बचपन में कद्दू न खाने को लेकर मां की डांट कई बार खाई होगी। हम हर बार कद्दू बनाने पर मुंह बनाते थे और हर बार मां डराकर उसे खिलाती थी। मां कहती थी कि कद्दू खाने से तुम जल्दी बड़े हो जाओगे और ताकत आएगी। खैर, तब लगता था कि मां इसे खिलाने के लिए ये सब बहाने बना रही है, लेकिन यह बिल्कुल सच है। कद्दू जिसे पंपकिन (Pumpkin) भी कहा जाता है इसे लोग सब्जी समझते हैं, पर है ये एक फल। ये शरीर को विकास और पर्याप्त पोषण प्रदान करता है। इस आर्टिकल में जानें कि कद्दू (Pumpkin) में कितना पोषण है और यह किन-किन स्वास्थ्य समस्याओं के इलाज में मदद करते है।
और पढ़ें – हड्डियों को मजबूत करने के साथ ही आंखों को हेल्दी रख सकती है पालक
पंपकिन (Pumpkin) या कद्दू क्या है?
पंपकिन (Pumpkin), कुकुमबर और मेलन की फैमिली से ही आता है, जो आमतौर पर सर्दी के मौसम में आसानी से उपलब्ध होता है। इसमें बीज होते हैं, जिस वजह से इसे फल की श्रेणी में रखा जाता है। लेकिन, पोषण के मामले में यह किसी सब्जी से कम नहीं है। यह विभिन्न आकार और रंग में उपलब्ध होता है। इस आर्टिकल में पंपकिन (Pumpkin) में मौजूद पोषक तत्वों के बारे में जानते हैं।
एक कप पके पंपकिन (Pumpkin) में निम्नलिखित पोषक तत्म होते हैं
- कार्ब्स- 12 ग्राम
- प्रोटीन– 2 ग्राम
- कैलोरी- 49
- फाइबर– 3 ग्राम
- विटामिन सी- दैनिक जरूरत का 19 प्रतिशत
- विटामिन के- दैनिक जरूरत का 49 प्रतिशत
- पोटैशियम– दैनिक जरूरत का 16 प्रतिशत
- विटामिन ई- दैनिक जरूरत का 10 प्रतिशत
- कॉपर, मैंगनीज दैनिक जरूरत का 11 प्रतिशत
- आयरन– दैनिक जरूरत का 8 प्रतिशत
- फोलेट- दैनिक जरूरत का 6 प्रतिशत
- नियासिन, पैंटोथेनिक एसिड, विटामिन बी6 और थियामिन- दैनिक जरूरत का 5 प्रतिशत
इसमें बीटा-कैरोटीन की भी उच्च मात्रा होती है, जो कि एक ताकतवर एंटीऑक्सीडेंट है और शरीर में जाकर विटामिन-ए में भी परिवर्तित हो जाता है।
और पढ़ें – विटामिन सप्लीमेंट्स लेना कितना सुरक्षित है? जानें इसके संभावित खतरे
पंपकिन (Pumpkin) या कद्दू के सेवन से मिलने वाले फायदे
स्वस्थ आंखें (Healthy eyes)
पंपकिन (Pumpkin) कई वजहों से आपकी आंखों के लिए फायदेमंद होता है। जैसे- इसमें उच्च मात्रा में मौजूद बीटा-कैरोटीन आपकी आंखों के रेटीना को रोशनी अवशोषित करने में मदद करता है और आपकी आंखों की रोशनी को तेज रखता है। इसके अलावा, इसमें मौजूद अन्य विटामिन और मिनरल्स का संयोजन आपकी आंखों की मसल्स को उम्र की वजह से होने वाली मसल्स की कमजोरी से बचाव करता है।
कद्दू के फायदे: दिल का स्वास्थ्य रखे दुरस्त
कद्दू में मौजूद फाइबर, विटामिन-सी और पोटैशियम आपके शरीर में ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल के स्तर को संतुलित रखता है। जिससे दिल की बीमारी होने का खतरा कम हो जाता है और दिल स्वस्थ रहता है।
और पढ़ें – स्किन इन्फ्लेमेशन क्या है? जानिए एंटी इन्फ्लमेटरी डायट कैसे रोक सकती है इसे
कद्दू की वजह से मजबूत रोग प्रतिरोधक क्षमता
पंपकिन (Pumpkin) में मौजूद बीटा-कैरोटीन शरीर में विटामिन-ए में परिवर्तित हो जाता है और विटामिन-ए आपके शरीर को कई संक्रमण से लड़ने में मदद करता है। कद्दू में मौजूद विटामिन-ए, विटामिन-सी, विटामिन-ई, आयरन और फोलेट आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है। इसके अलावा, कई शोध में पाया गया है कि विटामिन-ए इंटेस्टिनल लाइनिंग को मजबूत बनाता है, जिससे भी संक्रमण से बचाव करने में मदद मिलती है।
कद्दू के फायदे: कद्दू से स्वस्थ त्वचा
कद्दू में मौजूद विटामिन-सी, विटामिन-ई और बीटा कैरोटीन जैसे एंटीऑक्सीडेंट आपकी त्वचा के स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक होते हैं। बीटा कैरोटीन आपकी त्वचा को सूर्य की हानिकारक यूवी रेज से बचाता है और यह त्वचा के दिखावट और टैक्सचर को भी सुधारता है।
मेटाबॉलिक सिंड्रोम (Metabolic syndrome)
पंपकिन (Pumpkin) की तरह बीटा कैरोटीन युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन करने से आपको मेटाबॉलिक सिंड्रोम होने का खतरा कम हो जाता है। मेटाबॉलिक सिंड्रोम में एब्डॉमिनल ऑबेसिटी के कई लक्षणों को शामिल किया जाता है। जिसमें हाई ब्लड प्रेशर, अनियंत्रित ब्लड शुगर, ट्रायग्लिसराइड का हाई लेवल आदि शामिल हैं, जो कि आपको डायबिटीज और दिल की बीमारी होने का खतरा भी बढ़ा सकते हैं।
और पढ़ें – महुआ के फायदे : इन रोगों से निजात दिलाने में असरदार हैं इसके फूल
कद्दू के फायदे: वजन घटाना (Weight loss)
पंपकिन (Pumpkin) को पोषण से भरपूर खाद्य पदार्थ माना जाता है। इसके अलावा, इसमें पोषण के साथ कैलोरी की मात्रा भी कम होती है। असल में, करीब 245 ग्राम कद्दू में 50 से कम कैलोरी होती है और इसमें 94 प्रतिशत पानी की मात्रा होती है। जिसकी वजह से यह वजन घटाने में मददगार फूड्स की लिस्ट में आ जाता है। इसके अलावा, कद्दू में फाइबर होता है, जो आपके पेट को ज्यादा देर तक भरा रखता है और भूख कम लगती है।
डायट में शामिल करना आसान
कद्दू को अपनी डायट में शामिल करना बहुत आसान है। आप इसे कस्टर्ड, पाई, पैनकेक, सब्जी, सूप, पास्ता आदि किसी भी चीज में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा, इसके बीज में भी काफी पोषण होता है और वह आपके ब्लैडर और दिल के स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होते हैं।
डायबिटीज से राहत में मददगार (Helpful in relieving diabetes)
कई वैज्ञानिक टेस्ट में देखा गया है कि पंपकिन (Pumpkin) के सेवन से शरीर में ब्लड ग्लूकोज के स्तर में गिरावट आती है। इसके अलावा, यह शरीर में ग्लूकोज टॉलरेंस और इंसुलिन की मात्रा को बढ़ाता है। हालांकि, अभी डायबिटीज में इसके फायदेमंद होने को लेकर पक्का होने के लिए कुछ और टेस्टिंग की जरूरत है।
और पढ़ें – स्किन पॉलिशिंग के बारे में क्या नहीं जानते आप? इससे ऐसे त्वचा निखारें
पंपकिन के फायदे: कई तरह के कैंसर से बचाव
कई वैज्ञानिक शोध में यह सामने आया है कि विटामिन ए युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन करने से लंग व प्रोस्टेट जैसे कुछ खास तरह के कैंसर से बचाव होता है। जिस वजह से पंपकिन (Pumpkin) कैंसर से बचाव के लिए काफी लाभदायक है, क्योंकि इसमें काफी मात्रा में बीटा कैरोटीन है, जो कि शरीर में विटामिन ए में परिवर्तित हो सकता है।
पंपकिन के फायदे: हाइपरटेंशन (Hypertension)
कद्दू में पोटैशियम की उच्च मात्रा होने की वजह से भी उसका संतरी रंग होता है। इसका मतलब है कि यह ब्लड प्रेशर के स्तर को कम करने में काफी अहम साबित हो सकता है। इस वजह से यह हाइपरटेंशन की समस्या से ग्रसित मरीजों के लिए काफी लाभदायक फूड है।
और पढ़ें : एक्सरसाइज से पहले खाएं ये चीजें, बढ़ेगी ताकत और दमदार होंगे मसल्स
स्ट्रोक, किडनी स्टोन
कई शोध में यह बात साबित हुई है कि पोटैशियम की पर्याप्त मात्रा का सेवन करने से आपको स्ट्रोक, किडनी स्टोन होने का खतरा कम हो जाता है। इसके अलावा, पोटैशियम बोन मिनरल डेंसिटी को भी बढ़ाता है, जिससे हड्डियों का स्वास्थ्य भी अच्छा होता है।
पर्याप्त नींद (Enough Sleep)
कद्दू के बीच में ट्राईप्टोफेन होता है, जो कि एक तरह का अमिनोएसिड है और शरीर में सेरोटोनिन नामक कैमिकल का उत्पादन करने में मदद करता है। सेरोटोनिन आपके मूड को बेहतर बनाए रखने और पर्याप्त और अच्छी नींद के लिए काफी जरूरी है।
हैलो हेल्थ किसी भी प्रकार की चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार उपलब्ध नहीं कराता हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको पंपकिन (Pumpkin) या कद्दू के संबंध में जानकारी मिल गई होगी। उम्मीद है आपको हैलो हेल्थ की दी हुई जानकारियां पसंद आई होंगी। अगर आपको इस संबंध में अधिक जानकारी चाहिए, तो हमसे जरूर पूछें। हम आपके सवालों के जवाब मेडिकल एक्सर्ट्स द्वारा दिलाने की कोशिश करेंगे।
[embed-health-tool-bmr]