता है। जिन लोगों के सिर में वाइट स्पॉट होते हैं, उन्हें घी से मसाज करना चाहिए। ऐसा सप्ताह में दो बार करें। आपको जल्द ही असर देखने को मिलेगा।
घी का खाने में प्रयोग करने से किसी प्रकार की समस्या नहीं होती है। फेस में लगाने से पहले एक बार हाथ की स्किन में लगाकर टेस्ट कर सकती हैं।