डायबिटीज से ग्रसित मरीजों का ही होता है इलाज
शरीर में डायबिटीज की बीमारी तब होती है, जब हमारा शरीर पर्याप्त मात्रा में इंसुलिन नहीं बना पाता या फिर इंसुलिन का इस्तेमाल सही तरह से नहीं कर पाता। कुछ मामलों में दोनों ही कारणों से डायबिटीज की बीमारी होती है। ऐसे में रक्त में ग्लूकोज की मात्रा बढ़ जाती है। डायबिटीज गंभीर बीमारी में से एक है। यदि इसका समय पर उपचार न किया जाए, तो यह जानलेवा साबित हो सकती है। लंबे समय तक बीमारी, उपचार नहीं कराने, डॉक्टरी सलाह का पालन नहीं करने या समय पर दवाईयों आदि का सेवन नहीं करने पर शरीर के अन्य अंग प्रभावित हो सकते हैं। डायबिटीज के कारण आंखों से जुड़ी बीमारी तक हो सकती है, जैसे ब्लाइंडनेस। वहीं हार्ट डिजीज, किडनी फेल्योर, अल्सर, नर्व डैमेज जैसी गंभीर बीमारी हो सकती है। आइलेट सेल ट्रांसप्लांट डायबिटीज से ग्रसित मरीजों को ठीक करने के लिए किया जाता है, जिससे मरीज को इंसुलिन पर निर्भर नहीं रहना पड़ता।
और पढ़ें : जानें मधुमेह के घरेलू उपाय क्या हैं?
टाइप 1 डायबिटीज के मरीज आइलेट सेल ट्रांसप्लांट को लेकर लें सलाह
टाइप 1 डायबिटीज की बीमारी से ग्रसित लोगों के शरीर में इंसुलिन नहीं बन पाता है, इंसुलिन की मदद से ही ग्लूकोज रक्तकोशिकाओं में जाते हैं जिससे शरीर को एनर्जी मिलती है, लेकिन इस बीमारी के केस में ऐसा नहीं होता है। यह एक ऑटो इम्यून डिजीज है, इसके तहत हमारा शरीर बीटा सेल्स को भांपता है (बीटा सेल्स इंसुलिन का उत्पादन करते हैं, यह पैनक्रियाज के आइलेट में पाए जाते हैं), यह आइलेट को बाहरी पदार्थ के रूप में देखता है, इसलिए हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता आइलेट को मार देती है। टाइप 1 डायबिटीज की बीमारी से ग्रसित लोगों में अनुवांशिक कारणों से यह बीमारी होती है। वहीं मौजूदा समय में इस बीमारी से पीड़ित लोगों के आइलेट को ठीक करने का कोई तरीका इजात नहीं हुआ है। वहीं आइलेट सेल ट्रांसप्लांट को लेकर डॉक्टरी सलाह ले सकते हैं।
वैसे लोग जिन्हें टाइप 1 डायबिटीज की बीमारी होती है उनमें वैस्कुलर संबंधी बीमारी होने की संभावनाएं ज्यादा रहती है। ऐसे लोगों को डायबिटिक रेटिनोपैथी हो सकती है। यह आंखों से जुड़ा विकार है, इस बीमारी के होने की वजह से लोगों को देखने में परेशानी होती है, खराब विजन के साथ अंधापन हो सकता है। वहीं डायबिटीज न्यूरोपैथी भी हो सकती है। यह बीमारी किडनी से जुड़ी बीमारी है, इसके कारण किडनी फेल्योर हो सकता है। इसलिए जरूरी है कि इस बीमारी से पीड़ित मरीजों को जल्द से जल्द डॉक्टरी सलाह लेनी चाहिए। वहीं डॉक्टरी सलाह के अनुसार ही शरीर में इंसुलिन का पर्याप्त डोज लेना चाहिए, ताकि इस बीमारी की जटिलताओं से बचा जा सके।
सामान्य तौर पर न तरीकों से भी होता है उपचार
आइलेट सेल ट्रांसप्लांट न तो आसान है और न ही हर कोई करा सकता है, क्योंकि डोनर की काफी कमी है। ऐसे में डायबिटीज टाइप 1 की बीमारी से ग्रसित लोगों का इलाज इंसुलिन थेरेपी के साथ इंजेक्शन, इंसुलिन पंप की मदद से उनको इंसुलिन का डोज देकर जान बचाई जाती है। लेकिन इसकी कुछ कमियां है, इसके द्वारा इंसुलिन की खुराक लेने से ब्लड ग्लूकोज लेवल को मेनटेन करना थोड़ा मुश्किल होता है, वहीं यह इलाज खर्चीला भी होता है। इस लिए जरूरी है कि ब्लड ग्लूकोज लेवल को मेनटेन रखने के लिए एक्सपर्ट की मदद ली जाए।
हायपोग्लाइसीमिया न हो इसलिए करा सकते हैं सेल ट्रांसप्लांट
ब्लड ग्लूकोज लेवल के इम्बैलेंस से जुड़ी समस्या झेल रहे लोगों को हायपोग्लाइसीमिया की बीमारी होने की संभावना ज्यादा रहती है। वहीं कई लोगों में देखा गया है कि वो ब्लड ग्लूकोज लेवल से संबंधित लक्षणों को नजरअंदाज करते हैं। इस कारण उन्हें हायपोग्लाइसीमिया की बीमारी हो सकती है।
इसलिए जरूरी है कि इसके लक्षणों पर ध्यान देकर डॉक्टरी सलाह लेनी चाहिए। यदि इलाज न किया गया तो यह बीमारी भी जानलेवा साबित हो सकती है। वैसे मरीज जो डॉक्टरी सलाह लेते हैं, कुछ दवा का सेवन कर इस बीमारी से निजात पा सकते हैं। कुछ लोग जो टाइप 1 डायबिटीज की बीमारी से ग्रसित होते हैं वो रात में सोने से पहले अलार्म लगाकर सोते हैं, वहीं रात में कई बार उठते हैं। उन्हें इस बात का डर रहता है कि सोते हुए कहीं उन्हें भयावह हाइपोग्लाइसेमिक का अटैक न आ जाए। वैसे मरीजों को आइलेट सेल ट्रांसप्लांट की सलाह दी जाती है। इसलिए लिए उन्हें उचित परामर्श लेने को कहा जाता है।
और पढ़ें : क्या मधुमेह रोगी चीनी की जगह खा सकते हैं शहद?
ऑपरेशन सफल हो इसलिए दी जाती है दवा, इसके हैं साइड इफेक्ट्स
किसी भी अंग प्रत्यारोपण के साथ एक्सपर्ट मरीज को कुछ दवा का सुझाव देते हैं, ताकि उसका सेवन कर वो अपने शरीर में नए अंग को सामान्य तौर पर ढाल सकें। डोनर से जिसके शरीर में अंग लगाया जा रहा है वो शरीर उसे रिजेक्ट न करे, इसलिए एक्सपर्ट दवा सुझाते हैं। वहीं हमारे शरीर का इम्यून सिस्टम इस हिसाब से बना है कि बाहर से आने वाले बैक्टीरिया, वायरस और टिशू के साथ आइलेट को भी नष्ट कर सकता है। ऐसे में ऑटोइम्यून, जिसने पहले आइलेट पर हमला किया था, संभव है कि वो फिर आइलेट पर हमला कर सकते हैं। इसलिए मरीज को इम्यूनोसप्रेसेंट ड्रग्स दिया जाता है। यह ड्रग्स ऑपरेशन के बाद दिया जाता है, ताकि आइलेट सेल ट्रांसप्लांट सफल हो।
इन ड्रग्स का सेवन करने से मरीज को कुछ प्रकार के कैंसर होने की संभावना रहती है। वहीं इन दवा का सेवन करने के कारण छोटे से लेकर गंभीर साइड इफेक्ट्स भी हो सकती है। जिन्होंने आइलेट सेल ट्रांसप्लांट करवाया है उनमें कुछ लोगों में देखा गया है कि साइड इफेक्ट के कारण उन्होंने जैसे ही दवा का सेवन बंद किया, नए ट्रांसप्लांट किए आइलेट ने भी उसी के साथ काम करना भी बंद कर दिया। जरूरी है कि आइलेट सेल ट्रांसप्लांट को लेकर मरीज इन जोखिमों को जान लें, फिर इलाज करवाए।
और पढ़ें : मधुमेह और हृदय रोग का क्या है संबंध?
सेल ट्रांसप्लांट के बाद दी जाती है यह दवा
द एडमोनटन प्रोटोकॉल के अनुसार मरीज को इम्यूनोप्रेसिव ड्रग्स दी जाती है, इसके तहत उन्हें एंटी रिजेक्शन ड्रग्स दी जाती है, जिसमें
- डेक्लीजुमैब (जेनपैक्स)- Daclizumab (Zenapax)
- सिरोलिमस ( Sirolimus (Rapamune)
- टैक्रोलिमस (प्रोग्राफ) – Tacrolimus (Prograf)
डेक्लीजुमैब दवा आइलेट सेल ट्रांसप्लांट के तुरंत बाद मरीज को दी जाती है, वहीं कुछ दिनों के बाद जब आइलेट सामान्य तौर पर काम करने लगता है तो इस दवा को नहीं दिया जाता है। सिरोलिमस और टेक्रोलिमस दवा इसलिए दी जाती है ताकि मरीज का इम्यून सिस्टम आइलेट सेल ट्रांसप्लांट के तहत आइलेट को किसी प्रकार का नुकसान न पहुंचाए। वहीं यह दवा मरीज को जीवन भर खानी पड़ सकती है ताकि आइलेट सामान्य रूप से जिंदगी भर काम करे।
इन दवाओं का सेवन करने से साइड इफेक्ट हो सकते हैं, वहीं लंबे समय तक इसका सेवन करने से क्या परिणाम होता है यह भी शोध का विषय है। लेकिन इम्यूनोसप्रेसिव ड्रग्स का सेवन करने के तुरंत बाद होने वाले साइड इफेक्ट में मरीज को यह समस्याएं हो सकती हैं, जैसे
- मुंह में घाव
- गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्या
- पेट संबंधी परेशानी
- डायरिया
- ब्लड कोलेस्ट्रोल लेवल का एकाएक बढ़ना
- हाइपरटेंशन
- एनीमिया
- थकान
- व्हाइट ब्लड सेल्स काउंट का घटना
- किडनी फंक्शन का सामान्य रूप से काम न करना
- बैक्टीरियल और वायरल इंफेक्शन का खतरा
- ट्यूमर और कैंसर की संभावनाएं
मौजूदा समय में शोधकर्ता एडमॉन्टन प्रोटोकॉल को लेकर शोध कर रहे हैं। वहीं इस समस्या को लेकर नई दवा के इस्तेमाल को लेकर भी शोध कर रहे हैं, ताकि सफलतापूर्वक ट्रांसप्लांट को अंजाम दिया जा सके। ऐसा कर आइलेट सेल ट्रांसप्लांट के जोखिमों को कम किया जा सकता है।
डायबिटीज के बारे में जानने के लिए खेलें क्विज : Quiz : फिटनेस क्विज में हिस्सा लेकर डायबिटीज के बारे में सब कुछ जानें।
आइलेट की कमी बड़ी समस्या
मौजूदा समय में इलाज के लिए डोनर नहीं मिलते हैं, इसलिए आइलेट की कमी के कारण व्यापक पैमाने पर आइलेट सेल ट्रांसप्लांट नहीं हो पाता। वहीं ट्रांसप्लांट को लेकर होने वाली जटिलताओं को लेकर शोधकर्ता अभी भी खोजबीन में जुटे हैं। इसके लिए पिग के आइलेट सेल को जानवरों में ट्रांसप्लांट कर शोध कर रहे हैं। वहीं अलग सेल्स, जैसे स्टेम सेल्स से भी आइलेट निकालने की दिशा में और लैब में आइलेट बनाने को लेकर शोध जारी हैं।