पॉलीडेक्टिली (छह उंगली) डिसऑर्डर के कारण
Polydactyly (pol-ee-DAK-tuh-lee) पॉलीडेक्टिली सामान्य तौर पर सबसे छोटी उंगली (pre axial) या अंगूठे (post axial) की तरफ हो सकता है। यह स्थिति बच्चे के जन्म के पहले ही हो जाती है। बच्चे के हाथ या पैर एक तरह के दस्ताने की तरह बनते हैं, जिसके बाद उंगलियां आकार लेना शुरू करती हैं। इसी दौरान हाथ में अतिरिक्त उंगली बन जाती है। बॉस्टन चिल्ड्रन हॉस्पिटल के मुताबिक यह प्रक्रिया भ्रूण के विकास के दौरान शुरू हो जाती है। सामान्यत: इस प्रॉसेस के दौरान पांच अंगुलियां निकलती हैं लेकिन अगर इस प्रॉसेस में किसी तरह की बाधा या बदलाव आता है तो छठी उंगली भी बन जाती है।
कई मामलों में पॉलीडेक्टिली (छह उंगली) होने के पीछे किसी तरह की वजह नहीं होती। लेकिन कई मामलों में जेनेटिक गड़बड़ी या अनुवांशिक समस्या की वजह से ऐसा हो जाता है। निम्नलिखित डिसऑर्डर/सिंड्रोम पॉलीडेक्टिली (छह उंगली) का कारण बन सकते हैं।
- एसफिजिएटिंग थोरैसिक डिस्ट्रोफी
- कारपेंटर सिंड्रोम
- एलिस-वैन क्रेवेल्ड सिंड्रोम (कॉन्ड्रोएक्टोडर्मल डिस्प्लेसिया)
- लॉरेंस-मून-बिडल सिंड्रोम
- रुबिनस्टीन-टिब्बी सिंड्रोम
- स्मिथ-लेमली-ओपिट्ज सिंड्रोम
- ट्राइसॉमी
यह भी पढ़ें : Generalized Anxiety Disorder: क्या है जेनरलाइज्ड एंग्जायटी डिसॉर्डर ? जानें इसके कारण, लक्षण और उपाय.
पॉलीडेक्टिली (छह उंगली) का उपचार क्या है?
वैसे तो 6 उंगली होने से कोई परेशानी नहीं होती है लेकिन, फिर भी अगर आपको छह उंगली नहीं चाहिए तो सर्जरी की मदद से आप इस हटवा भी सकते हैं। उसके लिए कुछ बातों का खास ख्याल रखना होता है। जैसे- एक्स्ट्रा उंगली को सर्जरी से हटवाने के बाद इस बात का ध्यान रखें कि समय पर ड्रेसिंग के लिए जाएं और जरूरी दवाइयां लें। सर्जरी वाले हिस्से की जांच करवाते रहें ताकि किसी इंफेक्शन का कोई खतरा हो तो पता चल जाए।
पॉलीडेक्टिली (छह उंगली) कितने लोगों को होती है?
एनसीबीआई में प्रकाशित एक रिसर्च के मुताबिक पॉलीडेक्टिली (छह उंगली) हर हजार में से 1 बच्चे में जन्म के दौरान हो सकती है। रिसर्च में दावा किया गया कि इस विषय पर अब भी काफी कुछ अध्ययन किया जाना चाहिए लेकिन ऐसा जेनेटिक्स में बदलाव और अन्य कारणों से संभव नहीं हो पाता है।
पॉलीडेक्टिली (छह उंगली) से जुड़े रोचक तथ्य
- लड़कियों के मुकाबले लड़कों में पॉलीडेक्टिली (छह उंगली) ज्यादा देखी जाती है।
- पॉलीडेक्टिली (छह उंगली) सबसे ज्यादा दायीं हथेली और बाएं पैर के पंजे को प्रभावती करती है।
- अफ्रीकन-अमेरिकन लोगों में पॉलीडेक्टिली (छह उंगली) आम है। यहां हर 150 में से 1 बच्चे को पॉलीडेक्टिली (छह उंगली) प्रभावती करती है।
यह भी पढ़ें : HFMD: हाथ, पैर और मुंह की बीमारियां