backup og meta

हाइट बढ़ाने के तरीके : 25 की उम्र के बाद भी बढ़ सकती है हाइट, जानें कैसे

हाइट बढ़ाने के तरीके : 25 की उम्र के बाद भी बढ़ सकती है हाइट, जानें कैसे

हम में से बहुत कम लोग होंगे जो अपने शरीर, रूप या रंग से संतुष्ट होंगे। किसी को रंग साफ चाहिए, किसी को पतला होना है, तो किसी को अपनी लंबाई बढ़ानी है। हाइट बढ़ाने के तरीके जानने के लिए सभी लोग बहुत उत्सुक रहते हैं। लेकिन हाइट बढ़ाने के तरीके आसान नहीं है। लंबाई एक ऐसी चीज है, जिसे आप सबसे पहले नोटिस करते हैं। ऐसा कहा जाता है कि जब एक बार हड्डियों का बढ़ना बंद हो जाता है, तो उसके बाद लंबाई भी नहीं बढ़ती। ऐसा भी माना जाता है कि कुछ साल की उम्र के बाद लंबाई नहीं बढ़ सकती या बढ़ने में मुश्किल हो सकती है। हालांकि, हाइट बढ़ाने के तरीके (Ways to increase height) जैसे कुछ एक्सरसाइज, स्ट्रेचिंग, अच्छे खानपान या लाइफस्टाइल में बदलाव से आपकी लंबाई को बढ़ने में कुछ हद तक मदद मिल सकती है।

हाइट बढ़ाने के तरीके में शामिल करें संतुलित आहार (Ways to increase height)

संतुलित और पौष्टिक तत्वों का सेवन हाइट बढ़ाने के तरीके में सबसे कारगर उपायों में से एक है। यह आपकी हाइट को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हमारे शरीर के विकास और हाइट को बढ़ाने के लिए हमारा शरीर सही से विटामिन, मिनरल, न्यूट्रिएंट्स आदि को एब्जॉर्ब कर लेता है। कैल्शियम, विटामिन-डी, फॉस्फोरस, आयोडीन और मैग्नीनशियम आदि शरीर सही विकास के लिए जरूरी है। वसा युक्त आहार का सेवन करने से बचना चाहिए, क्योंकि इन्हें पचने में समस्या होती है। अपने आहार में इन चीजों को अवश्य शामिल करें, जैसे दूध और दूध से बने पदार्थ, गाजर, हरी सब्जियां, फल, मेवे आदि। हाइट बढ़ाने के तरीके में सबसे आसान और घरेलू उपाय है ठीक से डायट लेना। ठीक से डायट लेना न केवल हाइट बढ़ाने के तरीके में सबसे आसान है बल्कि यह आपके शरीर के पोषण के लिए जरूरी है।

और पढ़ें : बच्चे की हाइट बढ़ाने के लिए आसान उपाय

हाइट बढ़ाने के तरीके (Ways to increase height) : आहार से जुड़े खास टिप्स

  • हेल्दी हेल्थ, वेट एवं हाइट के लिए मेटाबॉलिज्म सिस्टम ठीक रखना सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। अगर  बॉडी का मेटाबॉलिज्म ठीक नहीं होगा, तो जिस आहार का आप सेवन करते हैं, उसका शरीर पर सकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा। नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन (NCBI) के अनुसार मेटाबॉलिज्म सिस्टम बेहतर बनाये रखने के लिए एक साथ ज्यादा खाना न खा कर कम-कम मात्रा में थोड़ी-थोड़ी देर में खाने की आदत डालें। ऐसा करने से मेटाबॉलिज्म ठीक होगा और डायजेशन भी बेहतर होगा। ऐसा करने से शरीर में चर्बी जमा नहीं होगी और हाइट बढ़ने की भी संभावना बनी रहेगी।
  • हाइट बढ़ाने के तरीके में शामिल है जिंक। हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार जिंक युक्त खाद्य पदार्थों जैसे चॉकलेट, ऑइस्टर फिश, मूंगफली एवं अंडों का सेवन किया जा सकता है। वहीं हरी सब्जियों और डेयरी प्रोडक्ट्स भी डेली डायट में शामिल करना चाहिए।
  • स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार विटामिन-डी और प्रोटीन हॉर्मोन के विकास में अहम भूमिका होती है। विटामिन-डी और प्रोटीन की सही मात्रा में सेवन से हड्डियों का विकास होता है, तो वहीं दांतों से जुड़ी परेशानी भी नहीं होती हैं। शरीर में विटामिन-डी एवं प्रोटीन लेवल को मेंटेन रखने के लिए अंडा और फैट फ्री मीट का सेवन किया जा सकता है। लेकिन अगर आप शाकाहारी हैं, तो आप पनीर, फलियां एवं सोयाबीन का सेवन कर सकते हैं।

शारीरिक विकास बेहतर हो इसलिए मैग्नीशियम, फास्फोरस, विटामिन्स एवं कार्बोहाइड्रे का सेवन अनिवार्य रूप से करने के साथ-साथ सप्लीमेंट्स का भी सेवन अवश्य करें। लेकिन सप्लीमेंट्स के सेवन से पहले हेल्थ एक्सपर्ट से जरूर सलाह लें। क्योंकि सप्लीमेंट्स शरीर में पौष्टिक तत्वों की कमी को पूरा करने में मददगार है।

और पढ़ें : पालक से शिमला मिर्च तक 8 हरी सब्जियों के फायदों के साथ जानें किन-किन बीमारियों से बचाती हैं ये

[mc4wp_form id=”183492″]

हाइट बढ़ाने के तरीके (Ways to increase height) : सूर्य की रोशनी

हाइट बढ़ाने के तरीके में सूर्य की रोशनी शामिल है। सूर्य की रोशनी विटामिन-डी का सबसे अच्छा स्रोत है। यही नहीं, विटामिन-डी आपकी हाइट को बढ़ाने में फायदेमंद हो सकता है, क्योंकि यह हड्डियों के बढ़ने में अच्छा प्रभाव डालता है। सूर्य की रोशनी में कुछ देर बैठने से आपको विटामिन-डी की पर्याप्त मात्रा मिल जाती है। खासतौर पर सुबह और शाम में सूर्य की रोशनी बेहद प्रभावी होती है, क्योंकि इस समय सूर्य की हानिकारक किरणें हमारे स्वास्थ्य के लिए कम हानिकारक होती हैं। हाइट बढ़ाने के तरीके में सूर्य की रोशनी सबसे नैचुरेल तरीका है। इसके लिए आपको अपनी जेब ढ़ीली करने की भी जरूरत नहीं पड़ती और आपकी हाइट भी बढ़ जाती है। इसलिए नियमपूर्वक रोजाना मॉर्निंग सनलाइट में बैठने की आदत डालें। 

और पढ़ें : अगर आप भी कम हाइट से हैं परेशान तो अपर बॉडी को टोन करके बढ़ सकती है लंबाई

हाइट बढ़ाने के तरीके : व्यायाम

अच्छी हाइट पाने के लिए व्यायाम भी बहुत जरूरी है। हाइट बढ़ाने के तरीके में आप एक्सरसाइज को भी अपने रूटिन में जोड़ें। अपने शरीर को स्ट्रेच करें। ऐसा करने से आपकी हड्डियों के जोड़ खुलेंगे और आपकी हाइट को बढ़ने में मदद मिलेगी। हालांकि 25 की उम्र के बाद हड्डियों का बढ़ना थोड़ा मुश्किल होता है, लेकिन कुछ व्यायाम करने से आपकी हाइट एक अच्छा पॉश्चर होने की वजह से ऊंची दिख सकती है। दरअसल व्यायाम न केवल हाइट बढ़ाने के तरीके में एक आसान उपाय है ब्लकि यह आपको फिट भी रहने में आपका साथ निभाता है।

हाइट बढ़ाने के तरीके में शामिल होने वाले खास वर्कआउट

  • रस्सी कूदना: रस्सी कूदने से लंबाई तेजी से बढ़ती है। दरअसल रस्सी कूदने की वजह से ब्लड सर्कुलेशन तेज होने लगता है और इसका दवाब हड्डियों पर पड़ता है, जिससे हड्डियों का विकास होता है और लंबाई भी बढ़ती है। इसलिए हाइट बढ़ाने के लिए रोजाना बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी रस्सी कूदना चाहिए।
  • वर्टिकल स्ट्रेच: अगर आप किसी कारण या वक्त की कमी की वजह से जिम नहीं जा पाते हैं, तो आपको वर्टिकल स्ट्रेच वर्कआउट करने की आदत डालनी चाहिए। वर्टिकल स्ट्रेच का उंगलियों और पूरी बॉडी पर असर होता है।
  • स्विमिंग: स्विमिंग शरीर को फिट बनाये रखने के साथ-साथ हाइट बढ़ाने के तरीकों में भी शामिल है। स्विमिंग करने से बॉडी स्ट्रेच होती है, जिससे हाइट बढ़ सकती है।

फिजिकल एक्सरसाइज न करना बीमारियों को दस्तक दे सकता है। इसलिए कार्डिओ एक्सरसाइज या या जंपिंग, रस्सी कूदना,  बास्केटबॉल इस तरह की गतिविधि करने की आदत डालें। इनसभी गतिविधियों से हाइट बढ़ाया जा सकता है। 

योग

हाइट बढ़ाने के तरीके में मुख्य है योग। योग आपकी हाइट को बढ़ाने और आपके पॉश्चर को सही बनाने में मददगार है। यही नहीं, योग से आप न केवल अपनी हाइट बढ़ा सकते हैं, बल्कि अपने शरीर को स्वस्थ बनाए रखने में भी आपको सहायता मिलेगी। योग के कुछ आसन इसमें आपकी मदद कर सकते हैं। लंबाई बढ़ाने के लिए निम्नलिखित योग को नियमित करने से लाभ मिलता है। जैसे: 

योग आजकल सेलिब्रटी से लेकर हर किसी की पहली पसंद है, और इस पसंद को आपभी अपनाएं और अपनी हाइट बढ़ाएं। 

और पढ़ें : इस तरह के स्पोर्ट्स से आप रह सकते हैं फिट, जानें इन स्पोर्ट्स के बारे में

पर्याप्त नींद

नींद न केवल स्वास्थ्य, बल्कि हाइट को बढ़ने में भी मदद कर सकती है। हाइट बढ़ाने वाले हॉर्मोन हमारी हड्डियों को सोते हुए बढ़ाते हैं। यही नहीं, सही से विकास होने के लिए आपकी सोने की स्थिति का सही होना भी आवश्यक है। इसलिए, पर्याप्त नींद लें और सुनिश्चित करें कि आपको रोज अच्छी नींद आए। आप कम से कम आठ घंटे अवश्य सोएं। हाइट बढ़ाने के तरीके में ठीक से नींद लेना भी महत्तवपूर्ण है। अच्छी नींद अच्छे स्वास्थ और अच्छे जीवन की निशानी है। लंबाई बढ़ाने के तरीके में ठीक से सोना हमेशा आपको आगे लेकर जाता है।

अच्छी नींद के लिए खास टिप्स 

इन ऊपर बताई गई स्लीपिंग टिप्स को अपनाएं और रोजाना सात से आठ घंटे की नींद अवश्य लें। ऐसा करने से शरीर स्वस्थ्य होने के साथ-साथ हाइट भी बढ़ेगा।

नहाने के बाद स्ट्रेचिंग

हाइट बढ़ाने के तरीके आजमाना चाहते हैं, तो स्नान करने के बाद अगर आप स्ट्रेचिंग करें। इससे आपको ज्यादा लाभ हो सकता है। इस समय हमारी मांसपेशियां गर्म होती हैं। इसलिए, अगर इस समय आप स्ट्रेचिंग करते हैं, तो आपकी लंबाई बढ़ सकती है। अपने हाथ को ऊपर कर के स्ट्रेच करें, पैर की उंगलियों को, हिप्स, कंधे आदि को भी स्ट्रेच करें। पूरे शरीर को बारी-बारी से स्ट्रेच करें। आपको फायदा होगा।

इसके अलावा, हाइट बढ़ाने के तरीके के लिए आप घरेलू नुस्खों का प्रयोग भी कर सकते हैं। बाजार में तरह तरह की दवाइयों की भरमार है, जो यह दावा करती हैं कि उनसे हाइट बढ़ती है। लेकिन, आपकी इन दवाइयों के सेवन से बचना चाहिए। इन हाइट बढ़ाने के तरीके का प्रयोग करने के साथ-साथ धैर्य रखें, क्योंकि 25 कि उम्र के बाद एकदम से  हाइट नहीं बढ़ती लेकिन, कुछ ही समय के बाद आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे।

और पढ़ें : दिमाग को शांत करने के लिए ट्राई करें विपरीत करनी आसन, और जानें इसके अनगिनत फायदें

हाइट कम होने से रोकने के तरीके

हालांकि, वयस्क लोगों की हाइट नहीं बढ़ सकती लेकिन, वो उम्र के साथ कम होने वाली अपनी ऊंचाई को रोक सकते हैं। ऐसा कहा जाता है कि जैसे व्यक्ति 40 के आसपास पहुंचता है, उसकी हाइट के कुछ इंच ऑस्टियोपोरोसिस, रीढ़ की हड्डी के सिकुड़ने और अन्य कारणों से कम हो जाते हैं। यानी उम्र के बढ़ने पर आपकी हाइट कम हो सकती है। उम्र के कारण होने वाली इस सिकुड़न को रोकने के लिए आप इन तरीको को अपना सकते हैं।

  • अपने आहार में पोषक तत्वों की मात्रा सही रखें, इसमें भरपूर कैल्शियम को शामिल करें।
  • मांसपेशियों के नुकसान से बचने के लिए नियमित रूप से वजन बढ़ाने वाले व्यायाम करें।
  • शरीर में पानी की कमी न होने दें।
  • स्मोकिंग से बचें।
  • पर्याप्त पानी पिएं।

मुख्य सवाल यह है कि क्या इस उम्र के बाद हाइट बढ़ सकती है? तो सच यह है कि इस उम्र के बाद हाइट नहीं बढ़ सकती। लेकिन, हाइट बढ़ाने के तरीके हैं, जिनकी मदद से आप अपने शरीर के पॉश्चर को सुधार सकते हैं, ताकि आप लंबे लगें। वैसे इन ऊपर बताये बातों को ध्यान में रखकर लंबाई बढ़ाई जा सकती है। लेकिन किसी भी व्यक्ति की हाइट उनके जीन्स पर भी निर्भर करती है। अगर परिवार (ब्लड रिलेशन) में लोगों की हाइट छोटी है, तो ऐसी स्थिति में लंबाई बढ़ने की संभावना कम होती है। एक रिसर्च के अनुसार अनुवांशिक कारणों की वजह से 60 से 70 प्रतिशत लोगों की लंबाई नहीं बढ़ पाती है। वैसे अगर आपकी फैमिली में जेनेटिकल कारणों की वजह से लंबाई नहीं बढ़ पा रही है, तो निराश न हों और अपनी ओर से प्रयास करें और डॉक्टर से सलाह लें।

अगर आप लंबाई बढ़ाने के तरीके से जुड़े किसी तरह के कोई सवाल का जवाब जानना चाहते हैं, तो विशेषज्ञों से समझना बेहतर होगा।

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Growth hormone significantly increases the adult height of children with idiopathic short stature: comparison of subgroups and benefit. https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC4114101/. Accessed On 15 September, 2020.

Growth chart. https://medlineplus.gov/ency/article/001910.htm. Accessed On 15 September, 2020.

My How You’ve Grown!. https://www.nasa.gov/audience/forstudents/5-8/features/F_How_Youve_Grown_5-8.html. Accessed On 15 September, 2020.

10 Tips: Choose the Foods You Need to Grow. https://www.choosemyplate.gov/ten-tips-choose-the-foods-you-need-to-grow. Accessed On 15 September, 2020.

Growth hormone. https://www.betterhealth.vic.gov.au/health/conditionsandtreatments/growth-hormone. Accessed On 15 September, 2020.

Energy metabolism, fuel selection and body weight regulation/https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC2897177/Accessed on 08/10/2020

Current Version

12/12/2023

Anu sharma द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. हेमाक्षी जत्तानी

Updated by: Alwyn


संबंधित पोस्ट

क्यों कुछ लोगों की हाइट छोटी होती है?

हाइट बढ़ाने के व्यायाम से जुड़ी पूरी जानकारी है यहां


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. हेमाक्षी जत्तानी

डेंटिस्ट्री · Consultant Orthodontist


Anu sharma द्वारा लिखित · अपडेटेड 12/12/2023

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement