कैंसर की रिस्क को देखते हुए अमेरिका में जेनेरिक जेंटैक दवाई ( Zantac) की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। जेंटैक , रेनिटिडीन के ब्रांड की दवा है। अमेरिका में जेंटैक को पेट के छाले और जलन को कम करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि, जेनेरिक जेंटैक के निर्माता नोवार्टिस ने बुधवार को कहा कि इंवेस्टिगेशन के बाद हमें पता चला कि जेनेरिक जेंटैक दवाओं में कार्सिनोजेन है। ये कैंसर के रिस्क को बढ़ाने का काम करता है।